Posts

वर्णागम शिविर का हुआ शुभारंभ.....

Image
  पारंपरिक कलाओं में हमारी संस्कृति महकती है : श्री आनंद देवास। चित्रकला की बहुत पुरानी परंपरा है कलाओं के माध्यम से हम अपनी संस्कृति का साक्षात्कार करते हैं। भारत में अनेक चित्रकला शैलीयां है। जो क्षेत्रीयता के साथ अपनी विनिष्टता लिए हुए है। कलाओं के संवर्धन के लिए आवश्यक सुविधाएं संसाधन होना चाहिए। इसके लिए प्रयत्न करना आवश्यक है। कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा नगर निगम, देवास कला वीथिका तथा अभिरुचि ललित कला संस्था के सहयोग से मीठा तालाब पंचवटी में आयोजित वर्णागम शिविर के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार रमेश आनंद ने विचार व्यक्त किए। अकादमी के निदेशक डॉ संतोष पंड्या ने कहा कि अकादमी पारंपरिक साहित्य एवं कला के अनन्य के लिए प्रतिवर्ष विविध आयोजन करती है। इस वर्ष चुनार शैली में कालिदास के ऋतुसंहार पर केंद्रित चित्रांकन उदयपुर, जयपुर, भीलवाड़ा कोटा के कलाकार करेंगे। शिविर का समापन 3 सितंबर को 4 बजे विक्रम कला भवन में होगा। वरिष्ठ चित्रकार ओमप्रकाश सोनी ने इस अवसर पर कहा कि चुनार शैली अत्यंत प्राचीन है, और कालिदास साहित्य का चित्रण करना हमारे लिए एक श्रेष्ठ अवसर हैं।  इस शिविर में

सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए युवती को युवक ने होटल में बुलाया, धोखे से की थी छेड़छाड़.......

Image
  युवती को हिंदू संगठन ने बचाया, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार क्या पुलिस करेगी होटलों की सघन चेकिंग अभियान ? देवास। एक होटल में युवक व युवती को कुछ लोगों ने पकड़ा, इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को गुस्साए लोगों से जैसे-तैसे बचाकर पुलिस थाने लेकर आई। बताया गया है कि युवक वर्ग विशेष समुदाय का था, जिसके साथ युवती थी। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस विभाग को चाहिए की पूर्व की भांति शहर की समस्त होटलों की जांच पड़ताल की जाए जिससे यह पता चल सके की कौन कहां से आकर होटल में रूका हुआ है।  शहर के एक निजी कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा को सन्नी नाम के युवक ने शनिवार को एबी रोड पर यूटर्न के ऊपर स्थित होटल साईं कृपा में बुलाया और छेड़छाड़ की थी। जानकारी मिलने पर मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे और छात्रा को सन्नी के चुंगल से छुड़ाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सन्नी उर्फ परवेज खान पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले को लेकर छात्रा

भाजपा नेता का विडियो वायरल होने पर पत्रकार के कार्यालय में की तोडफ़ोड़..........

Image
झूठी रिपोर्ट पर पत्रकार संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा  देवास। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी राजनैतिक दबाव पत्रकारों के ऊपर पुलिस के द्वारा बनाया जा रहा है। केन्द्र से लेकर मध्यप्रदेश तक में भाजपा का राज बना हुआ है। ऐसी स्थिति में लगातार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के पत्रकार साथी के साथ हुआ जहां उसके कार्यालय पर भाजपा नेता ने तोडफ़ोड़ की साथ ही उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर पत्रकार संगठनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। गत दिनों एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर एक भाजपा नेता विजेन्द्र राणा ने पत्रकार मोहनीश वर्मा को धमकाया साथ ही उनके कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ कर दी थी। जिसके बाद पत्रकार ने इस मामले की रिपोर्ट औद्योगिक थाने पर की थी। इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने भी पत्रकार के विरूद्ध एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर शनिवार दोपहर में पत्रकार साथी एकजुट होकर पुलिस

मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियो के आवास निर्माण हेतु द्वितीय एवं तृतीय किस्त खातो मे वितरण...!

Image
 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हितग्राही संवाद - देवास-  प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को लाभान्वित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान द्वारा दिनांक 28 अगस्त को खण्डवा शहर मे आयोजित कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरीद्ध हितग्राही संवाद किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रदेश की अन्य नागरीय निकायो के साथ नगर निगम देवास मे भी उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑन लाईन सिंगल क्लिक कर हितग्राहियो के आवास निर्माण हेतु द्वितीय एवं तृतीय किस्त खातो मे वितरण की गई। साथ ही नवीन आवासो का भी भूमिपूजन के साथ हितग्राहियो का गृह प्रवेश भी कराया गया। आयोजित कार्यक्रम मे देवास सांसद श्री महेन्द्रसिह सोलंकी, देवास विधायक गायत्री राजे पवार, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,भाजपा नेता रवि जैन के साथ अन्य भाजपा नेता सहित कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला. नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान उपस्थित रहे। सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी एवं विधायक गायत्री राजे पवार के द्वारा अपने उद्बोधन मे प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुये योजना से लाभान्वित हितग्राहियो को अप

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले में कन्नौद, हाटपीपल्या एवं देवास में महाविद्यालयों के नवीन भवनों का भूमिपूजन किया

मध्यप्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव.... देवास- प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को देवास‍ जिले में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कन्नौद, शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपीपल्या एवं श्री कृष्णाजीराव पंवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के प्रस्तावित नवीन भवनों का भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की मध्यप्रेदश के लिए यह गौरव की बात है कि सत्र 2021-22 से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है। मध्यप्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य है। उच्च्‍ शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति में यह भी प्रावधान है कि कोई भी छात्र किसी कोर्स को बीच में छोड़कर किसी अन्य कोर्स में दाखिला लेना चाहता है तो वह एक निश्चित समय के पश्चात दूसरे  कोर्स  में दाखिला ले सकता है। नवीन शिक्षा नीति में महाविद्यालयों में पढ़ाई के लिए उम्र का बंधन समाप्त क

दुर्गावाहिनी बहनों ने पुलिस स्टॉफ को बांधे रक्षा सूत्र....

Image
विजेंद्र नागर/सोनकच्छ विश्व हिन्दू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति बहनों द्वारा रक्षा बंधन का पर्व पुलिस थाने में जाकर थाना प्रभारी हितेश पाटिल सहित समस्त पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गया।  इस अवसर पर दुर्गावाहिनी जिला सहसंयोजिका श्रीमती बबीता कौशल, नेहा जायसवाल, अर्चना राठौर, मुस्कान राजपूत, पायल जाट, मनीषा अजमेरा, मुस्कान यादव, ऋतु यादव, श्रीमती माधुरी सेन, श्रीमती कृष्णा काबरा, जिला संयोजक नारायण शर्मा, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मंसूरिया मौजूद थे। 

विद्युत मंडल के दिवंगत कर्मचारी की आत्मशांति हेतु अधिकारियो ने करवाया सुन्दरकाण्ड पाठ...

Image
विजेंद्र नागर/सोनकच्छ सांवेर विद्युत मंडल  के कर्मचारी गोकुल परमार की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी जिनकी आत्मशांति हेतु मंगलवार को नगरीय अधिकारी सैयद मंसूर अली ने कार्यालय में सुन्दर काण्ड का पाठ करवाया जिसमें भौंरासा सुपर वाइजर कैलाश चौपड़ा, पीपलरांवा से सुधीर यादव, टोंककला से उदयसिंह कटारा, टोंकखुर्द से नितिन कौरव आदि कर्मचारीगण सुन्दर काण्ड में शामिल हुए।  विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने बताया कि संकट मोचन से प्रार्थना की है दिवंगत कर्मचारी गोकुल की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा विद्युत मंडल में हो रही दुर्घटनाओं और अड़चनों को दूर करें। सुन्दर काण्ड से निगेटिव एनर्जी खत्म होती है और पॉजिटिव एनर्जी मिलती हैं इसलिए यह पाठ होना चाहिए इसलिए हमने यह पाठ करवाया। सुन्दरकांंड मे सभी ने मधुर भजनो का आंनद लिया एवं जमकर नृत्य भी किया। सुन्दरकांड पाठ के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। इस अवसर पर ओमप्रकाश सेंधालकर,सुनील मालवीय, सुमित रैकवार, दिलीप खेलवाल, विजय तिवारी, ईश्वरसिंह, विजेंद्रसिंह एवं विद्युत मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

शासन का आदेश भैया' मस्का लगा गीत पर गृहमंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र....

Image
कोरोना संक्रमण काल में आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन और संगीत प्रेमियों ने लापरवाह जनता को जागरुक करने के लिए 'शासन का आदेश है भैया मास्क लगा' गीत तैयार किया था। इस गीत गीत से प्रेरित होकर आमजन मास्क लगाने के लिए जागरूक भी हुए। इस गीत को तैयार करने के लिए गांधी रोड टीआई धर्मवीर सिंह नागर ने संजय श्रीवास्तव की संगीत प्रेमी टीम को तैयार किया था। जिसके बाद एमजी रोड पुलिस ने  चौराहे चौराहे पर जाकर यह गाना आम जनों को सुनाया और उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इस गाने में मुख्य रूप से यमराज का रोल निभाने वाले गांधी रोड थाने के प्र.आर. जवाहर सिंह जादौन ने अभिनय किया।  15 अगस्त के अवसर पर आम जनों को जागरूक बनाने के लिए संजय श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकी  हौसला अफजाई की। इस गाने को बनाने के लिए डायरेक्टर आनंद श्रीवास्तव, कैमरामैन श्याम चौधरी, सिंगर सुरभि साहू, म्यूजिक डायरेक्टर दीपेश जैन का विशेष योगदान रहा।

सनफार्मा कंपनी के श्रमिकों को प्रशासन ने बलपूर्वक धरना स्थल से हटाया......

Image
  अनशन पर बैठे दो श्रमिकों को टांगा टोली कर भेजा अस्पताल देवास। सनफार्मा कंपनी के श्रमिक गत एक सप्ताह से सयाजी द्वार के सामने धरना स्थल पर अपनी विभिन्न मांगों के चलते धरना दे रहे थे। गुरूवार शाम को जिला प्रशासन व पुलिस ने श्रमिकों को बलपूर्वक हटाया साथ ही दो श्रमिक पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर थे, जिनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा था। जिन्हें यहां से टांगा टोली कर उठाकर जिला चिकित्सालय भेजा था।  गुरूवार शाम को धरना स्थल पर धरना दे रहे सनफार्मा कंपनी के श्रमिकों को प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया। अनशन कर रहे दो श्रमिक नेताओं को टांगा टोली कर अस्पताल ले जाया गया। इस बीच श्रमिकों ने प्रशासन पर कंपनी के दबाव में कार्यवाही करने का आरोप लगाया। धरना स्थल से सभी श्रमिकों को उठाया गया, उसके बादतंबू को तोड़ दिया गया। इस दौरान मौके पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस विभाग का अमला मौजूद था। कंपनी द्वारा दो दर्जन से अधिक श्रमिकों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने से नाराज श्रमिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तंबू उखाडऩे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो भी जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसे हटाया मानो

आधार कार्ड नहीं दिखाने पर अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा ! 2 पर प्रकरण दर्ज !

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया हाटपिपलिया थानांतर्गत एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामला व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड न दिखाने को लेकर बताया जा रहा है। दरअसल ग्राम आमला ताज निवासी जाईद मंसूरी पास के गांवों में मोटर साइकिल से तोस व जीरा बेचने गये थे तभी दो लोगो ने मंसूरी से आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड नही होने के कारण दो अज्ञात लोगों ने मंसूरी की जमकर पिटाई कर डाली। घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी से सामान बेचने वालो मे अलग डर बैठ गया है व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। फिलहाल मामले हाटपीपल्या पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 34 मे प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है। केस की जांच असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश नारायण परमार को सौपी है। जाईद मंसूरी के अनुसार वह उन दोनों लोगों को नाम से नही जानते हैं लेकिन चेहरे से पहचान सकते हैं।      हाटपीपल्या थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाईद खां पिता बशीर खां मंसूरी निवासी ग्राम आमला ताज ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे बताया गया है कि मै ग्राम आमला ताज मे रहता हूँ मै तोस व जीरा बेचने के लिए टप्पा, बारो

समस्याओं व मांगो को लेकर जिला अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगो को लेकर ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को सौपा। जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय में नोटरी अधिवक्ताओं के बैठने के लिए निर्धारित स्थान बनाया जाए।करीबन 25 नोटरी अधिवक्ता कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुले स्थान पर बैठकर नोटरी का कार्य कर रहे है। इनकी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व चेम्बर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।एडीएम व एसडीएम कोर्ट में पैरवी करने आये अधिवक्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था के लिए एक बैठक हाल का निर्माण किया जाए। कार्यरत अधिवक्ताओं के लिए 50 चेम्बर का निर्माण कर उन्हें सुविधा प्रदान की जाए।नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन में जिला अभिभाषक संघ के लिए एक बैठक हाल का निर्माण कर संघ को उपलब्ध कराया जाए जिससे अभिभाषक साथी अपना विधिक सेवा का कार्य सुचारू रूप से कर सके एवं पक्षकारों से विस्तृत चर्चा कर सके। कलेक्टर कार्यालय परिसर मे अनाधिकृत रूप से प्रशासनिक कार्य के दस्तावेज बनाने के नाम पर तथा न्यायालयीन कार्य करवाने के नाम पर दलाल अनाधिकृत रूप से टेबल