बैंक नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में खिलाड़ीयो को किट वितरण कार्यक्रम आयोजित...

नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में टी शर्ट वितरण कार्यक्रम...


 बैंक नोट प्रेस परिसर के बास्केट बॉल ग्राउंड पर आगामी जिला इस्तर पर आयोजित होने वाले खेल महोत्सव की तैयारी हेतु सभी खिलाड़ी को किट वितरण किया गया ओर खिलाडी को पूरी ईमानदारी के साथ खेल खेलने के लिये कोच विजय सांगते के दुवारा बताया गया,  इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति वशिष्ट जी और  नितिन दास जी रहे।



अतिथि के आगमन पर रुपाली सांगते, इशिका और प्रिंस सोलंकी , तानुष ने पुष्प भेट कर अथितियों का  स्वागत किया आगमन पर  परम वशिष्ट ने ग्राउंड के बारे में परिचय दिया।

परिचय के पश्चयात अतिथि गण द्वारा सभी को किट वितरण किया गया ।ओर खिलाड़ियों को खेल के बारे ने बताया और बताया कि पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी जरूरी है खेल में भी अपना भविष्य बना सकते है अथितियों दुवरा बताया गया कि आप को हमारी कही भी जरूरत हो तो आपके लिए हमेशा खड़े है।आप अपनी तैयारी पूरी ईमानदारी के साथ करे 

अंत मे अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को जीवन में खेल की महत्व पर प्रकाश  डाला एवम खेल महोत्सव की शुभकामनाएं  दी।

टी शर्ट निर्माता सन्नी ने प्रशिक्षक को किट प्रदान की और ह्यदयात्मक आभार प्रकट किया और प्रवीण शर्मा जी ने आभार माना।


( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें ताकि वीडियो न्यूज सीधे आपके मोबाइल पर प्राप्त हो सके।)

https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA 


                      

                         समाचारो से जुड़ने के लिए ग्रुप में जुड़े - 

                           https://chat.whatsapp.com/K7s3ejPeQvVDxk9tmbP02D






Comments

Popular posts from this blog

पहले दोनों हाथ काटे, फिर फंदे पर झुलाया और ऐसे बाप ने उतार दिया बेटे को मौत के घाट ! जघन्य हत्याकांड में काम आई पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ! First cut off both hands, then hanged him on the noose and such a father put his son to death! Smart policing of the police came in handy in the heinous murder case!

क्या आपका वाहन भी हुआ है चोरी, देखें कहीं आपका वाहन तो नही है लिस्ट में.... पुलिस ने जारी की चोरी के पकड़े गए वाहनों की सूची

ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...