अनेक आकर्षणों से सुसज्जित होगी शोभायात्रा, 14 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जायेगी महावीर जयंती \ Mahaveer Jayanti

  • महावीर जयंती  धूम-धाम से मनाई जावेगी 14 अप्रैल को
  • आकर्षक भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा करेगी नगर भ्रमण
  • कुष्ठधाम, अंधशाला एवं वृद्धाश्रम पर होगा भोजन वितरण
  • अनेक संस्थाओं द्वारा किया जावेगा शोभायात्रा का स्वागत


देवास।  जियो और जिने दो का अमर संदेश देकर अहिंसा का पाठ सम्पूर्ण विश्व को पढ़ाने वाले जैन जगत के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक दिवस महावीर जंयती समग्र जैन समाज देवास द्वारा 14 अप्रैल गुरुवार को अपूर्व हर्षोल्लास एवं भक्ति भावना के साथ भव्यतम रूप से मनाई जावेगी। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये जैन समाज में विशाल पैमाने पर तैयारियॉं की जा रही है।  प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि महावीर जयंती उत्सव को भव्यतम स्वरूप देने मे समिति के अध्यक्ष दीपक जैन,महासचिव शैलेन्द्र चौधरी तथा पदाधिकारी विलास चौधरी, भरत चौधरी, अतुल जैन, अशोक जैन मामा, मनीष जैन कायथा वाला , नितिन जैन मानव , मनोज कटारिया , पारस जैन  आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। 17 अप्रेल को प्रात 7.30 से  8.30 बजे तक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड़ पर समग्र जैन समाज की नवकारशी आयोजित होगी।

ये भव्य आकर्षण होंगे शोभा-यात्रा के

प्रातरू 8.30 बजे श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड से विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकलेगी। अनेक आकर्षणों से सुसज्जित विशाल जन समुदाय को समेटे इस शोभा-यात्रा में चांदी के रथ में भगवान महावीर स्वामी विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। सुसज्जित झांकियाँ भी चल समारेह की शोभा बढ़ायेगी। भजन मंडलियां भक्ति गीत गाते हुए चलेगी। शोभा यात्रा का मार्ग में अनेक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। महिलायें मस्तक पर 108 कलश धारण किये हुए शोभायात्रा में उपस्थित रहेगी। देवास नगर के सभी जैन मंदिर एवं स्थानक पर दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए बड़ा बाजार, रज्जब अली मार्ग, कवि कालिदास मार्ग, जनता बैंक, कैलाश जैन मानव चौराहा, एम.जी. रोड़, पिपली बाजार, सरदार पटेल मार्ग, सुतार बाखल, पीठा रोड़, जवाहर चौक होते हुए श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड़ एवं श्रमण संस्कृति सदन नयापुरा पर शोभा यात्रा समाप्त होगी। यहां पर श्रीजी का अभिषेक संपन्न होगा। तत्पश्चात् प्रात 11.30 बजे से श्वेताम्बर जैन समाज देवास का स्वामी-वात्सल्य का आयोजन मण्डी धर्मशाला पर होगा। नेत्रहीन बालक/बालिकाओं को तथा वृद्धाश्रम एवं हामूखेड़ी कुष्ठ धाम पर निराश्रितों को भोजन करवाकर अन्नदान किया जावेगा। इसी के साथ प्रातरू 7.30 बजे श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आवास नगर एवं दोपहर 3.30 बजे श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अलकापुरी से विशाल कलश यात्रा निकाली जावेगी। रात्रि को सभी जैन मंदिरों में भक्ति भावना के विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। देवास नगर के सभी जिनालयों पर विशेष विद्युत सज्जा एवं सजावट की जायेगी।

महावीर जयंती उत्सव समिति ने देवास नगर के धर्मप्रेमी महानुभावों, माता-बहनो एवं नवयुवक साथियों से सभी कार्यक्रमों में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय