नगर निगम के इंजिनियर को किसने कहा भ्रष्ट ? मामला घटिया रोड निर्माण का ?



नगर निगम के इंजिनियर को किसने कहा भ्रष्ट ? मामला घटिया रोड निर्माण का ?
  

भारत सागर न्यूज, देवास।
देवास में दो ब्रिजों के निर्माण पर कई लोगों की आपत्तियों ने पहले ही माहौल बना रखा है वहीं दूसरी ओर देवास के वार्ड में होने वाले निर्माण कार्यों पर भी अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है। 

दरअसल मामला देवास नगर निगम के एक वार्ड की कॉलोनी अमृत नगर का हैं। यहां पर किये जा रहे सीमेंट कांक्रीट के मार्ग निर्माण को लेकर तब हल्ला मच गया जब कांग्रेस के नेता पवन चौधरी ने रोड निर्माण को लेकर मौके पर आपत्ति जताई। पवन चौधरी ने निगम इंजिनियर पर गंभीर आरोप भी लगाये। देखिए क्या कहा पवन चौधरी ने । 

चौधरी के आरोपों को यदि सही माना जाए तो क्या सच में नगर निगम के इंजिनियर भ्रष्ट हो चुके हैं क्योंकि उक्त स्थान पर न तो कोई निगम का व्यक्ति मौके पर मौजूउ रहा और न ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य सही करवाने वाला जिम्मेदार। देखने में तो ऐसा लग रहा था मानो ठेकेदार अपने अप्रशिक्षित मजदूरों से रोड निर्माण करवा रहा हो। यहा न तो कोई लेवल का औजार देखा जा रहा था और न ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किये जाने वाले मटेरियल का अनुपातिक ब्यौरा .... ?  

वहीं इस मामले में क्षेत्र के पूर्व पार्षद रुपेश वर्मा ने भी अपना पक्ष रखा। वर्मा ने कहा कि उक्त रोड निर्माण किसी पुराने निर्माण कार्य की राशि से बचने की स्थिति में किया जा रहा है। वहीं घटिया निर्माण कार्य को लेकर देखिए उन्होने क्या कहा । 

वहीं मौके पर मौजूद ठेकेदार से बात करने पर संतुष्ट जवाब नही मिल पाया । इस पर ठेकेदार ने कोई बचे हुए निर्माण की बात तो नहीं कही लेकिन न समझे जाने वाला डिफेंस जरुर बोल लिया। 

मामले में इंजिनियर जितेन्द्र सिसोदिया से फोन पर बात की लेकिन उन्होने यथाउचित जवाब नही दिया। यहां तक कि मीडिया में अपना वक्तव्य देने के लिए भी टालने लगे। 

वैसे बात यदि भ्रष्टाचार की की जाए तो देवास प्रदेश में अव्वलता की सूची में प्रथम आ सकता है।  देवास में हालत यह हो गये हैं कि निर्माण कार्य पर नजर रखने वाले और उन्हें अनुमति देने के लिए जिम्मेदार इंजिनियरों को ही लोग भ्रष्ट कहने लग गये हैं। यही नहीं इंजिनियरों की जेब में जिम्मेदारों के होने का आरोप तो भ्रष्टाचार के साथ सोने पे सुहागा होगा लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि घटिया निर्माण कार्य देखते हुए भी जिम्मेदार अपने कर्त्तव्यों से दूर भाग रहे हैं। 

देखना होगा कि देवास में आखिर घटिया निर्माण कार्यों पर जिम्मदार कब जागेंगे ..... या फिर चौधरी के कहे अनुसार वे जेब से ही बाहर नही आ पायेंगे... ?


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?