Posts

#Holi Special | #होली के रंग में गोबर से क्या बना रहे विधायक जी ...? Festivals | Holika Tradition

Image
ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .....  https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq भारत सागर न्यूज, देवास/खातेगांव । विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा हमेशा कुछ नया कर कर चर्चित रहते है। ऐसा ही रविवार छुट्टी के दिन सुबह से अपने निज निवास की छत पर गोबर से कुछ आकृति बना रहे थे। किसी परिचित व्यक्ति ने उनकी तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जो कि वायरल हो रही है। जब इस विषय में विधायक आशीष शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही होली के त्यौहार के रंगों में रंगे नजर आते हैं, होली से पूर्व गोबर से निर्मित आकृतियां बनाकर उन्हें सुखाकर होली दहन से पूर्व मन्नताओं को लेकर अर्पित की जाती है, उसी को लेकर रविवार का दिन था हमने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए हमारे बच्चों को भी बताया कि इस प्रकार की आकृति हम बचपन में बनाते थे गांव में तो यह परंपरा आज भी प्रचलित है लेकिन शहरों में यह लुप्त होती जा रही है। यह हमारी परंपरा है हमारी संस्कृति का हिस्सा है। 

Dewas News - देवास आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

Image
मुखबिर सूचना पर मोटर साईकिल पर 20 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा , एक्टिवा पर 02 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए पकड़ी गईं तथा अन्य स्थान से 40 देशी मदिरा के बरामद 02 आरोपी को किया गिरफतार एवम् 02 वाहन जप्त जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 115500 रु* आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक  15.03.2022 को *कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं  जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडे के मार्गदर्शन में एवं सहायक  जिला आबकारी अधिकारी श्री आर पी दुबे के नेतृत्व*  मे शहर में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें  *वृत्त देवास ए में कार्यवाही* वृत्त देवास ए में मुखबिर सूचना  के आधार पर  ग्राम नेवरी देवास में मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 09जे जेड 4697 पर 20 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके  विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य

Dewas News - वाल्मिकी समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए

Image
वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए - मालवांचल सर्व  श्री वाल्मीकि समाज कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन  देवास । धार जिले के राजगढ़ में वाल्मीकि समाज के युवक भूपेन्द्र उर्फ गोलू की विगत दिनों कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे समग्र वाल्मिकी समाज में रोष व्याप्त है।  दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मालवांचल सर्व  श्री वाल्मीकि समाज कल्याण समिति ने प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 10 मार्च 2022 को राजगढ़ जिला धार में किशोर नाथ जी महाराज के इकलौते सुपुत्र भूगेन्द्र उफ गोलू झून्जे की आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सामूहिक घराव कर गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई, जिससे वाल्मीक जाति के लोगों में रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश में वाल्मिकी समाज पर आए दिन बढ़ रहे अन्याय, अत्याचार के विरोध में ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई कि हत्या के आरोपियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए पीडि़त परिवार को शासन द्वारा आर्थिक मदद दी जाए।

Dewas News - बजरंग सेना संगठन हिन्दु नववर्ष पर निकालेगा भगवा यात्रा

Image
देवास । बजरंग सेना संगठन द्वारा हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा के महापर्व पर भारतीय संस्कृति का परचम लहराते हुए हिन्दुत्व एकता दिखाने के उद्देश्य एवं धर्म रक्षा के संकल्प के साथ विशाल भगवा यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा संयोजक एवं संगठन संस्थापक उमेश चौधरी ने बताया कि भगवा यात्रा 2 अप्रैल, शनिवार को शाम 5 बजे रामदेव मंदिर सयाजी द्वार से महाआरती के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचेगी। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Dewas News- किसान सम्मान निधि राशि को लेकर दर-दर भटक रहा बुजुर्ग

Image
किसान सम्मान निधि राशि को लेकर दर-दर भटक रहा बुजुर्ग - संबंधित पटवारी व तहसीलदार बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं दे पा रहे योजना का लाभ देवास । केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए तमाम पात्र अभी भी भटकने को विवश हैं। किसी ने दो वर्ष से आवेदन कर रखा है तो किसी ने डेढ़ वर्ष से। संबंधित किसानों के खाते में तो राशि नहीं जा रही, लेकिन दूसरे के खाते में राशि चली जा रही है। गड़बड़ी दूर करने के लिए पीड़ित किसान लंबे समय से जिला कलेक्ट्रेट से लेकर संबंधित कृषि विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम जिम्मेदारों की ओर से नहीं उठाया जा रहा है। नतीजा यह है कि इसका खामियाजा गरीब बेबश किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों को आर्थिक मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष तीन किस्तों में 6 हजार रुपये भेजे जाने का प्रावधान है। जिले में योजना का बड़े पैमाने पर किसानों को लाभ भी मिल रहा है, ल

Dewas News- हादसों और मौत का रास्ता ! Ujjain-Dewas Road की मौतों का कौन जिम्मेदार ? Bharat Sagar News

Image
 हादसों और मौत का रास्ता !  उज्जैन-देवास रोड की मौतों का कौन जिम्मेदार ? नोटिस के बावजूद जिम्मेदार लापरवाह  लगातार हो रहे हादसों में मौतें  ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .....  https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास निश्चित रुप से रोड निर्माण से यात्रा का समय बचता है और होने वाले विकास का भी पता चलता है। इसी का श्रेय लेने के लिए अलग-अलग लोग अलग तरीकों से इसका श्रेय लेते हैं। विकास की गाथा लिखी जाने में श्रेय सब लेने को आतुर रहते हैं लेकिन यदि उसी रोड पर दुर्घटनाओं से मौतों का तांडव हो तो इसमें आखिर किसकी जिम्मेदारी है ? आपको यह जानना आवश्यक है कि आखिर 42 किमी बनने वाले इस रोड पर निर्माण कंपनी गावर क्यों सामने नही आ रही है ? और यदि आ भी रही है तो लगातार हादसों में ईजाफा क्यों हो रहा है ? जबकि उक्त कंपनी के संबंध में जिम्मेदार अधिकारी द्वारा परियोजना   निदेशक, एन एच ए आई को 22 फरवरी को एक पत्र भी लिखा जा चुका है। उक्त पत्र में गावर कंपनी द्वारा लापरवाहियों के बारे में उल्लेख भी क

Dewas News- हिंदू जागरण मंच का दो दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग संपन्न, तीन जिलों के पदाधिकारी हुए शामिल

Image
देवास । हिंदू जागरण मंच देवास विभाग का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग खातेगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ। उक्त वर्ग में 167 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रांत कार्यकारिणी से प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव, प्रांत अध्यक्ष आशीष बासु एवं प्रांत स्वावलंबन प्रमुख राजेश खत्री उपस्थित थे। स्वागत सत्र में कार्यकर्ताओं को श्री बासु का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तत्पश्चात हिंदू जागरण मंच के मुख्य आयाम बेटी बचाओ के संदर्भ में शाजापुर जिलाध्यक्ष अनूप किरकिरे का मार्गदर्शन मिला।  किरकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि किस प्रकार विधर्मियों द्वारा हमारी बहन-बेटियों को षड्यंत्र पूर्वक झूठे प्रेमजाल में फसाया जाता है और उनका विभिन्न प्रकार से शोषण कर धर्म बदल दिया जाता है। ये विधर्मी हमारे धर्म व संस्कृति को समाप्त करना चाहते है। हमें व हमारे समाज को जन जागरण अभियान, माँ बेटी सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम कर हमें हिन्दू समाज को बचाना आवश्यक हो गया है। तत्पश्चात भू संवरक्षण की जानकारी एडवोकेट देवेंद्र व्यास जिला विधिक द्वारा दी गई। युवा वाहिनी के संदर्भ में देवास जिला क

एडवेंचर फेस्ट : बॉलीवुड की गायिका आकांक्षा शर्मा की संगीत निशा 16 को......

Image
  देवास। इन्दौर—भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने एवं पहाड़ी की पहचान बनाने के लिए 12 से 16 मार्च तक जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत 16 मार्च (बुधवार) को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर शाम 7 से रात्रि 10  बजे तक सुगम गीत, संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी।  12 मार्च से अब तक एडवेंचर फेस्ट के अंतर्गत हुए आयोजनो में बड़ी संख्या में देवास व आस-पास के शहरो से पर्यटको द्वारा फेस्ट का लुत्फ लिया जा रहा है। पहाड़ी पर आने वाले पर्यटको के लिए स्वादिष्ट व्यंजनो का फुड झोन भी तैयार किया गया है। जिसमें अनेको प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद भी पर्यटक ले सकते है। साथ ही बच्चो के लिए गेम्स एवं झुलो की व्यवस्था भी की गई है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनावें। शंकरगढ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट मे जाने हेतु सशुल्क सिटी बस उपलब्ध रहेगी। जो की मुख्य बस स्टैंड, विकास नगर चौराहा एवं और बालगढ़ मॉडल स्कूल चौराह

जिला चिकित्सालय के स्टोर कीपर को न्यायालय ने दिया 7 वर्ष का सश्रम कारावास......

Image
सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर का दुरूपयोग कर केंसर का एवास्टिन इंजेक्शन मंगाया था देवास। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में विचाराधीन सत्र प्रकरण क्रमांक 204/2017 धारा 417, 420, 467, 468, 471 भादस के अंतर्गत आरोपी राजेन्द्र गुप्ता तत्कालीन स्टोर किपर को दोषी पाते हुए दंडित किया। अभियोजन के अनुसार उक्त प्रकरण इस प्रकार है कि अभियुक्त द्वारा 7 जनवरी 2017 को जिला चिकित्सालय के स्टोर किपर के पद पर पदस्थ रहते हुए सिविल सर्जन डॉ. एसके सरल के नाम से कपट पूर्वक बेईमान से क्रय आदेश पर हस्ताक्षर करवाकर छल किया। मूल्यवान प्रतिभुति के रूप में समपरिवर्तित किए जाने योग्य दस्तावेज को रचते हुए बेईमानी से उत्प्रेरित किया। अभियुक्त द्वारा सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर के दुरूपयोग कर एवास्टिन इंजेक्शन जो कि केंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए उपयोग किया जाता है जिसकी कीमत 1,80,000 रूपए के करीब थी को सिविल सर्जन के हस्ताक्षर कर मंगवा लिए एवं उक्त इंजेक्शन आरोपी के घर जप्त किए गए। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्षियों पर विश्वास करते हुए आरोपी को

मध्यप्रदेश में हिन्दी फीचर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स’’ कर मुक्त .... Hindi feature film "The Kashmir Files" tax free in Madhya Pradesh.

Image
राज्य शासन ने हिन्दी फीचर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स’’ के कथानक एवं अन्य विशेष समाज उपयोगी गुणों के दृष्टिगत इसे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन के लिए राज्य माल और सेवा कर से छूट प्रदान की है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी। श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर दी गई छूट में प्रतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स द्वारा राज्य माल सेवा कर (एसजीएसटी) की राशि को घटाकर दर्शकों को इस फिल्म के टिकट का विक्रय किया जायेगा। फिल्म के प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स के प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की जा सकेगी। मल्टीप्लेक्स/सिनेमाघर द्वारा इस सेवा पर देय राज्य माल एवं सेवा कर की राशि का स्वयं वहन किया जायेगा। देय एवं भुगतान किए गए राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के अंश के बराबर की राशि की राज्य शासन द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।

#Dewas News - जर्जर खुला #कुआं दे रहा दुर्घटना को #आमंत्रण, कुएं का मलबा अंदर धंसने लगा

Image
समय रहते नही ढका गया तो हो सकती है बड़ी घटना, कलेक्टर एवं आयुक्त को भी दिया आवेदन