Posts

राज्य एवं क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय ने किया सम्मानित

अंकित सिंह राजपूत  सिवनी/घंसौर/भिलाई।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने जनजातीय कार्य विभाग भोपाल (मध्य प्रदेश ) द्वारा आयोजित विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें प्रतियोगिताओं में  2 छात्रों ने विद्यालय का नाम विभागीय राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया। जिसमें शरद नारायण सिंह राजपूत ने शतरंज एवं क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने में कामयाबी हासिल की और क्रिकेट टेनिस बाल प्रतियोगिता में लकी सिंह राजपूत ने हुनर दिखाया। वहीं 3 छात्रो ने संभाग स्तरीय क्रिकेट टेनिस बाल में मोहन उइके क्रिकेट लेदर बाल में प्रफुल्ल तिवारी एवं संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलेन्द्र कुमार सिंह ब्रम्हे नेअपना हुनर दिखाया इसी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र ट्रेक सूट प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र सिंह परते, ग्राम पंचायत भिलाई पूर्वसरपंच रमेश मरावी, पूर्व उपसरपंच ओमकार सिंह राजपूत,

लद्दाख सीमा पर डयूटी के लिये रवाना हुये फौजी स्वागत ... Indian army | Ladakh

Image
शाहरुख मंसुरी मूंदी मूंदी के निकट स्थित ग्राम बांगरदा के निवासी धर्मेन्द्रसिह देश की सेना में नायब सूबेदार पद पर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है । वे एक माह के अवकाश के बाद लददाख सीमा पर डयूटी के लिये रवाना हुये । इस बात की जानकारी मिलने पर नागरिकों ने उनका मूंदी बस स्टेण्ड पर स्वागत किया । यहां फौजी धर्मेन्द्र सिह का पुष्पाहार से स्वागत करते हुये भारत माता का जयघोष भी किया गया । नायब सूबेदार 16 साल की सेवा पूर्ण कर चुके है। वे देश की अलग-अलग सीमाआें पर सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन कर चुके है । इस दौरान धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि देश की सेना में शामिल होने का उनका सपना था, इस कारण उन्हांने मेहनत कर सपने को पूरा किया । नायब सूबेदार धर्मेन्द्रसिह ने बताया कि सेना मे ज्वाईन होने के पाचं साल बाद उनके एक पैर मे मेघालय सीमा पर दुश्मनों की गोली लगी थी लेकिन सेना के अस्पताल मे उनका बढ़िया उपचार हुआ और वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर देश सेवा मे लगे है। धर्मेन्द्रसिह ने कहा कि मेरा युवाओ को संदेश है कि खुद को और देश को इतना मजबूत बनाओ कि दुश्मन देशों के इरादे नेस्तनाबूद हो जाये । इस दौरान नानूराम माण

विक्रम सहकारी संस्था मैनेजर के घर पर खाताधारकों ने दिया धरना......

Image
खाताधारकों के अटके रूपए, सहकारिता उपायुक्त ने रूपए दिलाने का दिया आश्वासन देवास। विक्रम सहकारी संस्था बैंक, नयापुरा देवास शाखा धारक गुरुवार को बैंक मैनेजर के घर पहुंच गए और शाखा में जमा अपने रुपए की मांग को लेकर मैनेजर के घर के सामने कुछ देर धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां से उन्हें उपायुक्त सहाकारिता कार्यालय भेजा जहां बैंक मैनेजर को भी बुलाया गया था। वहां पर खाताधारकों को आश्वस्त किया गया है कि जल्द उन्हें रूपया दिलाया जाएगा। बताया गया है कि उक्त बैंक शाखा में लोगों ने धीरे-धीरे राशि एकत्रित करके जमा की थी लेकिन अब बैंक की शाखा बंद पड़ी है जिससे कई खाता धारकों के रुपए अटक गए है। पाई-पाई जोडक़र व्यक्ति रुपये इसलिए इकट्ठे करता है कि जरूरत के समय वे काम आएंगे, साथ ही बैंक में जमा भी करता है। इसी के तहत कई लोगों ने विक्रम सहकारी संस्था में अपनी मेहनत की कमाई जमा की थी। लेकिन विक्रम साख सहकारी संस्था मर्यादित के कई खातेदार अपनी मेहनत के पसीने से जुटाई जमा-पूंजी को निकालने के लिए कई वर्षों से भटक रहे हैं। इस संस्था में कई गरीबों ने मेहनत-मजदूरी कर रुपये

जमीन विवाद में एक ही परिवार के 8 लोग हुए घायल... 1 गंभीर हालत में किया गया इंदौर रैफर ...

Image
एक को गंभीर हालत में किया गया इंदौर रैफर देवास। बीएनपी थाने के अंतर्गत आने वाले जामगोद क्षेत्र मंदिर के समीप गुरुवार सुबह दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की जिसमें दोनों पक्षों से करीब 8 लोग घायल हो गए एक महिला को भी चोंट लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के घायल लोगों को एंबुलेंस 108 की सहायता से राहुल परमार व पायलेट अंकित मंडलोई की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जामगोद में 9 बीघा कृषि भूमि है। जिसे लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने हो गए और विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब एक पक्ष के लोग अपने खेत पर जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उनके साथ रास्ता रोककर मारपीट की जिसमें एक पक्ष से आकाश पिता प्रकाश व विकास पिता प्रकाश, मयूर पिता सुभाष, सुभाष यादव घायल हुए है।  इन घायलों में से आकाश यादव को सिर में गंभीर चोंट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से सुरेश यादव, सचिन, सावन सहित एक

उच्च न्यायालय के निर्देश पर जारी रही वाहन चेकिंग ........

Image
वाहनों के फिटनेस व दस्तावेज चेक कर वैक्सीन ड्राइव से वैक्सीन लगाई  देवास। उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहर में संचालित ऑटो रिक्शा एंव अन्य वाहनों को रोककर उनके फिटनेस के साथ ही दस्तावेज चेक करने की मुहिम कल से यातायात व परिवहन विभाग के द्वारा की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को परिवहन अधिकारी ने सिविल लाइन चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर ऑटो रिक्शा एंव अन्य वाहनों के फिटनेस चेेक किए साथ ही उस दौरान उनके साथ नगर निगम महिला बाल विकास एवं खाद विभाग की टीमें भी मौजूद थी जिन्होनेें वाहन चालकों के कोरोना वैक्सीन डोज के बारे में भी पूछताछ कर वैक्सीन ड्राइव के तहत वैक्सीन भी लगाई थी।  कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला के निर्देश पर बुधवार को शहर के मुख्य प्वाइंट पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ अन्य चौराहों पर जिला अधिकारियों की टीम ने लोगों को वेक्सिनेशन लगाने के लिए प्रेरित किया। दोनों डोज क बारे में जानकारी लेकर नहीं लगवाने वालो को पकड़ा और पहला और दूसरा दोज लगवाया गया। इस दौरान सिविल लाईन चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहन को रोककर आरटीओ विभाग द्व

किशोर की ट्रेन से कटने पर हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में.........

Image
देवास। एक नाबालिग की ट्रेन से कटने से बीती देर रात को मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पुलिस पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुषार पिता अरविंद गुर्जर उम्र 16 वर्ष निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर मंगलवार रात को 9 बजे के करीब अपने घर से सायकिल पर सवार होकर निकला था। जहां शिवशक्ति ग्राउंड के सामने रेल्वे ट्रेक पर वह ट्रेन से कट गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मृतक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया।  हादसे के बाद मृतक की सायकिल रेल्वे ट्रेक के पास ही खड़ी थी संभवत: उसने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या की है। प्रांरभिक जानकारी के अनुसार बताया गया है कि तुषार के परिजनों ने स्कूल जाने के लिए कहा था जिससे वह नाराज था। हांलाकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों का सौंप दिया गया था। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर लि

जिले के 3 सहायक विकासखंड प्रबंधक की सेवा समाप्ति के निर्देश, एक को दिया शोकाज नोटिस........

Image
कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर  कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के संबंध में बैठक आयोजित देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर सहायक विकासखण्ड प्रबंधक मुकेश मुखिया, टोंकखुर्द तपन वर्मा, रवीन्द्र रघुवंशी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये और सहायक विकासखण्ड प्रबंधक सोनकच्छ विजय बावस्कर को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन और स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौर

ये क्या ! बगैर दस्तावेजों के शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा .... ?

Image
उच्च न्यायालय के निर्देश पर यातायात पुलिस ने चलाया ऑटो रिक्शा चैकिंग अभियान, परमिट सहित अन्य दस्तावेज किए चेक देवास। यातायात थाने पर यातायात थाना प्रभारी यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑटो के दस्तावेज चेक किए गए। वर्तमान में शहर में कई ऑटो संचालक अपने वाहनों को बगैर परमीट व कागजों की बीना खानापुर्ती के ही संचालन कर रहे थे। उक्त कार्रवाई उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस ने की है। इसके साथ ही परिवहन अधिकारी भी मौजूद थी जिन्होनें ऑटो के दस्तावेज देखे थे। उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहर में संचालित हो रहे ऑटो रिक्शाओं का फिटनेस और परमिट के साथ अन्य दस्तावेज को जांचने के लिए मंगलवार को यातायात थाना प्रभारी सुश्री सुप्रिया चौधरी व परिवहन अधिकारी जया वसावा यातायात थाने पर मौजूद थी। जहां यातायात पुलिस ने दस्तावेज चेक करने के साथ ऑटो रिक्शा चालकों को अपने दस्तावेज तय समय में पूरे कराने का भी समय दिया है। उक्त कार्रवाई में शाम 6 बजे तक करीब 50 से अधिक ऑटो रिक्शा के दस्तावेज चेक किए गए थे। जिसमें अधिकांश संचालकों द्वारा अपने दस्तावेज पुलिस क

रविवार दोपहर में मीठा तालाब में डूबा युवक का तालाब से 45 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकला शव.....

Image
अंतत: 45 घंटे के रेस्क्यू के बाद मिली सफलता  देवास। मीठा तालाब में रविवार को डूबे जितेन्द्र पिता जगदीश का शव आखिरकार तीसरे दिन मछली के महाजाल में फंस गया। होमगार्ड व गोताखोर व कुछ स्थानीय रैवाबाग के तैराक तालाब में डूबे युवक को खोजने के लिए दो दिनों से प्रयास कर रहे थे। लेकिन तालाब में जगह-जगह खोजने के बाद भी युवक मिल नहीं रहा था।  मंगलवार को दोपहर 12 बजे तालाब किनारे झाडिय़ों में लगाए गए मछली के महाजाल में शव फंस गया। उसके बाद शव को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  45 घंटे के सर्च अभियान के बाद मिली सफलता मीठा तालाब में रविवार दोपहर के समय डूबे युवक को खोजते हुए आज तीसरे दिन फिर से गोताखोर व होमगार्ड टीम द्वारा तालाब में सर्चिंग अभियान शुरु किया गया था। तीन दिन में करीब 45 घंटे के सर्च अभियान के बाद होमगार्ड टीम व गोताखोर की मदद से तालाब में डूबे युवक का शव बरामद हुआ। मंगलवार को सुबह स्थानीय मछुआरे और रेवाबाग के तैराकों की सहायता से आधे तालाब में दो जगह मछली पकडने क

प्रदेश में 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाओं का हो सकेगा संचालन, लेकिन .... ? Schools Reopen in MP

Image
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार से सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि आदेश में आनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है। विभाग ने यह आदेश सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए। बता दें हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी ट्वीट कर प्रदेश में सौ फीसद क्षमता के साथ स्कूल खोलने और आनलाइन कक्षाएं बंद करने के लिए कहा था। इसके बाद विभाग ने पूरी क्षमता से स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। प्रस्ताव में स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र भी जरूरी किया गया है। इस आदेश के साथ ही पिछले 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। आदेश के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर विभाग स्कूल की व्यवस्थाओं पर सख्ती से निगरानी भी रखेगा। जिसके

मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले .... IAS officers transferred in Madhya Pradesh.

Image
मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को 6 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रालय में वित्त विभाग में सचिव की भूमिका निभा रहे 2004 बैच के आईएएस अफसर लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर बनाया गया है। उनके पास मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर के संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। 1997 बैच के आईएएस अफसर राघवेंद्र कुमार सिंह वाणिज्यिक कर सह-आयुक्त थे और अब उन्हें तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे 1998 बैच के आईएएस अफसर मुकेश चंद्र गुप्ता का तबादला नगर तथा ग्राम निवेश, भोपाल में आयुक्त-सह-संचालक पद पर किया गया है। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। 2002 बैच के आईएएस अफसर अजीत कुमार, आयुक्त-सह-संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, भोपाल को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। 2003 बैच के ज्ञानेश्वर बी पाटिल को कोष एवं लेखा विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वित्त विभाग में पदेन सचिव रहेंगे। 2010 बैच के आईएएस अफसर अभिज