Posts

वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर, अधिकारियों व कर्मचारीयो का किया गया सम्मान...!

Image
 वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर..... शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट सोमवार शाम को शासकीय हाई स्कूल मुंदी में एसडीएम सोलंकी बीएमओ डॉ इगले सीएमओ संजय गीते के द्वारा कोरोना के टीकाकरण में कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीयो को फूल-माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एसडीएम सोलंकी एवं सीएमओ संजय गीते ने बताया कि पुनासा ब्लाक ने कोरोना वायरस टीकाकरण में इतिहास बनाया है। समूचे ब्लाक में 158101 के कोविड टीके का लक्ष्य रखा गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूंदी, नगर परिषद मूंदी व शिक्षा विभाग के द्वारा रात-दिन मेहनत कर 158670 आबादी को टिके लगाकर जिले में ब्लाक बन गया है। जहां के शत प्रतिशत नागरिकों को कोरोना के प्रथम डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएमओ संजय गीते ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आज 20 सितम्बर को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने ब्लाक के संपूर्ण नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों और टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी शासकीय सेवकों को इसका श्रेय देते हुए बध

भक्तों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया गणपति विसर्जन, निकाली शोभायात्रा...

Image
अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी   मुख्यालय भिलाई में विगत 10 सितंबर से घर-घर एवं बस स्टैंड समिति के द्वारा विघ्न हर्ता सुख कर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की गई थी जो कि आज दिनांक 20 सितंबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति जी का जलविहार किया गया श्री गणपति जी की शोभायात्रा- श्री गणपति जी के भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास ढोल-धमाको व गाजे बाजे के साथ निकाली गई, इसमें श्री गणेश जी का जलविहार भिलाई के नजदीकी तालाब मैं किया गया, सभी श्रद्धालुओं ने तट पर बड़े ही श्रद्धा भाव से मंगल कामना की और भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चना किया एवं महा आरती कर भगवान श्री गणेश जी की विदाई देते हुए अगले वर्ष जल्दी आने का निमंत्रण दिया गया...  गोरतलब है कि सुबह से ही घरों एवं मंदिरों में विराजमान विघ्नहर्ता की पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन एवं हवन कर भगवान श्री लंबोदर जी की आरती उतारी गई. भगवान श्री एकदंत जी को नाना प्रकार के व्यंजनों एवं उन्हें सबसे प्रिय मोदक का भोग लगाते हुए कन्या भोजन कराया गया तो वहीं सार्वजनिक पंडालों पर कन्या भोजन के बाद भंडारे का कार्यक्रम किया गया

श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव के साथ यज्ञ की पूर्णाहूति.....

Image
  श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव, यज्ञ के साथ महोत्सव की पूर्णाहूति..... देवास। नागदा स्थित अति प्राचीन भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश में विगत 10 दिनों से चल रहे अनुष्ठान, गणेशोत्सव की पूर्णाहूति श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार, महाभोग एवं हवन,यज्ञ के साथ हुई। मंदिर पुजारी मनीष दुबे ने बताया कि गणेश चतुर्थी से ही भगवान सिद्धिविनायक का प्रतिदिन विशेष अभिषेक, पूजन व श्रृंगार कर सहस्र मोदक से हवन किया गया। साथ ही संगीतमय आरती भजन गायक ललीत बंशीवाल की टीम द्वारा कराई गई।  कोरोना के बाद भी भक्तों की आस्था कम नही हुई है और प्रतिदिन हजारों की संख्या मे दूर-दराज से भक्तजन दर्शन करने नागदा मंदिर पहुंचे। गणेश उत्सव में तुलादान व कामनाएं पूर्ण होने पर विभिन्न प्रसादी का वितरण भक्तों द्वारा किया गया। अनंत चतुर्दशी पर विशेष आयोजन हुआ। श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार पूजन हुई। भक्तों ने श्री सिद्धि विनायक को भी गुलाल लगाया। महोत्सव की पूर्णाहूति हवन, 21 हजार मोदकों का महाभोग व गुलाल महोत्सव के साथ हुई। गुलाल महोत्सव के दौरान भजन गायिका संस्कृति पगारे व

बैंक नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में खिलाड़ीयो को किट वितरण कार्यक्रम आयोजित...

Image
नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में टी शर्ट वितरण कार्यक्रम...  बैंक नोट प्रेस परिसर के बास्केट बॉल ग्राउंड पर आगामी जिला इस्तर पर आयोजित होने वाले खेल महोत्सव की तैयारी हेतु सभी खिलाड़ी को किट वितरण किया गया ओर खिलाडी को पूरी ईमानदारी के साथ खेल खेलने के लिये कोच विजय सांगते के दुवारा बताया गया,  इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति वशिष्ट जी और  नितिन दास जी रहे। अतिथि के आगमन पर रुपाली सांगते, इशिका और प्रिंस सोलंकी , तानुष ने पुष्प भेट कर अथितियों का  स्वागत किया आगमन पर  परम वशिष्ट ने ग्राउंड के बारे में परिचय दिया। परिचय के पश्चयात अतिथि गण द्वारा सभी को किट वितरण किया गया ।ओर खिलाड़ियों को खेल के बारे ने बताया और बताया कि पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी जरूरी है खेल में भी अपना भविष्य बना सकते है अथितियों दुवरा बताया गया कि आप को हमारी कही भी जरूरत हो तो आपके लिए हमेशा खड़े है।आप अपनी तैयारी पूरी ईमानदारी के साथ करे  अंत मे अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को जीवन में खेल की महत्व पर प्रकाश  डाला एवम खेल महोत्सव की शुभकामनाएं  दी। टी शर्ट निर्माता सन्नी ने प्रशिक्षक को किट प्रदान की और ह्यदयात

ग्रामीण डाक सेवक,डाक विभाग के जुगल सिंदल का किया सम्मान...!

Image
ग्रामीण डाक सेवक,डाक विभाग के  जुगल सिंदल  का किया सम्मान...!  ग्रामीण डाक सेवक-डाक विभाग के अभिन्न अंग है, जो देश के कोने कोने में डाक विभाग की विभिन्न सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं...  दिनांक 8/5/ 1996 को जन्मे  जुगल सिंदल ने दिनांक 1/12016 को मध्यप्रदेश परिमंडल के इंदौर मुफशील डाक संभाग के पिपलरावा शाखा डाकघर में शाखा डाकपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण किया उन्होंने संपूर्ण समर्पण से कार्य करते हुए जनसामान्य के साथ सौहार्दपूर्ण संपर्क स्थापित किया, जुगल सिंदल ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय में आईसीयू में खाता खुलवाने एवं व्यवसाय में वृद्धि कर विभाग के प्रति उल्लेखनीय योगदान दिया है, जुगल का जनता के प्रति मधुर व्यवहार, सहयोगी रवैया एवं त्वरित कार्य करने की शैली से जनता के समक्ष विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाई हैं ,अपने उत्कृष्ट कार्य के साथ व ग्रामीण क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करने में प्रेरणा स्रोत बने हैं...  वर्ष  2019 - 20 के लिए  जुगल सिंदल  को दिनांक 17 सितंबर 2021 को भोपाल में आयोजित डाक विभाग के कार्यक्रम में  डॉ.चार्ल्स लोबो  सदस्य (प्रचालन)डाक सेवा बोर्ड नई द

सतपुड़ा एकेडमी में धूमधाम से मना गणेशोत्सव...भव्य महाआरती कर भगवान श्री गणेश को लगाया छप्पन भोग...!

Image
 सतपुड़ा एकेडमी में धूमधाम से मना गणेशोत्सव भव्य महाआरती कर भगवान श्री गणेश को लगाया छप्पन भोग देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में स्वामी विवेकानंद गणेशोत्सव समिति द्वारा श्री गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई थी। मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि गणेशोत्सव के प्रथम दिवस से ही बच्चों व अभिभावकों द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना, आरती, भजन किए गए। शनिवार को यहां विभिन्न आयोजन हुए, जिसमें भगवान श्रीगणेश की भव्य महाआरती कर उन्हें छप्पन भोग लगाया गया।  इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के जयकारे लगाए गए, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रायसिंह सेंधव ने गणेशजी का विधिवत पूजन-अर्चन कर आरती की। साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों ने भी गणेशजी का पूजन कर आरती की। इसी के साथ बच्चों तथा उपस्थितजनों के बीच छप्पन भोग की महाप्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य नरेश

बच्चों की शिक्षा को लेकर पालको की हुई मीटिंग में स्कूल टीचर को हटाए जाने की मांग...!

Image
अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी खबर सिवनी जिले के तहसील घंसौर के अंतर्गत ग्राम भिलाई की जहां दिन गुरुवार को मिडिल स्कूल भिलाई पर पालको की मीटिंग का आयोजन हुआ था, पालको का कहना है कि हमारे बच्चे रोज स्कूल जाते हैं और जब लौटकर घर आते हैं तो स्कूल की सारी बातें घर में बताते हैं किसने पढ़ाया, किसने नहीं पढ़ाया, क्या पढ़ाई हुई, बच्चों का कहना है कि कोरोना कॉल के बाद जब से स्कूल चालू हुए हैं तब से बृजेश सिंह राजपूत जो की मिडिल स्कूल के प्रभारी पद पर हैं और इंग्लिश टीचर है, यह अपना सारा दिन कागजी कार्यवाही में ही निकालते हैं, एक भी दिन बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं ऐसे में बच्चों की निव कमजोर होती जा रही है, वही मिडिल स्कूल में दो और भी रेगुलर टीचर हैं जो कि बकायदा स्कूल पर और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं... बच्चों का कहना यह भी है की स्कूल पर टॉयलेट बाथरूम होने के बाद भी उनमें ताला लगा कर रखा गया है, ना ही हमारे स्कूल के सामने साफ-सफाई है और ना ही खेलने के लिए ग्राउंड की उत्तम व्यवस्था है लेकिन बृजेश सिंह राजपूत ना तो स्कूल की साफ सफाई पर ध्यान देते हैं, ना ही मेंटेनेंस पर ध्यान देते हैं, न

साड़ी से ढंक कर जे ला रहा था अवैध रूप से गांजा, पुलिस के हत्थे चढ़ा........

Image
12 लाख रूपए से अधिक का मश्रुका पुलिस ने किया जब्त  देवास। जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार जमकर फलफूल रहा है, हांलाकि पुलिस भी इस बात को मानती है कि अवैध कारोबार करने वालों में खासकर गांजे की तस्करी की जा रही है। इसी के तहत औद्योगिक थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार में साड़ी से ढंककर एक बोरी में अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहा था। आरोपी ने बोरी पर साड़ी इस तरह से ढकी थी कि ऐसा लगा रहा था मानो कोई महिला सो रही है। पुलिस ने जब आरोपी की कार को रोककर पूछा तो उसने महिला को सोना बताया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 लाख 20 हजार रूपए की किमत का मश्रुका जब्त किया है, जिसमें 20 किलो 500 ग्राम गांजा व कार को 0जब्ती में लिया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।  पिछले कई दिनों से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर है, इस बात को पुलिस भी मानती है कि अवैध रूप से तस्करी की जा रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और इस तरह

मान्यता: सुखद रहेगा साल, भगवान नृसिंह की पाषाण प्रतिमा तीन बार तैरी

Image
  भमोरी नदी तट पर जुटे श्रद्धालु, भगवान नृसिंह के जयकारों से गूंजा वातावरण देवास। जिले के हाटपिपलिया में प्रतिवर्ष डोल ग्यारस पर्व पर नृसिंह भगवान की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण प्रतिमा भमोरी नदी के नृसिंह घाट तैराई जाती है, मान्यता है कि प्रतिमा अगर तीन बार पानी में तैरती है तो पूरा साल सुखद रहता है। इसी मान्यता के तहत परंपरा का निर्वाह करते हुए कल दोपहर में छह मंदिरों के डोल नृसिंह घाट पर आए उसके बाद भगवान श्री नृर्सिंह की प्रतिमा की घाट पर आरती पूजन के पश्चात भगवान नृर्सिंह के जयकार लगाकर उनकी प्रतिमा को पानी में तैराया गया।  शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, और धीरे-धीरे नृसिंह घाट पर श्रद्धालु पहुंचे थे। नृसिंह मंदिर से सभी मंदिरों के डोल घाट पर एकत्रित हुए, जहां सभी पुजारियों ने स्नान कर नदी की पूजा की। उसके बाद पंडित राहुल वैष्णव ने दीपक जलाकर नदी में छोड़ा। मूर्ति को इस बार पं. राहुल वैष्णव द्वारा मंत्रोच्चार के साथ तीन बार नदी में डाला गया। तीनों बार मूर्ति तैरने लगी। भगवान श्री नृर्सिंह भक्तों की प्रार्थना पर लगातार तीन बार ही जल में तैरकर वर्ष को

कांग्रेस नेताओं ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस...!

Image
कांग्रेस नेताओं ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन ! जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया  मोदी सरकार ने भीख मांगने पर कर दिया मजबूर : कांग्रेस शाहरुख मंसुरी/खण्डवा खण्डवा जिले के मुंदी नगर में युवा कांग्रेस नेता व युवा कार्यकर्ताओं ने  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर माता चौक में  राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया , युवाओं ने पकोड़े तले और भिख मांग कर प्रदर्शन किया वही  कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को ले कर जम कर मोदी सरकार को कोसा... युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियेश चोकडे ने बताया कि  हम बेरोजगार है मोदी सरकार ने कहा कि पकोड़ो बेचाना भी एक प्रकार का रोजगार है, हमने पकोड़े तले हम बेरोजगार है, हमारी हालात भिकारी जैसी हो गई है हमे मोदी सरकार ने भीग मांगने पर मजबूर कर दिया है...  कांग्रेस नेता उत्तमपाल सिंह ने कहा आज हिंदुस्तान का युवा बेरोजगार है  जो पड़ा लिखा इंजीनियरिंग है उनको भी नोकरी नही मिल रही है यह सत्ता में आने से पहले रोजगार देने की बात कहते थे और जब से ये सत्ता में बैठे हैं युवाओं की सूद भी नही ले रहे हैं महंगाई जो चरम पर पहुच गई ह

फरार या करार ! देवास से इन्दौर शराब का अवैध परिवहन ! आबकारी विभाग की कार्यवाही ?

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। जिले में एक ओर आबकारी विभाग जहां महुआ लहान पर कार्यवाही में लगा हुआ हैं वहीं दूसरी ओर देवास के ग्रामीण अंचलों से शराब का अवैध परिवहन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा । लेकिन इस ओर विभागीय सक्रियता पर भी प्रश्न जरुर खड़ा होता है। क्योंकि सुत्रों के अनुसार जो व्यक्ति इन अवैध कामों को अंजाम देता है, वह विभाग के खास लोगों के सम्पर्क में रहता है। यही नहीं उक्त व्यक्ति इन्दौर में हुई एक कार्यवाही का आरोपी भी बताया जा रहा है। अपुष्ट सुत्रों की माने तो पिछले दिनों एबी रोड पर एक शराब से भरी गाड़ी पकड़ाई थी लेकिन सांठगांठ के चलते छोड़ दी गई। बाजार में तो यह भी चर्चा है कि उक्त प्रकरण में 2 लाख रुपयों की सेटिंग भी हो गई और विभाग के आला अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। इस सेटिंग में पुलिस विभाग के एक एएसआई और कांस्टेबल का जिक्र भी किया जा रहा है। मामले में किसी जीतू का नाम भी सामने आया है। लेकिन चुंकि अपुष्ट सुत्र हैं तो थाने में असमंजस अभी भी बना हुआ है। इसी विषय में इंडिगो गाड़ी का होना भी बताया जा रहा है।  बहरहाल अवैध परिवहन का करार और परिवहन करके फरार हो जाने की ब्लैक