शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रेली

हाटपीपल्या (नि.प्र.) । देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में भारत शासन द्वारा " आजादी का अमृत महोत्सव " के अन्तर्गत गत एक वर्ष से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इसी कड़ी में नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने व्यायाम शिक्षिका हर्षा जोशी व रेडक्रास काउंसलर मुफीद एहमद पठान के मार्गदर्शन में नगर हाटपीपल्या में स्कॉउट बैंड के साथ वार्ड क्रमांक 1, 2,3,5,6 व 11में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से रहवासियों व राहगीरों को तिरंगे का महत्व बताते हुंए, जागरूक किया गया तथा हर घर तिरंगा अभियान में 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 को अपने घर , दुकान व प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा लगाकर अभियान से जुड़ने के लिये प्रेरित किया गया ।
            रेली में प्रभारी प्राचार्य जाकीर हुसैन पठान, शिक्षक सचिन चौधरी, दीपिका विश्वकर्मा, घनश्याम कारपेंटर, अशोक सोलंकी, रामसिंह चौहान, भंवरसिंह गेहलोत, , भारत मालवीय, महेश वर्मा, आदि सम्मिलित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!