Posts

तो देवास में जीत सकती है कांग्रेस, लेकिन जब तक यह हाथ है रवि के भाग हैं ? महापौर चुनावों पर क्या कहता है भारत सागर न्यूज का सर्वे ? Mayor Election Dewas

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। जैसा कि आप जान ही रहे हैं वर्षा ऋतु की दस्तक होने वाली है जिससे वातावरण का तापमान तो गिरने वाला है लेकिन आगामी समय में होने वाले ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनाव का पारा अब बढ़ने लगा है। दरअसल देवास में भाजपा के प्रत्याशी चयन में लगाई जा रही अटकलें आमजन को उत्साहित और आश्चर्यचकित कर रही हैं। कभी रवि जैन का नाम आगे तो कभी राजीव खंडेलवाल तो कभी राजेश यादव ! चौंकिये नहीं यह सभी नाम प्रतिनिधियों के हैं जो कि इनके साथ नारी शक्तियों से जुड़े हुए हैं। इनके आधार पर ही श्रीमतियों को भाजपा का टिकट मिलेगा।  इन सबमें बाकी कई अन्य ऐसे दावेदार जो या तो कालोनाइजर हैं, सराफा से हैं या फिर प्रापर्टी संबंधी कार्यों से है या फिर स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे रहे हैं, उनके नामों पर अब लगभग विराम सा लग गया है। आवेदनों के भोपाल जाने के बाद इन पार्श्व नामों का विलोपीकरण हो गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पैलेस समर्थकों में दुर्गेश अग्रवाल और धर्मेन्द्रसिंह बैंस का नाम भी शामिल है।  बहरहाल कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद शहर में चर्चा है कि जिस समाज के

कांग्रेस से ब्राह्मण कार्ड तो भाजपा का कौन होगा प्रत्याशी कयास हुए तेज

Image
शहर में वार्डों की स्वच्छता रहेगी कांग्रेस उम्मीदवार की प्राथमिकता  देवास। नवतपा के बाद भी गर्मी अपना तेवर दिखा रही है, इस गर्मी में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ रही है। इसी के तहत नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। कल कांग्रेस ने एक बड़ा दाव खेलते हुए ब्राह्मण समाज का राजनीतिक कार्ड खेला है। जिससे शहर में राजनीतिक हलचल भी तेज हुई है। वहीं कांग्रेस में आंतरिक विरोध भी बनने लगे हैं। दो दिनों पूर्व कांग्रेस में पैराशूट नेता का नाम सामने आया था। लेकिन कांग्रेस ने पैराशूट नेता की हवा का रूख पलट दिया और स्थानीय नेता पर भरोसा दिखाया है। अब तमाम आंतरिक विरोध के बाद कांग्रेस की यह प्रत्याशी बन रहे विरोध को कैसे अपने पक्ष में लेकर एकजुट कांग्रेस में तब्दील कर चुनाव में जीत का परचम लहराएंगी देखने योग्य रहेगा। वैसे नियुक्त प्रत्याशी का मानना है कि पार्टी के बड़े नेताओं की सोच और सभी नेता एक जाजम पर ही इस चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाएंगे। उन्होनें चर्चा के दौरान कहा कि उनकी प्राथमिकता देवास शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाकर प्रदेश ही नहीं वरन देश में नंबर वन लाना है।  उल्लेखनीय है की महापौर

मप्र में नगरीय निकायों में कांग्रेस ने की महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा, देवास के नाम में टंकण त्रुटि ! सोशल मीडिया से नहीं राजनीति से हुआ चुनाव !

Image
     राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास।  भारत सागर न्यूज, देवास। मप्र कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों पर महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिनकी सूची नीचे है। इन नामों में देवास के लिए घोषित नाम में त्रुटि कर दी जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस को जनता ने सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक लिया है। दरअसल कांग्रेस से देवास के लिए श्रीमती विनोदिनी रमेश व्यास का नाम घोषित हुआ है लेकिन पत्र में नाम कविता रमेश व्यास टंकण त्रुटि के कारण छप गया। हालांकि बाद में बड़े नेताओं ने नाम स्पष्ट कर दिया। इधर सोशल मीडिया पर पत्र में नाम आने के बाद कई नेताओं के अरमान ठंडे बस्ते में चले गये। हमने पूर्व में भी लिखा था कांग्रेस का मौन बड़ा धमाका करेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक चर्चा और भी है कि कांग्रेस में फेरबदल भी हो सकता है। हालांकि मप्र कांग्रेस से नामों की घोषणा हो चुकी है। देवास में कई नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।  प्रवेश अग्रवाल के नाम पर तरह-तरह के विरोध किये जा रहे थे। अग्रवाल देवास में स्थापित होने के लिए लंबी टीम लेकर काम कर रहे है । कुछ दिनों से उनके नाम पर लगभग सहमतियां तय हो चुकी ही थी कि अचान

परिवहन विभाग व उज्जैन फ्लाइंग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग कर की चालानी कार्रवाई.......

Image
 27 हजार रूपयों से अधिक के बनाए चालान, टैक्स व परमिट नहीं मिलने पर वाहनों को किया जब्त देवास। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न जिलों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते देवास में भी वाहन चेकिंग कर परिवहन विभाग व उज्जैन की टीम ने संयुक्त रूप से चालानी कार्रवाई की है। इस संबंध में परिवहन अधिकारी ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहन व जिन वाहनों के परमिट नहीं है उन पर परिवहन विभाग और उज्जैन की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने संयुक्त रूप से गुरूवार दोपहर में कार्रवाई की है। उन्होनें बताया कि जिन यात्री बसों का टैक्स व परमिट बकाया था उन बसों को जब्त किया गया है। साथ ही एक ट्रक को भी जब्त किया गया है।   परिवहन आयुक्त के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत परिवहन विभाग व उज्जैन की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग यात्री बसों व मैजिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है। गुरूवार दोपहर में टीम ने मक्सी बायपास मार्ग स्थित कार्रवाई कर एक ट्रक क्रमांक एमपी 30 एच 0349 पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया। ट्रक पर 1 लाख 12 हजार 66 रूपए टैक्स बाकी था। वहीं इंदौर रोड़ रसूलपुर

धारदार हथियार के साथ एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में........

Image
सोशल मिडिया पर आरोपी का तलवार के साथ विडियो हुआ था वायरल देवास। गत दिनो से सोशल मिडिया पर एक व्यक्ति हाथ में हथियार लिए का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए टीम गठित की और आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे विडियो जिसमें एक व्यक्ति हथियार लिए दिखाई दे रहा था। उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आज पुलिस टीम सउनि पीसी राजोरिया को उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। मिली जानकारी के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाश करते ग्राम सिंगावदा पॉवर हाउस, उज्जैन रोड पर फोर्स की मदद से पकड़ा, जिसके हाथ में एक हथियार तेज धारदार तलवार थी। जो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही थी। पकड़े गये व्यक्ति का नाम लाखन पिता शिवसिंह उर्फ रमेश चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम सिंगावदा उज्जैन रोड़ है। आरोपी लाखन को गिरफ्तार कर हथियार जब्त

पुलिस अधीक्षक ने देर रात को जिले के थानों का किया औचक निरीक्षण.......

Image
लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को निलंबित, एफआरवी के दो चालकों को हटाया देवास। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने देर रात को कंजर डेरों पर दबिश देकर करोड़ो रूपए की सामाग्री कंजर डेरों से जब्त की थी जिसमें कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद जिले में पुलिस कर्मी किस प्रकार अपनी ड्युटी कर रहे हैं। उसके बारे में जानकारी लेने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक देर रात को आकस्मिक निरीक्षण पर निकले जहां उन्होनें जिले के बरोठा, हाटपिपलिया, नेवरी चौकी सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह लगातार जिले का निरीक्षण कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होनें कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों रूपए की सामाग्री जब्त की थी। बीती रात को भी पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने रात दो बजे जिले के बरोठा, हाटपिपलिया, नेवरी चौकी सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होनें एफआरवी व सभी थानों की हवालात, मालखाने की जांच की थी। वहीं रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर एफआरवी के दो चालकों को भी हटाया। इसी के साथ हाटपिपलिया में

सतपुड़ा एकेडमी में Summer CAmp का समापन, सनातन संस्कृति की झलक देख आनंदित हुए सांसद ! Satpura Academy Dewas News

Image
भारत सागर न्यूज़ , देवास ।   सतपुड़ा एकेडमी देवास में समर कैंप के समापन का कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ । सतपुड़ा एकेडमी के अलावा अन्य विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कैंप में भाग लिया। विद्यार्थियों ने यहां लगभग 24 विधाओं में अपनी कला और प्रतिभाओं का अभ्यास किया। पिछले दिनों सतपुड़ा एकेडमी के समर कैंप में शिक्षा, साहित्य, राजनीति और खेल से जुड़े विद्वानो ने निरीक्षण भी किया था।  नगर के सबसे बड़े समर कैम्प का रंगगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । इस अवसर पर समर कैम्प के दौरान सीखी गई अलग-अलग कलाओं का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बता दें बच्चों ने समर कैंप में डांस, म्युजिक, चित्रांकन, आर्ट्स एंड क्राफ्ट ,स्केटिंग, मार्शल आर्ट, योग, क्रिकेट फुटबॉल,  बॉक्सिंग जैसी कलाएं सीखी। प्रत्येक विधा के लिए सतपुड़ा एकेडमी ने पृथक से शिक्षकों तथा ट्रेनरो की नियुक्ति भी की थी। समापन अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार की गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। समर कैंप के समापन पर देवास शाजापुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्व

World Environment Day : 28 वर्षों से पौधारोपण का दैनिक लक्ष्य, लाखों लोग जुड़े अभियान सेः संस्था कदम ...

Image
एक इंसान ने सपना देखा था अहिंसा के माध्यम से देश को आज़ाद कराने का । ज़िद की, लोगों को साथ लिया और देश को आज़ाद करवा कर दम लिया । उसे  पूरी दुनिया ने महात्मा के नाम से जाना । एक और इंसान ने सपना देखा है ‘‘युद्ध मुक्त संसार’’ का । हथियार बनाया है - ‘‘ विश्व में शांति की स्थापना के विचार के साथ जन्म दिवस पर पौधारोपण के अभियान’’ को । नारा चुना कबीर का - ‘‘जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ’’।  20 जनवरी 1995 को ‘‘क़दम’’ नामक एक संस्था की स्थापना की  और लड़ाई प्रारम्भ की नशे के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, स्त्री-पुरुष के ग़ैर बराबरी के समाज के खिलाफ। युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति रुझान पैदा करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने और संगठित विश्वास की जकड़न से मुक्त कराने के उद्देश्य से क़दम कला केंद्र की भी स्थापना की।  वस्तुतः कदम एक आंदोलन है, “समग्र उत्तरदायित्व बोध” को अन्तस में उतारने का, ताकि हम सीमित से समग्र हो जायें । क्योंकि जब हम समग्र होंगे तभी सम्पूर्ण प्रेम का जन्म होगा । यह कोई क्रमबद्ध लम्बी प्रक्रिया नहीं है । यह एक घटना है, जो किसी भी समय हमारे भीतर घट सकती है ।   इस विश्वास के साथ कि ‘‘एक पौ

किशोरी से बलात्कार करने वाले सौतेले पिता को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास......

Image
किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ था मामले का खुलासा, डेढ़ साल पुराने मामले में विशेष न्यायालय ने सुनाया पॉक्सो एक्ट का फैसला देवास। रिश्तों को तार-तार करके किशोरी के साथ सौतले पिता द्वारा बलात्कार करने के करीब डेढ़ साल पुराने मामले में विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कई अन्य धाराओं में सजा व अर्थदंड भी किया गया है। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी ने अपनी सौतले नाबालिग बेटी से बलात्कार किया था। इससे किशोरी गर्भवती हो गई एवं उसके द्वारा एक मृत बच्ची को जन्म दिया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। उसने बताया था कि सौतेले पिता ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर गलत काम किया और उससे बोला कि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। इसलिए पीडि़ता ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। 18 दिसंबर 2020 को जब पीडि़ता के पेट में दर्द हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने मृत बालिका को जन्म दिया। मामले में केस दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया ग

राजस्व निरीक्षक ने बंटवारे में मिली कृषि भूमि का सीमांकन करने के बदले मांगी थी 20 हजार रूपए की रिश्वत.......

Image
9 हजार रूपए लेते हुए हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने की कार्रवाई देवास। जिले की सतवास तहसील में पदस्थ आरआई (राजस्व निरीक्षक) ने सीमांकन और नक्शा त्रुटि सुधार के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की मांग की गई। इसमें से 11 हजार रूपए उसने ले भी लिए और दूसरी बार 9 हजार रूपये देने के पहले फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से कर दी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और सतवास पहुंचकर आरोपी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार दोपहर तहसील कार्यालय के पास से दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान व निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम जिले के सतवास पहुंची और फरियादी सत्यनारायण गुर्जर निवासी ग्राम बड़ौदा से 9 हजार रूपये लेते हुए राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को रंगे हाथ पकड़ा। फरियादी गुर्जर ने 1 जून को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके तथा उसके भाई बलराम के नाम बंटवारे में मिली कृषि भूमि के सीमांकन तथा नक्शा त्रुटि सुधार के लिए आरआई धुर्वे 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था जिसमें से 11 हजार रूपए उसने ले लिए थे। बाकी 9 हजार रूपए और मांगे जा रहे थे। इसक

आचार संहिता के तहत चलाया वाहन चैकिंग अभियान

Image
प्रशासन ने संयुक्त रूप से सयाजी द्वार पर की चालानी कार्यवाही देवास। जैसे ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई वैसे ही संपत्ति विरूपण के तहत पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं निगम प्रशासन के द्वारा आचार संहिता के पालन में फ्लेक्स, बैनर हटाने के साथ ही वाहनों का भी सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सयाजी द्वार चौराहे पर एवं अन्य स्थानों चौराहों पर वाहनों की चेकिंग में नंबर प्लेट स्लोगन आदि हटवाए जाने के साथ चालानी कार्रवाई भी की गई। जिन दो पहिया वाहनों में नंबर प्लेट नहीं है उन गाडियों के चालान बनाए गए। शुक्रवार को सयाजी द्वार पर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहनों की सत्तादलों की वाहनों पर लगी नंबर प्लेट भी निकाली गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर, व परिवहन अधिकारी जया वसावा, कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।  इनका कहना : आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनीत