Posts

बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच

Image
 बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच  देवास। गत दिनों बीएनपी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसको लेकर थाना प्रभारी, उपनिरिक्षक, व डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रभाव से निलंबित किया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बीएनपी थाना प्रभारी भोलेनाथ सिंह को लाइन अटेच के आदेश दिए है। जारी आदेश के अनुसार थाना प्रभारी ने गुमशुदगी के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन नहीं किया था, जबकि उनका दायित्व था की इसका पालन किया जाए। गुमशुदगी जैसे संवेदनशील प्रकरण में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच किया गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सिया से लापता हुई महिला व तीन बच्चों की गुमशुदगी में लापरवाही बरतने पर इन्हें लाइन अटेच किया गया है। इसी तरह लापरवाही उपनिरिक्षक अरूण पिपल्दे द्वारा भी की गई जिस पर उन्हें प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच के आदेश दिए गए हैं।  वहीं एक अन्य मामले में डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक सत्येन्द्र दिक्षित के द्वारा मिटिंग की गलत जानकार

सोनकच्छ में स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बद से बद्तर, मोबाइल की टार्च में की गई महिला की प्रसूति ... शर्म करो प्रशासन !

Image
 भारत सागर न्यूज़ , सोनकच्छ।   एक ओर जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय का कायाकल्प प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों की हालत बद से बद्तर होती जा रही है। मामला देवास जिले की सोनकच्छ तहसील का है। सोनकच्छ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बहुत खराब है। यहां पर आसपास के क्षेत्र से प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है। प्रशासन को शर्मनाक अनुभव हो कुछ ऐसा एक मामला सामने आया है जहां विद्युत प्रदाय बंद होने के बाद मोबाइल की टार्च की रोशनी में महिला की प्रसूति करना पड़ रही है। जबकि स्वास्थ्य केन्द्र पर जनरेटर भी है लेकिन अस्पताल की तरह वह भी खराब पड़ा है। इस मामले को लेकर प्रसूता के पति ने इस बात की शिकायत एसडीएम को की है।           परिजनो ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर विद्युत प्रदाय बंद होने के बाद अंधेरा हो गया और जनरेटर भी बंद पड़ा था। शिकायतकर्ता जोगेन्द्र निवासी ग्राम कुमारिया बनवीर ने बताया कि 18 जुलाई की रात्रि 10 बजे मैं अपने परिजनों के साथ अपने भाई की पत्नि को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनकच्छ में प्रसुति हेतु लेकर आया थ

नगर निगम के इंजिनियर को किसने कहा भ्रष्ट ? मामला घटिया रोड निर्माण का ?

Image
नगर निगम के इंजिनियर को किसने कहा भ्रष्ट ? मामला घटिया रोड निर्माण का ?    भारत सागर न्यूज, देवास। देवास में दो ब्रिजों के निर्माण पर कई लोगों की आपत्तियों ने पहले ही माहौल बना रखा है वहीं दूसरी ओर देवास के वार्ड में होने वाले निर्माण कार्यों पर भी अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है।  दरअसल मामला देवास नगर निगम के एक वार्ड की कॉलोनी अमृत नगर का हैं। यहां पर किये जा रहे सीमेंट कांक्रीट के मार्ग निर्माण को लेकर तब हल्ला मच गया जब कांग्रेस के नेता पवन चौधरी ने रोड निर्माण को लेकर मौके पर आपत्ति जताई। पवन चौधरी ने निगम इंजिनियर पर गंभीर आरोप भी लगाये। देखिए क्या कहा पवन चौधरी ने ।  चौधरी के आरोपों को यदि सही माना जाए तो क्या सच में नगर निगम के इंजिनियर भ्रष्ट हो चुके हैं क्योंकि उक्त स्थान पर न तो कोई निगम का व्यक्ति मौके पर मौजूउ रहा और न ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य सही करवाने वाला जिम्मेदार। देखने में तो ऐसा लग रहा था मानो ठेकेदार अपने अप्रशिक्षित मजदूरों से रोड निर्माण करवा रहा हो। यहा न तो कोई लेवल का औजार देखा जा रहा था और न ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किये जाने वाले मटेरियल का अनुप

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’मामू का जाना तय’ ! ट्वीट कर बताए एमपी में सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम ...

Image
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’मामू का जाना तय’ दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताए एमपी में सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस नेता ने रविवार से छेड़ी है एमपी में सीएम बदलने की चर्चा दिग्विजय सिंह ने दोनों चौंकाने वाले नाम लाए हैं सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों एमपी में सीएम बदलने की चर्चा छेड़ दी है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि एमपी में सीएम बदले जा सकते हैं। लोगों से संभावित नामों के बारे में पूछा था। साथ ही कहा था कि अगर आप लोगों नहीं बताएंगे तो मैं कल (सोमवार को) बता दूंगा। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में आज दो नामों का जिक्र किया है, दोनों चौंकाने वाले हैं। दिग्विजय सिंह सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि अब एमपी बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं। मोदी जी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और संघ के उम्मीदवार बीडी शर्मा। बाकी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है। उसके बात उन्होंने लिखा है कि मामू का जाना तय। दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम बद

Video News : ग्रामीण विकास विभाग के 17 संगठनों ने ठोकी ताल, 22 से करेंगे कलम कार्यालय कामबंद हड़ताल, दी चेतावनी

Image
देवास। मप्र के 52 जिलों और 313 ब्लॉक जनपदों में पदस्थ ग्रामीण विकास विभाग के अमले ने आंदोलन की राह पकडक़र अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन का आगाज करने का अल्टीमेटम दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मप्र पंचायत सचिव संगठन जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक, मनरेगा कर्मी, प्रधानमंत्री आवास कर्मी, संविदा कर्मी, जनपद जिला पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर अपनी लंबित मांगों के निराकरण को लेकर दिनांक 22 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन करने की सूचना जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश दीक्षित को आंदोलन की रूपरेखा का ज्ञापन व सूचना देकर आंदोलन का आगाज किया है। इस अवसर पर मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी ने कहा कि हमारी न्यायौचित मांगों को लेकर सरकार एवं उसका अमला गंभीर नही है और हम लगातार गुहार लगा रहे है और सरकार अनदेखी का शिकार ग्रामीण विकास विभाग के इस अमले को बना रही है। सरकार की इस नीति से परेशान होकर संयुक्त मोर्चा के बैनर पर आंदोलन का आगाज किया है। यह आंदोलन अगस्त क्रांति की तरह

डॉक्टरों का कोरोना योद्धाओं के रूप में किया गया सम्मान,जरूरतमंद महिलाओं को भेंट स्वरूप दी गई सिलाई मशीन......

Image
 संस्था मां शारदा इंदौर के द्वारा किया गया नगर के डॉक्टरों का कोरोना योद्धाओं के रूप में  सम्मान ..... 5 जरूरतमंद महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन भेंट स्वरूप...... पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन भौरासा-   कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट प्रमोद कुमार द्विवेदी द्वारा निराश्रित महिलाओं को सिलाई मशीन दी जा रही है जिससे वे अपने परिवार के पालन पोषण कर सके ! इसी तारतम्य में नगर भोरासा में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में नगर के बीचो-बीच औदुंबर धर्मशाला में एक गरिमामई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर की 5 जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई,इसी के तहत 21 मशीने अभी तक दी जा चुकी है वही कोरोना काल में नगर में अपनी विशिष्ट सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का सम्मान भी किया गया ! वहीं देश की सीमा पर भारत की रक्षा करने वाले भोरासा नगर के फौजियों के पिता एवं कुलाला के शहीद संदीप यादव के पिता का सम्मान भी किया गया एवं भोरासा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान भी

भगवान देवनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, निकला भव्य जुलूस

Image
देवास। टोंकखुर्द के ग्राम रायपुर में देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में विधि विधान से मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा में आचार्य शीतल दास पलसावत, विजयसिंह पंडा, जगदीशसिंह पंडा, रायपुर के पंडाजी अंबाराम ने कहा कि देवी-देवता हमारी आस्था का प्रतीक और प्रेरणा के स्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संस्कार और शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा से जागरूकता आती है। कार्यक्रम में सुबह यज्ञ प्रारंभ हुआ। इसके बाद में देवरानारायण भगवान, भूणाजी और साढू माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे गांव के आसपास भव्य जुलूस निकाला साथ ही भगवान देवनारायण की आरती भी की गई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन भी रखा गया जिसमें ग्रामीणों सहित आसपास के धर्मप्रेमी लोगों ने भी हिस्सा लिया।

Crime News - पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार ...

Image
  आरोपियों के पास से 5 लाख रूपए की 7 चोरी की मोटरसाइकिल जब्त  देवास। शहर ही नहीं वरन जिले में भी बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। इसी के चलते पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान भी जारी है। जिसके चलते पिछले ही दिनों कुछ वाहन चोरों को पुलिस ने धरदबोचा था। इसी के चलते जिले के खातेगांव में अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़े जाने पर प्रेस वार्ता लेकर अवगत कराया है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार https://www.bharatsagar.page/2021/07/3.html अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि खातेगांव सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण कन्नौद सूर्यकांत शर्मा द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग एवं हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाशो के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके चलते खातेगांव थाना क्षेत्र में थाना

Dewas से Indore हो रही शराब ब्लैक...? शराब ठेकेदार पर विभाग क्यों नहीं कर पा रहा कार्रवाई ?

Image
चार पहिया वाहन सहित 61.56 बल्क लीटर शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे.....!! (भारत सागर न्यूज)  इंदौर / देवास। शराब परिवहन का धंधा जोरो से जारी है। अब शराब माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे देवास से शराब ले जाकर इन्दौर जैसे महानगरों में शराब का अवैध परिवहन कर धंधा कर रहे हैं। मामला गत दिनों 6 जुलाई का है जिसका एक प्रेस नोट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इस प्रेस नोट की देवास में यह चर्चा है कि देवास में एक जीतू गुप्ता नामक व्यक्ति देवास के किसी ठेकेदार का माल इन्दौर में ब्लैक कर रहा है। लेकिन 6 जुलाई को उक्त व्यक्ति के नाम से पंजीयित वाहन के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लेकिन प्रेस नोट में उल्लेख यह भी है कि उक्त मामले में देवास के ही अन्य लोग मुख्य आरोपी हैं। इसी मामले में पकड़ाई गई गाड़ी के साथ अधिकारियों के फोटों, प्रेस नोट और गाड़ी की ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।  यह था मामला -  कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कारवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नाराय

आगामी त्योहारों को लेकर हाटपीपल्या थाना परीसर मे शांति समिति की हुई बैठक संपन्न !

Image
  आगामी त्यौहार को लेकर हाटपीपल्या थाना परीसर मे शांति समिति की हुई बैठक हाटपीपल्या- आगामी त्यौहार जैसे ईद,सावन सोमवार के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।कोरोना काल का समय चल रहा है उसी के अंतर्गत शासन द्वारा गाईड लाईन के आदेशानुसार नियमों का पालन कर त्यौहार मनाया जाए।    एसडीएम ने कहा जब तक  नये आदेश प्राप्त नही होते हैं तब तक जो शासन के निर्देश है उसी अनुसार धार्मिक स्थल पर 6 व्यक्तियों से ज्यादा की  परमिशन नही है। बैठक मे निर्देश देते हुए प्रशासन की टीम ने कहा सभी लोग शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण ओर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर  ईद का पर्व मनाए।  एसडीएम द्वारा नगर परिषद के सिएमओ मनोज मोर्य को आदेश देते हुए कहा कि नगर में ईद के त्यौहार पर साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए।मिटींग के दौरान एसडीएम सोभाराम सोलंकी.एसडीओपी राकेशः व्यास तेहसीलदार सत्यैंद्र बैरवा, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी एवं नगर के पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक मोजुद रहे।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पहुंचे आष्टा के किलेरामा,कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी सामुहिक श्रद्धांजलि !

Image
जनसंख्या नियंत्रण बिल बेरोजगारी,महंगाई से ध्यान भटकाने के अलावा कुछ नहीं - दिग्विजयसिंह  आष्टा: शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह आष्टा के किलेरामा में ,आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष रहे कैलाश परमार के निज निवास पर सपरिवार पहुंचे,जहां उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को सामुहिक श्रद्धांजलि दी I  जहां मीडिया से रुबरु  हुए,मीडिया ने जब जनसंख्या नियंत्रण बिल के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि  पहले 5,6 बच्चे हुआ करते थे अब  2 बच्चे तक परिवार सीमित हो रहे है मुझे लगता है 2025 तक एक महिला पर 2 बच्चों का एवरेज आ जाएगा और फिर धीरे धीरे अपने आप जनसंख्या नियंत्रित होना शुरू हो जाएगा I  सरकार यह बिल लाकर बेरोजगारी, महंगाई से ध्यान हटा रही है मुद्दा तो बेरोजगारी, महंगाई, वैक्सीन की कमी आदि है I  वहीं जब उनसे नेमावर हत्याकांड पर सवाल पूछा तो दिग्विजयसिंह ने कहा कि अभी जो जांच चल रही है हम उससे संतुष्ट नहीं है I  इस मामले मे तीन जिलों से सम्बंध है देवास, हरदा, और खण्डवा I  कईं दिनों तक आरोपी पुलिस के साथ घूमता रहा I  हम सरकार से चाहते हैं कि इस मामले मे सीबीआई या SIT