Posts

पटवारी की हत्या का ट्राएंगल, प्रेमिका की शादी से नाराज था आरोपी, कर दी हत्या ....! पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा ...

Image
पिछले दिनो मिले पटवारी के शव के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में खुलासा किया। पुलिस ने इस प्रकरण में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह गुर्जर ने बताया कि दिनांक 10.12.21 को थाना बैंक नोट प्रेस देवास पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में यू.जी.सी. वेयर हाउस के सामने देवास भोपाल रोड पुलिया के नीचे ग्राम जेतपूरा में पडा है । थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त शव की पहचान सोनकच्छ तहसील के पटवारी नीरज पिता कमल सिहं पर्ते उम्र 33 साल निवासी अर्जुन नगर देवास की पहचान हुई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गले के यहां पर चोट होने व उससे मृत्यु होना पाया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302.201 भादवि का कायम कर 24 घण्टें के अन्दर आरोपी अनिल कुमार सरयाम का पता लगाया जाकर गिरफ्तार कर घटना के समय पहनी गई रक्तरंजित जर्किन तथा आरोपी का मोबाईल जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार को कोर्ट पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोप

राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देवास जिले ने रचा इतिहास, जीते 48 मेडल

Image
देवास। राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता विगत दिनों भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें देवास जिले ने परचम लहराते हुए 48 मेडल प्राप्त कर चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के 24 खिलाडियों ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देवास जिले का नाम रोशन करते हुए कुल 48 मेडल जीते। जिसमे 24 गोल्ड, 18 सिल्वर और 6 ब्रोंज शामिल है। सर्वाधिक गोल्ड और बेहतर प्रदर्शन हेतु द्वितीय स्थान देवास कारपोरेशन को मिला। साथ ट्राफी और कोच को सम्मानित किया गया। देवास टीम के विजेता खिलाडियों में कविता शर्मा 800 मी, 5000 मी में 2 गोल्ड, अजय दायमा, 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (40+), विक्रांत जोशी 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (35+), राम निवास बैरागी 10000 मीटर और 5000 मीटर रनिंग  में गोल्ड और सिल्वर मेडल (45+), खुशबु पागनिश 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (30+), राधा शुक्ला 1500 मीटर और शॉट पुट में गोल्ड मेडल (30+), सतीश जाटव 1500 और 5000 मीटर में सिल्वर ब्रोन्ज मेडल, वैद प्रकाश जेवलिन थ्रो लोग जम्प सिल्वर ब्रोंज मेडल, चन्द्रश

देवास- एक्ट-ईव फाउंडेशन ने की गोवंश के लिए भूसा आहार की व्यवस्था

Image
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को शंकरगढ़ गौशाला में गौवंश के लिए अपनी सामाजिक भागीदारी के तहत चार टन भूसा आहार की व्यवस्था की। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा एवं सचिव किशोर असनानी ने बताया कि गौशाला में गोवंश के लिए आहार की मांग सामने आने पर संस्था द्वारा अपने सहयोगी सदस्य समीर बापट एवं केवी राव के सौजन्य से चार टन भूसे की व्यवस्था गौशाला में की गई। संस्था अभिरंग के बसंत वर्मा तथा ललित अयाचित ने कहा कि पिछले दिनों यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार एवं आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने अन्य संस्थाओं की सहभागिता के लिए निर्देशित किया था। इसी कड़ी  में एक्ट-ईव फाउण्डेशन ने गौशाला में संस्था की जरूरत को ध्यान में रखकर भूसे की व्यवस्था की गई। वर्मा ने शहर की अन्य संस्थाओं से भी अपील की है कि वे गौवंश सेवा में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में योगेन्द्र सिंह चावड़ा, समीर बापट, आलोक वर्मा सहित अन्य साथी उपस्थित थे। 

नवनिर्मित कालोनी का पानी जमा हो रहा है पुलिया के पास, रहवासी सडांस से परेशान !

Image
सीएमओ को की लिखित शिकायत, बहाव को सुगम बनाने के निर्देश देने की मांग   शाहरुख मंसुरी, मूंदी   वार्ड तीन वल्लभनगर के निवासी इन दिनो गन्दे पानी की जमाव और उत्पन्न सडांध से परेशान है । वल्लभ नगर के लोगो ने सीएमओ नगर परिषद मूंदी को लिखित शिकायत पेश की है । इसमे कहा गया कि बालाजी ग्रीन और बालाजी रेसीडेंसी कालोनी के निस्तार का पानी कालोनाईजर ने खण्डवा रोड वल्लभनगर की पुलिया के पास लाकर छोड दिया है पुलिया के पास नाले मे मलबा जमा हो जाने से गन्दे पानी का बहाव नही हो रहा है । जलजमाव से सडांध उत्पन्न हो रही है । वल्लभनगर के रहवासीयो ने बताया कि इससे काफी परेशानी हो रही है वही बीमारियो के फैलने की आशंका है । वार्ड के करीमचाचा, राजेश, संगीताबाई, कंचनबाई रूबिनाबी, कविताबाई, सहित अन्य लोगो ने मांग की है कि गन्दे पानी के बहाव को  सुगम बनाने हेतु   नागमोतिया नाले तक पानी की निकासी की व्यवस्था करने हेतु कालोनाईजर को निर्देश प्रदान किये जावे ।  इस सम्बन्ध मे नगर परिषद मूंदी के स्वच्छता प्रभारी माखनलाल कानूगो ने कहा कि बहाव को सुगम बनाने हेतु कालोनाईजर को भी निर्देश देंगे साथ ही जलजमाव से हो रही गन्दगी क

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन... प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच हुआ था निर्णायक मुकाबला

Image
प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच हुआ था निर्णायक मुकाबला सीए इलेवन के वीरेंद्र मैन ऑफ द मैच व प्रेस क्लब के जितेंद्र शर्मा बेस्ट बॉलर रहे देवास।  प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें सुबह प्रेस क्लब सीनियर टीम का मैत्री मैच जिला प्रशासन टीम से हुआ था। इसके पश्चात प्रेस क्लब देवास व सीए इलेवन का फायनल मैच हुआ। मैत्री मैच प्रेस क्लब सीनियर व जिला प्रशासन के बीच स्थानीय पुलिस लाइन में खेला गया। जिसमें सीनियर पत्रकारों ने टॉस जीतकर बेंटिग करते हुए जिला प्रशासन की टीम को 24 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसेे जिला प्रशासन ने आसानी से पूरा करते हुए अपनी टीम नें जीत हांसिल की।  टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला प्रेस क्लब इलेवन व सीए इलेवन के बीच खेला जाना था, जिसका टॉस कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की मौजूदगी में हुआ टॉस प्रेस क्लब ने जीतते हुए पहले बालिंग की। जिसमें सीए इलेवन ने 84 रनों का लक्ष्य दिया था। प्रेस क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम बॉल तक मुकाबले में रोमांच बनाए रखा।अंतिम ओवर तक मैच गया और सीए इलेवन ने 6 रनों से जीत हांसिल की।  फायनल मुकाबले में सीए इलेव

तीन दिनों से लापता पटवारी का संदिग्ध स्थिति में मिला शव........

Image
पटवारी संघ व परिजन जता रहे हत्या की आशंका  देवास। संदिग्ध परिस्थिति में एक पटवारी का शव रविवार सुबह मिला है। बताया गया है कि पटवारी दो दिनों से अपने घर से लापता था। रविवार सुबह पटवारी का शव भोपाल रोड स्थित जॉन डीयर कंपनी के पास एक नाले में मिला। मृतक के गले में चोट के निशान हैं। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मामले को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार, नीरज सिंह परते उम्र 35 पिछले 10 दिसंबर की रात से लापता था। आज सुबह उनका शव जॉन डीयर कंपनी के पास एक नाले से पुलिस ने बरामद किया। मृतक पटवारी था और सोनकच्छ क्षेत्र के रलायती हल्के का उनके पास दायित्व था। पटवारी के शव मिलने की सूचना पर देवास सहित आसपास के कई पटवारी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक के चाचा सवाई सिंह परते ने बताया कि गत 21 नवंबर को नीरज की शादी हुई थी। परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज नीरज पिछले 10 दिसंबर रात को अपने घर से लापता था। उसके परिचित लोगों और परिजनों थाना बीएनपी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। उसके बाद से बीएनपी थाना पुलिस ने उसके मोबा

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का कल होगा फायनल...........

Image
प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच कल होगा निर्णायक मुकाबला देवास। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को हुए मैच में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, परिवहन अधिकारी जया वसावा, आरआई जगदीश पाटील, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष, तरूण मेहता, अनिल सिंह सिकरवार, श्रीकांत उपाध्याय, संवरक्षक विनोद जैन मौजूद थे। प्रतियोगिता में शनिवार को पांच मैच हुए जिसमें पहला मैच रेवेन्यू इलेवन व जिला पंचायत के बीच हुआ। जिसमें रेवेन्यू की टीम विजयी हुई। दूसरा मैच एमआर इलेवन व परिवहन विभाग के बीच हुआ जिसमें एमआर इलेवन की टीम विजयी हुई। तीसरा मैच प्रेस क्लब व कोरोना योद्धाओं के बीच हुआ। जिसमें प्रेस क्लब की टीम विजयी हुई थी।  टूर्नामेंट में पुलिस इलेवन व सीए इलेवन के बीच मैच हुआ। जिसमें सीए इलेवन की टीम विजयी हुई थी। कल रविवार सुबह प्रेस क्लब की सीनियर टीम का मैत्री मैच जिला प्रशासन के बीच सुबह 8.30 बजे होगा। इसके पश्चात ही फायनल मैच प्रेस क्ल

पीला कलर मिलाकर लड्डू बेचने वाले व्यापारी को 06 माह का सश्रम कारावास Color in Laddu

Image
मानव स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित लड्डू बेचने वाले आरोपी को 06 माह का सश्रम कारावास मनासा। त्यौहारों में हम विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न बड़े चाव से खाते हैं लेकिन जब यह पता लग जाए कि इनमें मिलावट है तो कैसा लगेगा ? कुछ इसी प्रकार के मिलावटखोर को न्यायालय से सजा सुनाई है। श्रीमान मनीष पाण्डेय्, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा आरोपी विनोद पिता माणकचंद्र अग्रवाल, उम्र-50 वर्ष, निवासी-वार्ड नं. 10, गोविंद कॉलोनी, मनासा, जिला नीमच को प्रतिबंधित पीला कलर मिले हुए मानव स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित लड्डू बेचने के आरोप का दोषी पाते हुए धारा 3, 26, 27, 59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास और 5,000रू. के जुर्माने से दण्डित किया गया। एडीपीओ विवेक गोयल द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा दिनांक 31.10.2013 को शाम के लगभग 6 बजे निरीक्षण हेतु नीमच नाका, मनासा स्थित मैसर्स अग्रवाल मिष्ठान एवं चाट सेंटर पर पहॅुचे जहॉ पर खाद्य पदार्थ मावा, बर्फी, नमकीन, कचैड़ी, समोसा, गुलाब ज

बस की टक्कर से एक्टिवा सवार की सडक़ हादसे में हुई मौत........

Image
हादसे  के बाद जागा प्रशासन, हटाया अतिक्रमण देवास। उज्जैन रोड़ स्थित इटावा चौकी के पास शुक्रवार सुबह एक बस ने एक दोपहिया वाहन चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब आधे घंटे के बाद मौके पर निगम का शव वाहन मौके पर पहुंचा और शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।  उज्जैन रोड इटावा चौकी के नजदीक एक तेज रफ्तार से जा रही बस ने एक्टिवा चालक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक्टिवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया गया है कि एक्टिवा सवार को बस ने तेज गति से पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। फिलहाल युवक के शव को पीएम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की शिनाख्त होना बाकी है।   इधर रहवासियों ने शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम करने की कोशिश की थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बड़े वाहनों के कारण आए दिन यहां पर हादसे होते रहते है। बताया जा रहा है कि यह हादसा किसी कॉलेज बस से हुआ है। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई थी। हालांकि हाद

तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ ........

Image
प्रेस क्लब, जिला प्रशासन, पुलिस इलेवन, डॉक्टर इलेवन सहित विभिन्न टीमें भाग लिया देवास। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ सीएसपी विवेक सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर व पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार द्वारा किया गया। इसके पूर्व हादसे में शहीद हुए जनरल विपिन रावत को प्रेस क्लब सदस्य व मैच में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों, उपस्थित नागरिकों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, आरटीओ, जिला पंचायत, नगर निगम, पुलिस इलेवन, डॉक्टर इलेवन, एडवोकेट इलेवन, पत्रकार इलेवन सहित देवास प्रेस क्लब की टीमें भाग ले रही है। शुक्रवार को प्रथम दिन नगर निगम व पुलिस इलेवन के बीच मैच हुआ। जिसमें पुलिस इलेवन की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत हांसिल की। दूसरा मैच सिंग इलेवन व एडवोकेट इलेवन के बीच हुआ। जिसमें सिंग इलेवन ने जीत हासिल की।  तीसरा मैच युवा प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच  हुआ। पहले मैच का मैन ऑफ द मैच लखन योगी को मिला दूसरे मैच में सिंग इस किंग के सिरक व तीसरे मैच मे सीए इलेवन से वीरेंद्र

परिवहन विभाग ने बसों एवं ऑटो पर की कार्रवाई, कोर्ट से छूटेंगे जब्त वाहन......

Image
आरटीओ द्वारा बिना परमिट, फिटनेस चल 34 ऑटो जब्त  देवास। उच्च न्यायालय, जबलपुर में प्रचलित डब्लू पी नं. 8/2013 में सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि प्रदेश में बिना परमिट एवं नियम विरुद्ध चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा पर वैधानिक एवं नियमानुसार कार्रवाई की आवश्यकता है। इस तारतम्य में परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ने प्रदेश के समस्त जिलों के क्षेत्र में चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा की लगातार गहन जांच व नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही करने का अभियान चलाए जाने के आदेश जारी किए गये थे।  उक्त आदेश के पालन में जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने दल के साथ गुरूवार को ऑटो रिक्शा की चेकिंग कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान अब तक 34 ऑटो रिक्शा नियम विरुद्ध चलते पाए जाने पर उन्हें जब्त कर ऑटो बीएनपी व औद्योगिक थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखे गए हैं। कोर्ट से छूटेंगे जब्त वाहन मधुमिलन चौराहे पर गुरुवार दोपहर परिवहन विभाग ने ऑटो एवं बसों पर कार्यवाही करते हुए उनके दस्तावेज चेक किए दस्तावेज पूरे नहीं होने पर वाहनों को जब्त किया गया। उक्त वाहन अब न्यायालय से छूटेंगे। परिवहन अधिकारी

प्लॉट एक और बना दिए पैकी के रूप में तीन मकान ...........

Image
प्रॉपर्टी ब्रोकरों ने किए अवैध रूप से निर्माण, नगर निगम ने की कार्रवाई देवास। शहर में कुछ कालोनाईजरों ने प्लॉट खरीदकर उन पर एक से अधिक मकान पैकी के रूप में बनाकर तैयार कर दिए गए। ऐसे कालोनाईजरों के मकानों को चिंहित कर नगर निगम के अमले ने आज दोपहर में कार्रवाई की है। शहर में करीब सात अलग-अलग स्थानों पर नगर निगम अमले द्वारा कालोनाईजरों के अनुमति के विपरित मकानों के फ्रंट हिस्से जेसीबी से तोड़े गए। बताया जा रहा है कि कालोनाईजरों द्वारा पैकी के प्लॉटों पर बिना अनुमति के यह निर्माण कर लिए गए जो अनुमति के विपिरित है। नगर निगम ने उक्त कार्रवाई अमृत नगर, गौमती नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में की गई। कुछ मकान तो ऐसे भी थे जिन पर अभी कार्य किया जा रहा था, साथ ही एक मकान पर तो छत भी डाली जा रही थी। कुछ मकान का पूरा निर्माण हो चुके था लेकिन पैकी के रूप में निर्मित मकानों पर निगम ने कार्रवाई की थी। इस दौरान कालोनाईजरों का कहना था कि नगर निगम द्वारा कार्रवाई के पहले हमें किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया। इधर नगर निगम के इंजीनियर नागेश वर्मा ने कहा कि अनुमति के विपरित निर्माणों प

1.5 लाख रुपए कीमत का 3 तोले सोने का बाजूबंद दुकान पर भूला ग्राहक, दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय Gold Ornament Jewelry shopkeeper gave the introduction of honesty

Image
देवास। मंगलवार को शहर के एमजी रोड पर ईमानदारी की एक मिसाल देखने को मिली जहाँ पर अपनी बहन की शादी हेतु खरीदी करने के लिए आये जिले के आगरोद निवासी व्यक्तियो के द्वारा रिपेयर के लिए लाए गए सोने के बाजूबंद को एक पतासे की दुकान पर भूल गए जिसके बाद पतासे वाले द्वारा उनको यह बाजूबन्द सही सलामत लौटाया गया। दरअसल मंगलवार को देवास जिले के आगरोद के ग्राम उपड़ी घाट के कृष्णा राठौर पिता शैतान सिंह अपनी बहन की शादी की खरीददारी करने शहर आए थे। जहाँ वो अपने साथ करीब 3 तौले का सोने का बाजूबन्द भी रिपेयर कराने के लिए अपने साथ लाये थे। जानकारी अनुसार उक्त कीमत तकरीबन 1.5 लाख रूपए बताई गई है। जिसे वह खरीददारी करते वक़्त शहर के एम. जी. रोड स्थित सुभाष चौक पर बाबूलाल जैन की पतासे की दुकान पर भूल गए और वहां से चले गए। जिसके बाद मंगलवार को रात को उन्हें बाजूबंद के खो जाने की याद आई, जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से बात की और बाजूबंद नहीं मिलने पर उसे खोजते खोजते एम. रोड स्थित बाबूलाल जैन की पतासे की दुकान पर पहुँचे परंतु उस समय तक बाबूलाल जी अपनी दुकान बंद करके जा चुके थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों से