Posts

नियमों के विरुध्द संचालित होने वाले अहातों पर क्यों मेहरबान आबकारी विभाग ?

Image
देवास, राहुल परमार। महुआ लहान पर कार्यवाही कर अक्सर प्रेस नोट के माध्यम से छाये रहने वाला विभाग नियमों के विरुध्द चलने वाले अहातों पर कार्यवाही करने में क्यों असमर्थ है ? यह अभी तक प्रश्न का विषय बना हुआ है जबकि जिले के अन्य विभाग अपने-अपने टारगेट पूरे किये जा रहे हैं। नगर निगम, पुलिस विभाग के प्रकरणों का निपटान आदि कई विभाग अपने पेंडेंसी निपटाने में लगे हुए हैं। साथ ही जिलेभर में कोविड से बचने के लिए कई जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं यहां तक जिले के कलेक्टर और एसपी तक पैदल मार्च कर रहे हैं। इधर आबकारी विभाग के मात्र 5 किमी की परिधि में आने वाले अहातों पर नियम अनुसार कई खामियां हैं, जिन्हें देखने के बाद भी विभाग आंख बंद किये सब चलने दे रहा है। वैसे तो गिनती की शराब दुकानों पर विभाग द्वारा अहातों की अनुमति दी गई है लेकिन लगभग हर दुकान के साइड में एक अहाते का संचालन किया जा रहा है। यही नही जिन देशी शराब की दुकानों को लायसेंस के साथ अहाते की अनुमति दी गई हैं वहां पर भी देशी की अनुमति पर विदेशी शराब परोसी जा रही है। ऐसी स्थिति में कम राजस्व में बड़ा काम करने की मौन सहमति भी बिना विभाग

हाटपिपलिया के सिविल अस्पताल में टिटनेस का टोटा ... ! मरीज को बाहर से लाकर देना पड़ रहा इंजेक्शन !

Image
     हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया वैसे तो शासकीय अस्पतालों में लापरवाही की घटनाएं आम हो चुकी है लेकिन अब अस्पतालों में लगने वाले निःशुल्क इंजेक्शनों पर भी संकट आने लग गया है। मामला देवास जिले की हाटपिपलिया तहसील का है जहां एक मरीज को चोट लगने पर अस्पताल आना पड़ा। इसके बाद चोट लगने पर लगाया जाने वाला इंजेक्शन अस्पताल के चिकित्सक द्वारा पर्ची पर लिखा जाता है। लेकिन शासकीय सिविल अस्पताल के औषधालय पर उक्त इंजेक्शन की उपलब्धता ही नही होती है। ऐसी स्थिति में निःशुल्क मिलने वाले इंजेक्शन को मरीज को पैसे देकर निजी मेडिकल से लाकर लगवाना पड़ रहा है। यूं तो हाटपीपल्या अस्पताल कागजों में बड़े ही तरक्की कर रहा है पर यहां पर आने वाले मरीजों को आवश्यक दवाईयां और इंजेक्शन अधिकतर बाहर के  मेडिकल से बुलवा कर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। कहीं निजी मेडिकल पर भेजकर शासकीय कर्मचारियों की ट्रीट तो नही हो रही है ? हालांकि इस विषय में सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. जीवन यादव का कहना है कि पर्ची में लिखा गया टिटनेस टॉक्साइड का इंजेक्शन अस्पताल में नहीं है। इसलिए हमने विभाग को मांग पत्र भेजा है। वहीं गर्भवती महिलाओं क

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर निगम का अमला हुआ सक्रिय

Image
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर अपना स्वीट्स, मोबाइल शॉप हुई सील, चालानी कार्यवाही भी की  देवास। कोरोना के नए वेरिएंट को बढ़ता देख जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार दोपहर में ही नगर निगम के अमले ने वैक्सीनेशन के दोनों डोज को लेकर जांच करना शुरू की थी। जिसके चलते कुछ दुकानों पर निगम के अमले ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखे साथ ही इन दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों के सर्टिफिकेटों को भी जांचा गया था। सर्टिफिकेट नहीं मिलने की दशा में दुकानदार पर चालानी कार्रवाई भी की गई। साथ ही दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की गई थी। दूसरा टीका महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम की टीम सतत रूप से टीकाकरण के कार्य में जुटी हुई है। वही एक और निरंतर टीके का दूसरा डोज लगाए जाने का सतत प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। निगम की टीम ने मंगलवार को कुछ बड़े प्रतिष्ठानों मॉल एवं होटल रेस्टोरेंट का सर्चिंग अभियान चलाया। इसके अंतर्गत प्रतिष्ठान स्वामियों व उनके कर्मचारियों के दूसरे टीके के प्रमाण पत्र देखे गए, जिन प्रतिष्ठान या उनके कर्मचारियों के दूसरे डोज के टीके नहीं लगे हैं उन प्

युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या..........

Image
20 दिनों के बाद होनी वाली थी युवक की शादी देवास। एक युवक अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूल गया जिसकी 20 दिनों बाद शादी होनी वाली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां आज सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता टेकचंद्र कुमावत उम्र 30 वर्ष निवासी बिंजाना ने अपने घर बीती रात फांसी लगा ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने बताया कि मृतक विगत 10 वर्षों से इंदौर स्थित एक जींस बनाने की कंपनी में कार्य करता था। मृतक के मामा राजू कुमावत ने बताया कि 20 दिनों के बाद युवक की बालगढ़ निवासी एक युवती से शादी होने वाली थी उसके पहले ही उसने गलत कदम उठा लिया। फिलहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या........

Image
मृतिका की बहन ने लगाए ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने के आरोप देवास। एक महिला ने रविवार शाम को अपने घर पर फांसी लगा ली थी, परिजन जब उसे अस्पताल लेकर गए तो उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। महिला का आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले महिला को प्रताडि़त करते थे, जिस पर परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  कोतवाली थाने के पीछे गोया क्षेत्र में रहने वाले कल्याणी पति आनंद फडक़े ने रविवार शाम को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के पति आनंद फडक़े ने बताया कि परिजन दोपहर में सो रहे थे उसी बीच उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। आनंद फडक़े ने बताया कि महिला इंदौर जाने की बात कह रही थी, साथ ही इंदौर में नौकरी करने की बात कही थी। इस बात को लेकर आनंद फडक़े ने इंकार कर दिया था। आनंद फडक़े ने बताया कि उनका एक दो साल का बालक है। वही मृतक महिला की इंदौर से आई बहन ने ससुराल पक्ष पर मृतिका को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया

मामा के राज में यह कैसा कानून ? बर्बरता पर एसपी ऑफिस के बाहर बिलखती रही बच्चियां ... ! Dewas News

Image
मामा की भांजियों ने रोते हुए पुलिस के सामने लगाई न्याय की गुहार

नापतोल विभाग का बिगड़ा संतुलन ? जनता को कम तौलकर देने की सहमति का संदेह? NaapTaul Vibhag

Image
कृषि मंडी ,सब्जी मंडी, उचित मूल्य की दुकान, पेट्रोल पंप, मिठाई, नमकीन वाले तक कर रहे गड़बड़ी ! देवास/पंडित अजय शर्मा/- देवास जिले के अधिकांश ऐसे व्यापारी हैं, जो नापतोल में जमकर गड़बड़ी कर रहे हैं। व्यापारी छोटा हो या बड़ा मुनाफा कमाने में चूक नहीं करता है। नापतौल में गड़बड़ी होने की वजह से आम नागरिक ठगाया जा रहा है जिसकी चिन्ता किसी को नहीं है । नापतौल में गड़बड़ी रोकने का जिम्मा नापतौल विभाग के पास होता है लेकिन यह विभाग यहां पर कब, किस प्रकार से कार्रवाई करता है किसी को पता ही नहीं चलता। विभाग के अधिकारी के पास कोई व्यक्ति जाता है तो एकमात्र कर्मचारी निरीक्षण पर जाने का बोल संबंधित व्यक्ति को समझा-बुझाकर चलता कर देते हैं। अधिकारी कार्यालय में भी नहीं दिखाई देते और बाजार में भी निरीक्षण करते नजर नहीं आते । नापतोल विभाग पर जिला प्रशासन का अंकुश नहीं होने की वजह से यह विभाग निरंकुश हो गया है । विभाग की लापरवाही की वजह से आज चारों ओर नापतौल में गड़बड़ी मची हुई है।  कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के कांटों से किसान हानि उठा रहे हैं । तोल में गड़बड़ी को लेकर कृषि मंडी में कई बार हंगामे हो चुके हैं। सब

देवास जिले में झोला छाप, फर्जी डॉक्टर उड़ा रहे नियमों की धज्जियां ! जवानी लौटाने व स्वास्थ्य के नाम पर आमजन के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ ! Farji Doctor News Dewas

Image
बस स्टैंड के पीछे यौन औषधालय और गजरा गियर चौराहे रोड पर नेतागिरी की आड़ में पूर्णतः फर्जी गुप्त रोग विशेषज्ञ ! जवानी लौटाने व स्वास्थ्य के नाम पर आमजन के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ ! देवास/पंडित अजय शर्मा/- जहां एक तरफ शहर, जिला, प्रदेश से लेकर पूरे देश स्तर पर बीमारियों के खतरे से शासन-प्रशासन व स्वास्थ मंत्रालय तो क्या आम जनता में भी भय व्याप्त है।भय का एक वातावरण सा उत्पन्न हो गया है। ऐसे दौर में भगवान समझे जाने वाले चिकित्सक धन लोलुपता के चक्कर में हैवानियत पर उतर आए तो जनता का रखवाला कौन? और ऐसे में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न होना भी लाजिमी है। क्योंकि गंभीर बीमारियों के दौर में झोलाछाप फर्जी डाक्टरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना भी गंभीर सवालिया निशान है ? ऐसा भी नहीं है कि सीएमएचओ गंभीर बीमारियों को लेकर कोई काम नहीं कर रहे हैं। वे शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर कार्य तो कर रहे हैं लेकिन आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप फर्जी डाक्टरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं । इन्हीं झोलाछाप डॉक्टरों क

फायर उपकरणों के नहीं होने पर अस्पतालों में निगम व स्वास्थ्य विभाग के अमले ने की कार्रवाई ..........

Image
शहर के पांच अस्पतालों में चेंबरों को सील कर बनाया पंचनामा  देवास। शहर में कई निजी अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं जहां पर शासन के निर्देशानुसार फायर व्यवस्थाएं नहीं होने पर निगम व स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को शहर के पांच निजी अस्पतालों में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कार्रवाई की है। जिसके तहत अस्पतालों में नोटिस चस्पा कर अस्पताल प्रबंधन को 30 नवंबर तक का समय दिया है। इस संबंध में निगम फायर अधिकारी ने बताया कि सभी अस्पताल के प्रबंधकों को फायर उपकरण लगाना है साथ ही उसकी एनओसी भी लेना है।  नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर के निजी अस्पतालों में जिसमें यश हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, संस्कार हॉस्पिटल, चंद्रा नर्सिंग होम, व श्रीराम हॉस्पिटल में पंचनामा बनाकर अस्पतालों के चेंबरों को सील कर नोटिस चस्पा किए हैं। इस संबंध में निगम फायर अधिकारी जितेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि कई अस्पतालों में फायर उपकरण भी लगे हैं लेकिन उपकरणों को सही तरीके से लगाया नहीं है, साथ ही अस्पताल के ऐसे चेंबर कार्यालय सील किए गए जिससे अस्पता

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौत......

Image
देवास। शुक्रवार रात हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। शनिवार सुबह युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था, वही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व जांच कर रही है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानसिंह पिता जीवनसिंह उम्र 34 निवासी शिप्रा कालोनी अपने रिश्तेदारों से मिलने बाइक से शुक्रवार को आष्टा गया था। जब रात को वह अपने घर की और लौट रहा था तभी एबी रोड स्थित लौहारपीपल्या के समीप एक गार्डन के पास अज्ञात वाहन ने युवक की बाईक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक मूलत: ग्वाला जावर तहसील का रहने वाला है और विगत 12 वर्षों से ग्राम शिप्रा स्थित कालोनी में रहता है। परिजनों के मुताबिक मृतक मानसिंह ठेकेदारी प्रथा से घरों में सिलावटी का कार्य करवाता था उसकी एक लडक़ी और एक बेटा है। मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में किया गया व शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

अनियंत्रित होकर खंती में गिरी कार.......

Image
  एक युवक की हुई मौत 2 महिलाओं सहित 1 युवती घायल  देवास। भोपाल रोड स्थित टोल नाके के समीप एक कार भोपाल से इंदौर आते समय अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं व एक युवती घायल हुई है। जिन्हें भौंरासा टोल टैक्स की एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में भोपाल रोड़ स्थित भौंरासा टोल नाके के समीप अनियंत्रित होकर पलटी खाकर ख्ंाती में जा गिरी। कार में सवार पदमनाथ नगर भोपाल निवासी आशुतोष पिता पिता बिज्जू उम्र 28, मिनी पति अनिल कुमार, रैनी व युवती राशी पिता थे।  मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सभी घायलों को निकाला और टोलटेक्स की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा था। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल आशुतोष को मृत घोषित कर दिया था। जबकि दो घायल महिलाओं व एक युवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के मौके पर लोगो की भीड़ लग गई थी। वहीं घायलों के परिजन सूचना मिलने पर शाम को देवास आए थे।