Posts

डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ की स्वाभिमान यात्रा निकली, संविधान की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र | DARYS | DR BR AMBEDKAR JAYANTI 2022

Image
देवास। भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ एवं संयुक्त मोर्चा द्वारा स्वाभिमान यात्रा निकाली गई। स्वाभिमान यात्रा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य , गुरुवार को शाम 4 बजे नाहर दरवाजा से प्रारंभ होकर, जो शहर के प्रमुख मार्ग नयापुरा, शालिनी रोड़, घंटा घर, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, सयाजी द्वार से एबी रोड़ होते हुए उज्जैन तिराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा का स्वागत शहर के प्रमुख चौराहो पर पुष्पों से किया गया। स्वाभिमान यात्रा में संविधान की झांकी प्रमुख रुप से आकर्षण का केन्द्र रही, जुलुस में बग्गीयों पर महापुरुषों की छायाप्रति के साथ शामील हुई,  ढोल-ताशे, डीजे की गाडीया आदि आकर्षण का केन्द्र रहें। यात्रा में उत्तर भाग से विजयगंज मंडी, रालामंडल, कवडी़, बजैपुर एंव शहरी क्षेत्र  रैवाबाग, रविदास नगर, नेवरी-मानकुंड आदि ग्रामीण क्षैत्रों से रैली के रुप में शामिल हुऐ। इस यात्रा में प्रदेश व जिले के विभिन्न हिस्सो से पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली के रूप

युवा कांग्रेस ने भाजपा सांसद की फोटो पर गोबर फैंककर किया विरोध........

Image
सांसद ने दिया था बयान : गोबर से चुल्हा जलाओ गैस महंगी नहीं लगेगी , क्या गोबर से चूल्हा जलाना है आत्मनिर्भर भारत : जितेन्द्र सिंह गौड़      देवास। स्थानीय कांग्रेस कार्यालय जवाहर चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सांसद सुनिता दुग्गल के फोटो पर गोबर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के बयान का विरोध करते हुए सांसद की फोटो पर कांग्रेस नेत्रियों रेखा वर्मा, वंदना पांडे, ललीना सारोलिया एवं साधना प्रजापति के द्वारा गोबर फेंका। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती किमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। महंगाई की मार से बचने के लिए अब बीजेपी की एक महिला सांसद ने लोगों को आत्मनिर्भर होने का सुझाव दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा था कि गोबर से चूल्हा जलाकर आत्मनिर्भर बनो, सिलेंडर चाहे जितना महंगा हो जाए फर्क नहीं पड़ेगा। उक्त विचार हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दिया है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की। क्या गोबर से चूल्हा जलाना है आत्मनिर्भर भारत ?  य

शहर की सड़क पर कचरा करना पड़ा भारी, इंदौर-भोपाल बायपास टोल पर 25 हजार का चालान ! Dewas Bypass \ Indore Bhopal Bypass road Challan

Image
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का सफाई अभियान  शहर की सड़क पर कचरा करना पड़ा भारी  इंदौर-भोपाल बायपास टोल पर 25 हजार का चालान स्वच्छता निरीक्षक की टीम ने बनाया चालान  इंदौर-भोपाल बायपास टोल कर रहा था गंदगी ! राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत चल रहे सफाई अभियान के तहत नगर निगम की टीम द्वारा दिन के साथ-साथ रात्रिकालीन सफाई भी निरंतर की जा रही है। एक ओर तो शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर रहे इस हेतु वार्डों के साथ निगम सीमा के प्रमुख मार्गों को भी स्वच्छ एवं साफ रखने हेतु आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा फोकस किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर देवास बायपास पर स्थित टोल कंपनी कमिश्नर के इसी फोकस को पलीता लगाने में लगा हुआ है। लेकिन इस बार इंदौर-भोपाल बायपास स्थित टोल टैक्स पर अत्यधिक मात्रा में कचरा डालते हुए स्वच्छता निरीक्षक को पाये गये। लिहाजा टोल कंपनी को इसका जुर्माना 25000 देकर चुकाना पड़ा। इधर इस विषय में टोल कंपनी के लोगो से जब पूछा गया तो वे मीडिया के सामने आने से बचते रहे। मौजूद कर्मचारियों ने तो किसी भी जिम्मेदार के टोल पर न होने तक की बात कही। स्पष्ट है टोल कंपनी

अनेक आकर्षणों से सुसज्जित होगी शोभायात्रा, 14 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जायेगी महावीर जयंती \ Mahaveer Jayanti

Image
महावीर जयंती  धूम-धाम से मनाई जावेगी 14 अप्रैल को आकर्षक भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा करेगी नगर भ्रमण कुष्ठधाम, अंधशाला एवं वृद्धाश्रम पर होगा भोजन वितरण अनेक संस्थाओं द्वारा किया जावेगा शोभायात्रा का स्वागत देवास।   जियो और जिने दो का अमर संदेश देकर अहिंसा का पाठ सम्पूर्ण विश्व को पढ़ाने वाले जैन जगत के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक दिवस महावीर जंयती समग्र जैन समाज देवास द्वारा 14 अप्रैल गुरुवार को अपूर्व हर्षोल्लास एवं भक्ति भावना के साथ भव्यतम रूप से मनाई जावेगी। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये जैन समाज में विशाल पैमाने पर तैयारियॉं की जा रही है।  प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि महावीर जयंती उत्सव को भव्यतम स्वरूप देने मे समिति के अध्यक्ष दीपक जैन,महासचिव शैलेन्द्र चौधरी तथा पदाधिकारी विलास चौधरी, भरत चौधरी, अतुल जैन, अशोक जैन मामा, मनीष जैन कायथा वाला , नितिन जैन मानव , मनोज कटारिया , पारस जैन  आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। 17 अप्रेल को प्रात 7.30 से  8.30 बजे तक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड़ पर समग्र जैन समाज की नवकारशी आयोजित

मुस्लिम समाज द्वारा किया गया श्री राम नवमी मेले के जुलूस का स्वागत !

Image
मुसलमानों ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) नगर में राम नवमी पर्व पर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली । स्थानीय नृसिंह मंदिर से श्री राम नवमी मेले की शुरूआत करने के लिए राम लक्ष्मण की झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा लालबाई फूल बाई मंदिर होते हुए मेला स्थल पर पहुंची । राम नवमी पर्व पर प्रदेश में कुछ जगह पर पथराव की घटनाएं हुई मगर इन सबके बीच हाटपीपल्या में इन बातो के विपरीत सामाजिक कार्यकर्ता युसुफ मौलाना के नेत्रत्व मे मुस्लिम भाइयों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व शोभा यात्रा में शामिल श्री राम नवमी मेले के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी का भगवा रंग का साफा बाँधकर व पुष्पमाला पहनाकर गर्म जोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत , पूर्व मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह सक्तावत , कपिल तंवर , पूर्व मंडी अध्यक्ष महेंद्र यादव , भुजराम जाट अरुण राठौर , शुभम तंवर , कृपाल सिंह सेंधव , गौरव निमावत , आरीफ पटवा , रईस मंसूरी अमरपुरा , भूर पहलवान , युनुस मंसूरी वकील मंसूरी आदि उपस्थित थे ।

अजाक्स संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ! मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार सत्येन्द्र बेरवा को दिया गया

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया प्रांता अध्यक्ष के निर्देशानुसार अजाक्स संघ का एक दिवसीय  धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षता अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष कैलाशचंद मालवीय  मुख्यातिथि एवं पुरण सिंह सोलंकी, रामचंद्र मालवीय, जांगड़ा समाज  जिलाध्यक्ष द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर  दीपप्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । साथ ही हाटपिपल्या तहसील अध्यक्ष पीरूलाल मालवीय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व  सभी ने अपने अपने विचार रखे जिसमे पुरानी मांगों का वाचन किया गया । पुरानी पेंशन, बैकलॉक पदों की भर्ती, आउट सोर्सिंग प्रथा बंद करना, पदोन्नति में आरक्षण, अस्थायी कर्मचारीयो को नियमित किया जावे, छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति समय पर दी जावे, अतिथि विदवान जो विगत कई वर्षों से कार्यरत है, उनको नियमित किया जावे आदि मांगों को सामने रखा गया । इस कार्यक्रम में अजाक्स संगठन के सभी साथियों का सहयोग रहा देवास से हेमराज गोखले  मीडिया प्रभारी ,दिलीप सिंह बारिया , जिला सचिव, सोनकच्छ से राधेश्याम मालवीय तहसील अध्यक्ष, बागली से विक्रम सिंह परमार तहसील

सूने मकानों का ताला तोडऩे वाले एक बालिक व तीन नाबालिक चोरों को पुलिस ने धरदबोचा........

Image
नशे की लत होने पर आरोपी करते थे माता टेकरी पर तोडफ़ोड़, आरोपियों के पास से 1.5 लाख रूपयों की सामग्री जब्त देवास। पिछले दिनों से शहर में सूने मकानों में चोरी की वारदातें अधिक हो रही थी। जिसके चलते पुलिस ने चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया। जिस पर पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है। जिनमें एक बालिक व तीन नाबालिक आरोपी है इनमें एक बच्ची व दो बच्चे शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई सामग्रियां जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने पिछले दिनों माता टेकरी पर भी तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपीगण नशे की लत के कारण तोडफ़ोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।    शहर में लगातार सूने मकानो में हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए चोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह चावला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह व टीम ने 4 आरोपियों को पकड़ा है। रविवार रात को माता टेकरी स्थित पाथवे मार्ग पर तोडफ़ोड़ कर आरोपियों ने चोरी की वारद

प्रसूता से रूपयों की मांग करने पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, आरएमओ व एक डॉक्टर को दिया कारण बताओ नोटिस.......

Image
डॉ. साधना वर्मा के निलंबन हेतु आयुक्त उज्जैन को भेजा प्रस्ताव, नर्सिंग ऑफिसर को किया निलंबित स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी-कलेक्टर देवास। जिला चिकित्सालय में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। अस्पताल की हालत है कि वहां कोई प्रसूता प्रसूती के लिए आती है तो वहां के डॉक्टरों के लिए मानो तो कोई नया ग्राहक आ जाता है। प्रसूता और उसके परिजनों से रूपयों की मांग आए दिन की जाती है। ऐसे कई प्रकरण सामने आए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पाई। पिछले ही दिनों अस्पताल में एनेस्थेटिक डॉक्टर ना होने की वजह से एक प्रसूता से 6 हजार रूपयों की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत प्रसूता के परिजनों ने जिला पंचायत सीईओ को की जिस पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। कहा जाए तो पिछले वर्ष ही अस्पताल का कायाकल्प किया गया है, ऐसी स्थिति में ऐसा कायाकल्प क्या दिखा रहा है वह समझा जा सकता है। फिलहाल स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने तथा अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने चार डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं तथा एक डॉक्टर के निलंबन हेतु आयुक्त

खनिज विभाग ने रेत के ओवरलोड ट्रकों पर की कार्यवाही.......

Image
तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे ओवरलोड ट्रक  देवास। खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा गुरूवार रात्रि को जिले के कन्नौद क्षेत्र में रेत के ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे द्वारा ओवरलोडिंग रेत के 5 ट्राले एवं 1 ट्रैक्टर जब्त किया है।   खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओवरलोड वाहनों को तिरपाल से इस तरह ढांककर ले जाया जा रहा था जिस तरह से परचून का सामान ले जाया जाता है। तिरपाल ढंका होने से ऐसे वाहनों की जांच में भी दिक्कत आती है, इसके बाद भी चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल पांच ट्रक कन्नौद क्षेत्र में जब्त किये गये। इसके साथ ही कुसमानिया रोड पर रेत के अवैध व्यापार की जानकारी मिलने पर वहां भी छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर तहसीलदार कन्नौद एवं खनिज निरीक्षक द्वारा 2 ट्राली अवैध भंडारित रेत जब्त की गई। गौरतलब है कि रेत के अवैध खनन व मनमाने परिवहन पर समय-समय पर पुलिस भी कार्रवाई करती रहती है। पिछले करीब एक साल में 30 से अधिक मामले रेत चोरी व अवैध खनन, परिवहन के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं। ओवरलोडिंग के कारण जहां सडक़े

अवैध रूप से हथियार का निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश......

Image
दो दर्जन से अधिक अवैध हथियारों सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में  देवास। जिले के हाटपिपलिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से हथियारों का निर्माण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। आरोपीगण इस फैक्ट्री में अवैध रूप से हथियार बनाकर बाहर विक्रय करते थे। इस कारखाने में बने हथियारों की सप्लाय मप्र के अलावा देश के कई अन्य राज्यों तक में होती थी। हाइवे से निकलने वाले ट्रक चालकों को भी हथियार बेचे जाते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दर्जन से अधिक अलग-अलग हथियार सहित हथियार बनाने वाले औजार भी जब्त किए हैं।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा कर बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति करनावद फाटे पर यात्री प्रतिक्षालय के पास अवैध कट्टा/पिस्टल बेचने लिये खड़ा है जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिससे पता लगा कि हाटपिपलिया थाना क्षेत्र के कालापाठा में एक घर फैक्ट्री है वहां से हथियार लाकर बाहर विक्रय कर रहा था। पुलिस ने उक्त फैक्ट्री पर दबिश दी जहां हथियार सप्लाय करने वाला सरगना सहित एक आरो

जवेरी श्रीराम मंदिर में तीन दिवसीय एक कुंडीय श्रीराम यज्ञ आज से ......

Image
देवास। एमजी रोड स्थित जवेरी श्रीराम मंदिर में रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक विविध आयोजन होंगे। एक कुंडीय श्रीराम यज्ञ की शुरुआत आज शुक्रवार से होगी। पं. धर्मेंद्र भारद्वाज के आचार्यत्व में भावेश शर्मा तुषार जोशी पहले दिन मंडल स्थापना, अग्नि स्थापना, दूसरे दिन शनिवार को पूजन एवं यज्ञ, तीसरे दिन रविवार को रामनवमी पर सुबह भगवान श्रीराम का अभिषेक, पूजन-अर्चन किया जाएगा। यज्ञ की पूर्णाहुति सुबह 11.30 बजे होगी। इसके बाद महाआरती दोपहर 12 बजे करके प्रसाद वितरित किया जाएगा। शाम 7 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार व शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 12, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक यज्ञ में आहुति दी जाएगी। 

तेज गर्मी का दिखा असर, स्कूलों के समय में हुआ परिवर्तन.......

Image
स्कूलों में परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होगी  देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के अध्यापन का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया है। परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। जिले में पिछले करीब 25 दिनों से तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। पिछले करीब एक पखवाड़े से अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा था जो अब 40 डिग्री तक पहुंच गया है। आगामी दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते बुधवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। स्कूलों में पूर्व से संचालित परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार होने का उल्लेख है। 

मजाक बनी जनसुनवाई ! कलेक्टर जनसुनवाई में लगे रहे और अधिकारी मोबाइल पर गेम में व्यस्त रहे .... Dewas ... Officer playing game

Image
कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस जारी करने की बात कही  देवास। जिले में जनसुनवाई आमजन की सुनवाई के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगाई जाती है। लेकिन इस जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी अधिकांश मोबाइल पर लगे हुए दिखाई देते हैं और कलेक्टर जनसुनवाई में लोगों की जनसमस्या का निराकरण करने में लगे रहते हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में ऐसा ही एक नजारा दिखाई दिए। जिसमें एक विभाग के अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए जिन्हें कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस देने की बात कही है। मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय में चल रही थी, इसी दौरान अधिकांश अधिकारी लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपेक्षा अपने मोबाइल पर ही व्यस्त दिखाई दे रहे थे। इसी बीच जहां एक और कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एडीएम महेंद्र कवचे लोगों की समस्याओं को सुनते रहे तो दूसरी और जिला विकलांग पुनर्वास विभाग के अधिकारी प्रदीप पाल जनसुनवाई कक्ष में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए।  इस बात की जानकारी कलेक्टर को लगी तो जिला विकलांग पुनर्वास विभाग अधिकारी को कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस जारी करने की बात कही। इस दौरान संबंधित अधिका