बच्चों की शिक्षा को लेकर पालको की हुई मीटिंग में स्कूल टीचर को हटाए जाने की मांग...!


अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी

खबर सिवनी जिले के तहसील घंसौर के अंतर्गत ग्राम भिलाई की जहां दिन गुरुवार को मिडिल स्कूल भिलाई पर पालको की मीटिंग का आयोजन हुआ था, पालको का कहना है कि हमारे बच्चे रोज स्कूल जाते हैं और जब लौटकर घर आते हैं तो स्कूल की सारी बातें घर में बताते हैं किसने पढ़ाया, किसने नहीं पढ़ाया, क्या पढ़ाई हुई, बच्चों का कहना है कि कोरोना कॉल के बाद जब से स्कूल चालू हुए हैं तब से बृजेश सिंह राजपूत जो की मिडिल स्कूल के प्रभारी पद पर हैं और इंग्लिश टीचर है, यह अपना सारा दिन कागजी कार्यवाही में ही निकालते हैं, एक भी दिन बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं ऐसे में बच्चों की निव कमजोर होती जा रही है, वही मिडिल स्कूल में दो और भी रेगुलर टीचर हैं जो कि बकायदा स्कूल पर और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं... बच्चों का कहना यह भी है की स्कूल पर टॉयलेट बाथरूम होने के बाद भी उनमें ताला लगा कर रखा गया है, ना ही हमारे स्कूल के सामने साफ-सफाई है और ना ही खेलने के लिए ग्राउंड की उत्तम व्यवस्था है लेकिन बृजेश सिंह राजपूत ना तो स्कूल की साफ सफाई पर ध्यान देते हैं, ना ही मेंटेनेंस पर ध्यान देते हैं, ना ही बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देते हैं, वह अपना सारा दिन स्टाफ रूम में बैठकर अपनी कागजी कार्यवाही पर ही निकाल देते हैं...

बच्चों का कहना यह भी है कि सारे स्कूलों में सेनेटाइजर एवं साबुन पानी की व्यवस्था है लेकिन हमारे स्कूल में ना ही कोई सेनेटाइजर है ना कोई साबुन पानी की वयवस्था है,  समस्त पालकों का कहना है कि बृजेश सिंह राजपूत को मिडिल स्कूल भिलाई से जल्द से जल्द ट्रांसफर किया जाए ताकि कोई और टीचर यहां आए और हमारे बच्चों की पढ़ाई विधिवत रूप से चल सके ताकि हमारे बच्चों का भविषय बर्बाद ना हो 

 इस मामले में जब हमारे संवाददाता ने स्कूल प्रभारी बृजेश सिंह राजपूत जी से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर दो दो स्कूलों का भार है ऐसे में मैं कैसे क्लास ले सकता हूं, हां लूंगा लेकिन सारा काम खत्म हो जाए उसके बाद...



( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें ताकि वीडियो न्यूज सीधे आपके मोबाइल पर प्राप्त हो सके।)

https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA 


                      

                         समाचारो से जुड़ने के लिए ग्रुप में जुड़े - 

                           https://chat.whatsapp.com/K7s3ejPeQvVDxk9tmbP02D






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय