Posts

प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न, जाजू अध्यक्ष एवं जोशी सचिव पद पर मनोनित \ Sonkach Press Club News

Image
विजेन्द्र नागर, सोनकच्छः- रविवार को प्रेस क्लब सोनकच्छ की बैठक स्थानीय रेस्ट हाऊस पर संरक्षक सलीम लोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर चर्चा की गई। वर्ष 2021-22 का आय-व्यय का वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद हेतु अंकित जाजू एवं सचिव कैलाश जोशी को मनोनित किया। शेष पदों की घोषणा नवीन अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा की आगामी समय में की जाएगी। इस अवसर पर क्लब के भारत कुमार लुनिया, राजेश बिजोनिया, सुनिल श्रीवास्तव, हेमेश सिसोदिया, पवन परमार, विजेन्द्र नागर ,निशांत तिवारी, जगदीश जोशी, रमेश खेलवाल, कपिल पाटनी, मनीष सोनी मौजूद थे। सभी सदस्यों ने नवीन पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर व मुंह मिठा कराकर बधाई प्रेषित की। 

7 साल के मासूम ने रखा पहला रोज़ा, रमज़ान का चांद देखकर इबादत में लगे समाज_जन ! 7-year-old innocent kept the first fast, seeing the moon of Ramadan, people engaged in worship!

Image
मुस्लिम समाज के सबसे पाक़ (पवित्र) माह रमज़ान की हुई शुरुआत, रमज़ान का चांद देखकर इबादत में लगे समाज_जन! हाटपिपलिया (संजू सिसौदिया) - मुस्लिम समाज के सबसे पाक़ महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है । शनिवार शाम को मग़रिब की नमाज के बाद रमज़ान माह का चांद देखा गया, चांद देखकर सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और रमज़ान माह के शुरू होने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही थी ।  रमज़ान के शुरू होने से पहले ही लोगों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी थी । अपने घरों के साथ साथ अल्लाह के पाक़ घर मस्जिदों की भी साफ सफाई कर रंग रोगन करके रोशनी से सजाया-संवारा और खुशबू से महकाया । रमज़ान के महीने में ही अल्लाह ने पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैही व सल्लम के सामने इस्लाम की पाक़ किताब क़ुरान शरीफ को दुनिया में नाज़िल (उतारा) फरमाया और तभी से इस्लाम में रमज़ान के महीने में रोजे रखने की शुरुआत हुई । रमज़ान के महीने में सुबह 4:00 बजे उठकर सहरी करके रोजे़ की नियत की जाती है और दिन भर अल्लाह की इबादत की जाती है । जिसमें नमाज़े पढ़ना, कु़रान शरीफ की तिलावत करना, अल्लाह का ज़िक्र करना आदि शामिल है । मग़रि

भौंरासा में चला प्रशासन का बुलडोजर, रास्ते के अतिक्रमण पर कार्रवाई ...Administration's bulldozer started in Bhaurasa, action on road encroachment...

Image
रविवार को भी भोरासा में चला प्रशासन का बुलडोजर नगर में जगह-जगह रखी अवैध गुमटिया हटाई गयी भौरासा  - नगर भौरासा में नायब  तहसीलदार सुभाष सुनेरे, भोरासा थाना प्रभारी हितेश पाटील व नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती सविता सोनी अपने दलबल के साथ नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने  निकले व नगर से अतिक्रमण हटाया गया साथ ही कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी मौके पर दिए गए अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों ने यह कहा की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी प्रतिदिन अलग अलग जगह को चिन्हित कीया जायेगा  और अतिक्रमण हटाया जायेगा साथ ही नगर मे शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 4 में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था तो वही आज बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग व आजाद चौक में अतिक्रमण हटाया गया जहां मध्यप्रदेश सहित देवास में अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही सतत जारी है तो वही प्रशासन द्वारा भी अब गुंडा अभियान के साथ-साथ कई जगहों पर अन्य लोगों द्वारा भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं  वही श्री सुनेरे ने बताया कि एसे ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी भोरासा नगर में पहली बार जेसीबी और क्रेन की मदद से अतिक्र

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन......

Image
पहले महंगाई कमरतोड़ हुआ करती थी अब जानलेवा हो चुकी : वासनिक देवास। देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में महंगाई के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मप्र प्रभारी मुकुल वासनिक, मध्यप्रदेश के सहप्रभारी सीपी मित्तल एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा देवास आए थे। महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने जवाहर चौक से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उसके बाद एडीएम महेन्द्र कवचे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस की रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए इसके साथ ही रैली में भूतों की टोली में शामिल कुछ युवा ढोल तासों पर नाचते हुए चल रहे थे।   अतिरिक्त भार लोगों की जेब पर पढऩे वाला है मंहगाई मुक्त भारत अभियान रैली में शामिल होने आए श्री वासनिक ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए हमारा प्रदर्शन महंगाई को लेकर जारी है। आज जो स्थिति है वह अनेक वर्षों में देखने को नहीं मिली। 1 तारिख से ज

वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर आया पुलिस गिरफ्त में........

Image
आरोपी के पास से 2 लाख 50 हजार रूपए की 6 मोटरसायकिल जब्त  देवास। शहर ही नहीं वरन जिले में भी वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है, जिसके चलते पुलिस फरियादी की रिपोर्ट कार्रवाईयां कर रही है। इसी के तहत जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक पुलिस ने जब्त कर शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है। गत 1 अप्रैल को जिले के नेवरी में एक बाइक चोरी होने की रिपोर्ट फरियादी ने हाटपिपलिया थाने पर दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जिसके पास से और भी बाइक मिली जिस पर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी वाहनों की चोरी का खुलासा हो सकता है।  जिले के हाटपिपलिया थाना अंतर्गत पुलिस ने एक आरोपी को 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहा था। जिसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड मांगा है। जिससे और भी वाहन चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।  गत 1 अप्रैल को फरियादी बंस

मोबाइल गुम होने पर उम्मीद खो चुके लोगों को पुलिस ने लौटाए उनके मोबाइल......

Image
साइबर सेल ने एक से डेढ़ साल के अंदर गुम हुए मोबाइल खोज निकाले देवास। जिले में लोगों के गुम व चोरी हुए मोबाइल की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत मोबाइल मालिकों के बिल सहित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की सायबर सेल टीम ने मोबाइल खोजकर मोबाइल मालिको को लौटाए है। मोबाइल खोजने के लिए तकनीकी उपकरण से ट्रेस कर मोबाइल खोजे गए है। देवास पुलिस ने कुल 54 मोबाइल जिनकी अनुमानित किमत 10 लाख रूपये मोबाइल मालिको को लौटाए है।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि सायबर सेल की टीम ने गुमे हुए मोबाइल को मोबाइल धारकों को लौटाए है। इस प्रकार के कार्य से आम जनता के प्रति पुलिस का भरोसा बढ़ जाता है। जहां साइबर सेल की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 54 मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सुपुर्द किये है। इसमें अन्य प्रदेशों से भी मोबाइल बुलाकर लोगो को सुपुर्द किये गए है। जिसमें एक मोबाइल चोरी होकर मुंबई तक पहुंच गया था जिसे कोरियर के जरिये मंगाया गया था और मोबाइल मालिक को दिया गया है।  डीएसपी किरण शर्मा ने बताया गुमे हुए मोबाइल के संबंध में संबंधित लोगों

ऑपरेशन प्रहार ! उड़ता इन्दौर बना सकती थी यह गैंग ? पुलिस की सक्रियता से 15 करोड 18 लाख रूपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई गैंग | Indore News | 04 of his associates including the mastermind who made fake brown sugar made from alprazolam powder were arrested

Image
पुलिस थाना चन्दन नगर ने अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर से बनी नकली ब्राउन शुगर बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित उसके 04 साथियों को किया गिरफ्तार आरोपियों से लगभग 01 क्विंटल 51 किलोग्राम नशीला पदार्थ एवं 4 लाख रूपये नगद जब्त । उक्त (नशीले पदार्थ) ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 15 करोड 18 लाख 15 हजार रूपये । मास्टरमाइण्ड आरोपी एवं उसके साथियों के राष्ट्रीय स्तर पर भी जुडें हैं तार इन्दौर शहर व अन्य जिले एवं प्रदेशों की युवा पीढ़ी को व्यापक स्तर पर नशे की लत में धकेलने वाली गैंग के इरादों को, इंदौर पुलिस ने चकनाचूर कर, लाखों युवाओं एवं अन्य लोगों को नशे की चपेट में जाने से बचाया । भारत सागर न्यूज, इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उसमें लिप्त आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी से कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध माद

Crime - मंदिरों में चोरी करने वाले नाबालिगों की गैंग ! दो धराये, एक हुआ फरार, चांदी जड़ित खड़ाऊ व 2 हजार रुपए भी जब्त Gang of minors stealing in temples! Two arrested, one absconding, silver studded khatau and 2 thousand rupees also seized

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को नाबालिगों की गैंग हाथ लगी है। जिसमें दो किशोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी अनुसार नाबालिगों की यह गैंग शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में मंदिरों को निशाना बनाते थे। पुलिस के अनुसार इस गैंग में तीन सदस्य हैं और तीनों ही नाबालिग हैं । इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है। पुलिस तीसरे किशोर की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों से चांदी जड़ित खड़ाऊ , दो हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं । इन्होंने तीन मंदिरों में वारदात की बात कबूली है ।  औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया पिछले दिनों शंकरगढ़ में मंदिर से चांदी जड़ित खड़ाऊ चोरी हुई थी । इसके अलावा ढांचा भवन क्षेत्र के मंदिर में भी दानपेटी से चोरी हुई थी । वहीं दो - तीन दिन पहले अमोना क्षेत्र में एबी रोड के किनारे स्थित हनुमान मंदिर से भी दानपेटी से रुपए चोरी हो गए थे । तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच चल रही थी । इसी दौरान पता चला कि तीन किशोरों को संदिग्ध अवस्था में अमोना क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है । इसके बाद पुलिस ने इनका

देवास शहर एवं बाईपास स्थित ढाबे होटलों एवं अन्य स्थानों पर आबकारी की छापामार कार्यवाही

Image
देवास शहर एवं बाईपास  स्थित ढाबे होटलों एवं अन्य स्थानों पर आबकारी की छापामार कार्यवाही 26 पाव देशी मदिरा मसाला ,10 बीयर  बरामद कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए जप्त मदिरा की कीमत लगभग 3750  रु आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में  देवास शहर एवं बायपास स्थित  ढाबों ,होटलों  पर वृत्त देवास (अ) आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव द्वारा कार्यवाही की गई जिसमे फैमली रेस्टोरेंट, स्वागत ढाबा,कालू दा ढाबा, महाकाल रेस्टोरेंट,हर्ष ढाबा, दिल्ली पंजाब ढाबा,मनोरंजन ढाबा आदि पर सघन चेकिंग कर कार्यवाही की गई जिसमें कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 16(4)(सी) के तहत  कायम किए गए जिसमें 26 पाव देशी मदिरा मसाला 10 बीयर  जप्त की गई । जप्त मदिरा का बजार मूल्य 3750 रूपये है।

Dewas News- महिलाओं पर तानी #GUN तो पुलिस ने तान दिया बुलडोजर (Bulldozer)

Image
देवास पुलिस ने की गोली चलाने वाले आरोपी पर प्रभावी कार्यवाही ,  महिलाओं से विवाद कर गोली चलाने के आरोपी फारुख और अरमान के घर पर चला बुलडोजर  कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हार रोड़ पर चला पुलिस व नगर निगम का बुलडोजर  अन्य अपराधों में भी लिप्त थे आरोपी ,  मकान को तोड़ा , कृषि उद्यान विभाग की अतिक्रमण की गई भूमि को भी मुक्त कराया बालाजी नगर में महिलाओं पर गोली चलाने और धमकाने वाले आरोपी फारुख और अरमान के घर जेसीबी व बुलडोजर से पुलिस ने नगर निगम अमले के साथ पहुंचकर तोड़फोड़ की कार्यवाही कर दी। आरोपी पर पूर्व में भी 5 प्रकरण दर्ज है। बता दे एक दिन पूर्व अरमान पिता फारुख शेख ने गाय को लेकर नए विवाद में महिला रहवासियों पर बंदूक तानकर फायर कर दी थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें बालाजी नगर की महिलाएं बार बार बचती दिखाई दी थी। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया। वहीं आरोपी ने कृषि उद्यान विभाग की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ था जिसे कब्जा मुक्त कराया गया।  सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी नगर में आरोपी फारुख व अरमान जिन्हो

कांग्रेस जिला (शहर)अध्यक्ष राजानी बने मुख्यमंत्री ! Congress (city)president Rajani became the chief minister!

Image
देवास। शहर के कांग्रेस जिला (शहर)अध्यक्ष को 1 अप्रेल को कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बनाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र बटवाएं। इसके बाद मुख्यमंत्री बने राजानी ने नौकरी ज्वाइन करने के सवाल पर जुमले दिए !  दरअसल मामला शुक्रवार को युवा कांग्रेस द्वारा परीक्षाओं में पाई गई विसंगति के विरोध में नुक्कड़ सभा के नाटक प्रदर्शन के दौरान का है। जिसमें कार्यकर्ताओं ने राजानी को मुख्यमंत्री बना दिया।  इधर विरोध कर रहे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सरकार पर व्यापम घोटाले की पुनरावृत्ति करने का आरोप लगाया। युवा कांग्रेस के प्रेस नोट के अनुसार मामा के राज में युवा मामू बन रहे हैं। प्रेस नोट के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यापम घोटाले की पुनरावृत्ति की जा रही है। व्यापम का नाम परिवर्तित कर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रखकर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को पीईबी द्वारा संचालित इन परीक्षाओं में पाई गई विसंगति के विरोध में नुक्कड़ सभा एवं नाटक कर प्रदर्शन किया गया।      शहर के चामुंडा कॉम्प्लेक्स से ए बी रोड होते हु

कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा सेठ मिश्रीलाल नगर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा

Image
कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा सेठ मिश्रीलाल नगर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, देवकीनंद ठाकुर की द्वारा सुनाई जावेगी कथा श्री कैला देवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि चेत्र नवरात्रि कैला देवी मंदिर उत्सव समिति के तत्वधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित होगा कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। पूज्य शांतिदूत श्री देवकी नंद ठाकुर जी महाराज के द्वारा गोकुलधाम गार्डन कैला देवी मंदिर देवास में सात दिवसीय श्री माद भागवत कथा का सुनाई जावेगी।। कार्यक्रम को लेकर लगभग लगभग तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है। समिति ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि आप इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर धर्म लाभ लेवे। ओर कार्यक्रम को सफल बना यें।

एक दिन पूर्व मामूली विवाद में महिला पर आरोपी ने चलाई थी गोली.........

Image
पुलिस व नगर निगम के अमले ने संयुक्त कार्रवाई कर बदमाश के घर को किया जमींदोज देवास। गुंडा अभियान, माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। पिछले ही दिनों पुलिस व नगर निगम की टीम ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई शुरू की थी, इसी के चलते शुक्रवार दोपहर में पुलिस व नगर निगम की टीम ने गुरूवार को हुए गोलीकांड के आरोपी के मकान को जमींदोज कर कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार दोपहर में बालाजी नगर में एक महिला पर गोली चलाने की वारदात की थी। हांलाकि पुलिस ने आरोपियों पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले को लेकर शुक्रवार दोपहर में फरियादी महिला व रहवासी कोतवाली थाने पर आए थे जहां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी। नगर निगम अधिकारी ने बताया आरोपी ने मकान भी बगैर स्वीकृत के बनाया था जिसे जमींदोज किया है।  गुंडा, माफिया, भूमाफिया अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी के तहत पिछले दिनों शहर के कुछ स्थानों पर पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई की थी। शुक्रवार को भी पुलिस ने एक आरोपी के घर को