देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगो को लेकर ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को सौपा। जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय में नोटरी अधिवक्ताओं के बैठने के लिए निर्धारित स्थान बनाया जाए।करीबन 25 नोटरी अधिवक्ता कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुले स्थान पर बैठकर नोटरी का कार्य कर रहे है। इनकी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व चेम्बर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।एडीएम व एसडीएम कोर्ट में पैरवी करने आये अधिवक्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था के लिए एक बैठक हाल का निर्माण किया जाए। कार्यरत अधिवक्ताओं के लिए 50 चेम्बर का निर्माण कर उन्हें सुविधा प्रदान की जाए।नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन में जिला अभिभाषक संघ के लिए एक बैठक हाल का निर्माण कर संघ को उपलब्ध कराया जाए जिससे अभिभाषक साथी अपना विधिक सेवा का कार्य सुचारू रूप से कर सके एवं पक्षकारों से विस्तृत चर्चा कर सके। कलेक्टर कार्यालय परिसर मे अनाधिकृत रूप से प्रशासनिक कार्य के दस्तावेज बनाने के नाम पर तथा न्यायालयीन कार्य करवाने के नाम पर दलाल अनाधिकृत रूप से टेबल कुर्सी लगाकर बैठे हुए है,जिससे कि परिसर में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं एवं नोटरी कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को परेशानी होती है।इन्हें चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की जाए। ज्ञापन का वाचन जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने किया।ज्ञापन के दौरान नोटरी अधिवक्ता अभिभाषक अर्जुन सिंह राठौर, साधना काले, पीसी हरोड़े ,ज्ञान कौर छाबड़ा, दिनेश नेरनिया, फरजाना खान, भगवान सिंह राजपूत ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू), चेतन राठौड़, सत्यनारायण सोनी, मांगीलाल पटेल, इरफान कुरैशी, आकाश अवस्थी, दिलीप अग्रवाल, सत्यनारायण वर्मा, मेहरबान सिंह सहित अधिवक्ता साथी मौजूद थे।
Advt.विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.जितेंद्र सिंह राणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
Advt.लोकप्रिय विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की बधाई.सज्जनसिंह जी वर्मा मित्र मंडल देवास
Advt.लोकप्रिय विधायक माननीय श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.कृष्णा ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष
Advt.रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक-हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं.... सौजन्य से. मनीष चौधरी फैन्स क्लब
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी
कुरावर श्यामपुर दोराहा थाना क्षेत्र के बीच की दर्दनाक घटना दरिंदों ने युवक को 28 किलोमीटर हाईवे पर घसीटा ढाबा चलाने वालों ने पुलिस को बताया सोनकच्छ टोल नाके पर पुलिस ने दरिंदों को पकड़ा राजस्थान शादी में गया हुआ था मृतक संदीप नकवाल भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव नकवान और ड्राइवर राजू को गिरफ्तार किया। विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल निवासी मृतक संदीप नकवाल के परिजन हीरालाल रनवे के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार के दरमियान संदीप अपने राजस्थान राज्य के अजमेर के पास स्थित नसीराबाद रिश्तेदारों के यहां शादी में ट्रेन के माध्यम से गया हुआ था। जबकि इसी शादी में गोविंदपुरा पिपलानी भोपाल निवासी संजीव नकवान और राजू कार से गया हुआ था। शनिवार को भोपाल वापसी में संजीव के साथ कार में मृतक संदीप भी बैठ गया था। इसे भी पढे - कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन नरसिंहगढ़ कुरावर के मध्य किसी ढाबे पर इन लोगों के द्वारा शराब पी गई खाना खाया गया किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया इसके बाद कुरावर श्यामपुर और दौराहा थान...
भारत सागर न्यूज\देवास। बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में हुई एक जघन्य और सनसनीखेज हत्या के मामले में न्याय की जीत हुई है। करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2023 में 15 वर्षीय किशोर हरिओम की हत्या के मामले में अदालत ने उसके पिता मोहनलाल चौहान को दोषी करार देते हुए आजीवन कठोर कारावास और 2 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह मामला तब सामने आया था जब हरिओम का शव ग्राम में स्थित एक बोरवेल से बरामद किया गया था। शव की हालत देख कर ही यह स्पष्ट हो गया था, कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक हरिओम ने अपने पिता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी बात से परेशान होकर आरोपी पिता ने अपने ही बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला कि मोहनलाल ने पहले बेटे का गला रस्सी से घोंटा, फिर दराते से उसके दोनों हाथ काट डाले और शव को बोरवेल में फेंक दिया, ताकि सबूत छिपाया जा सके। यह भी पढ़े : https://www.bharatsagar.page/2022/12/first-cut-off-both-hands-then-hanged.html मामले की गंभीरता को देख...
- महाआरती कर गरबों की दी प्रस्तुति, भंडारे में विद्यार्थियों ने फरियाली प्रसाद ग्रहण किया भारत सागर न्यूज/देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में तोरण, रंगोली से आकर्षक साज-सज्जा की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महिला बाल विकास विभाग दक्षिण परियोजना अधिकारी समीक्षा जैन, विशिष्ट अतिथि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य डा. सोनल भाटी, वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, स्वास्थ विभाग जिला कार्यक्रम प्रबंधक कामाक्षी दुबे, स्वास्थ विभाग सहायक कार्यक्रम प्रबंधक स्वीटी यादव, महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक कविता ठाकुर ने मातारानी की मूर्ति एवं अखंड ज्योत का विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन किया। पं. मयंक द्विवेदी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी शक्ति स्वरूपा कन्याओं का विधिविधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम में अतिथिजनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी शक्ति स्वरूपा छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर मं...
Comments
Post a Comment