Dewas News- हिंदू जागरण मंच का दो दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग संपन्न, तीन जिलों के पदाधिकारी हुए शामिल


देवास। हिंदू जागरण मंच देवास विभाग का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग खातेगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ। उक्त वर्ग में 167 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रांत कार्यकारिणी से प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव, प्रांत अध्यक्ष आशीष बासु एवं प्रांत स्वावलंबन प्रमुख राजेश खत्री उपस्थित थे। स्वागत सत्र में कार्यकर्ताओं को श्री बासु का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तत्पश्चात हिंदू जागरण मंच के मुख्य आयाम बेटी बचाओ के संदर्भ में शाजापुर जिलाध्यक्ष अनूप किरकिरे का मार्गदर्शन मिला।  किरकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि किस प्रकार विधर्मियों द्वारा हमारी बहन-बेटियों को षड्यंत्र पूर्वक झूठे प्रेमजाल में फसाया जाता है और उनका विभिन्न प्रकार से शोषण कर धर्म बदल दिया जाता है। ये विधर्मी हमारे धर्म व संस्कृति को समाप्त करना चाहते है। हमें व हमारे समाज को जन जागरण अभियान, माँ बेटी सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम कर हमें हिन्दू समाज को बचाना आवश्यक हो गया है। तत्पश्चात भू संवरक्षण की जानकारी एडवोकेट देवेंद्र व्यास जिला विधिक द्वारा दी गई। युवा वाहिनी के संदर्भ में देवास जिला के युवा वाहिनी प्रमुख विनोद पाठक ने मार्गदर्शन दिया। वीरांगना वाहिनी सत्र में श्रीमती शशी ठाकुर ने कहा कि किस प्रकार से हम अपनी बहन बेटियों के बीच किस प्रकार से जागृति लाए कि वे इन विधर्मियों द्वारा चलाए जा रहे षडय़ंत्रों के चंगुल मेें न आए इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। जिलाध्यक्ष एडवोकेट अतुल कुमार पंड्या ने विधि संबंधित बारिकियों के बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार से हिन्दू जागरण मंच का कार्य किया जाए जो कि विधि सम्मत हो। प्रचार विषय पर दिनेश राठौर ने मार्गदर्शन दिया। संपर्क संबंधित जानकारी कन्नौद जिलाध्यक्ष किशन सिंह खिलेरी ने दी। बैठक में स्वावलंबन से संबंधित जानकारी प्रांत स्वावलंबन प्रमुख राजेश खत्री एवं नीरज द्विवेदी ने दी। समापन सत्र में हिंदू जागरण मंच की स्थापना एवं उद्देश्य को किस प्रकार सार्थक बनाएं इस पर मार्गदर्शन प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव (प्रचारक) से कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। उक्त विभाग बैठक में देवास जिले के विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष अतुल पंड्या, जिला महामंत्री दिनेश राठौर, जिला मंत्री अतुल, उपाध्यक्ष एडवोकेट अजय शर्मा राजोदा, उपाध्यक्ष पंकज दुबे ग्राम ब्राह्मण खेड़ी, बेटी बचाओ प्रमुख उमेश शिवहरे, भू संवरक्षण प्रमुख ओमप्रकाश भावसार, विधि प्रमुख देवेंद्र व्यास, युवा वाहिनी प्रमुख विनोद पाठक, सह स्वावलंबन प्रमुख देशराज धनगर हाटपिपलिया, वीरांगना वाहिनी प्रमुख श्रीमती मिथलेश सोनी, सह वीरांगना प्रमुख सुश्री बुलबुल बैरागी, प्रचार प्रमुख महेंद्र राठौर पीपलरावां को मनोनीत किया गया। साथ ही जिलो के विभिन्न थाना इकाईयों के दायित्व की भी घोषणा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?