नवनिर्मित कालोनी का पानी जमा हो रहा है पुलिया के पास, रहवासी सडांस से परेशान !

सीएमओ को की लिखित शिकायत, बहाव को सुगम बनाने के निर्देश देने की मांग

 


शाहरुख मंसुरी, मूंदी  

वार्ड तीन वल्लभनगर के निवासी इन दिनो गन्दे पानी की जमाव और उत्पन्न सडांध से परेशान है । वल्लभ नगर के लोगो ने सीएमओ नगर परिषद मूंदी को लिखित शिकायत पेश की है । इसमे कहा गया कि बालाजी ग्रीन और बालाजी रेसीडेंसी कालोनी के निस्तार का पानी कालोनाईजर ने खण्डवा रोड वल्लभनगर की पुलिया के पास लाकर छोड दिया है पुलिया के पास नाले मे मलबा जमा हो जाने से गन्दे पानी का बहाव नही हो रहा है । जलजमाव से सडांध उत्पन्न हो रही है । वल्लभनगर के रहवासीयो ने बताया कि इससे काफी परेशानी हो रही है वही बीमारियो के फैलने की आशंका है । वार्ड के करीमचाचा, राजेश, संगीताबाई, कंचनबाई रूबिनाबी, कविताबाई, सहित अन्य लोगो ने मांग की है कि गन्दे पानी के बहाव को  सुगम बनाने हेतु   नागमोतिया नाले तक पानी की निकासी की व्यवस्था करने हेतु कालोनाईजर को निर्देश प्रदान किये जावे । 

इस सम्बन्ध मे नगर परिषद मूंदी के स्वच्छता प्रभारी माखनलाल कानूगो ने कहा कि बहाव को सुगम बनाने हेतु कालोनाईजर को भी निर्देश देंगे साथ ही जलजमाव से हो रही गन्दगी की समस्या  का निराकरण करा दिया  जायेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय