शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रेली

हाटपीपल्या (नि.प्र.) । देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में भारत शासन द्वारा " आजादी का अमृत महोत्सव " के अन्तर्गत गत एक वर्ष से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इसी कड़ी में नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने व्यायाम शिक्षिका हर्षा जोशी व रेडक्रास काउंसलर मुफीद एहमद पठान के मार्गदर्शन में नगर हाटपीपल्या में स्कॉउट बैंड के साथ वार्ड क्रमांक 1, 2,3,5,6 व 11में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से रहवासियों व राहगीरों को तिरंगे का महत्व बताते हुंए, जागरूक किया गया तथा हर घर तिरंगा अभियान में 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 को अपने घर , दुकान व प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा लगाकर अभियान से जुड़ने के लिये प्रेरित किया गया ।
            रेली में प्रभारी प्राचार्य जाकीर हुसैन पठान, शिक्षक सचिन चौधरी, दीपिका विश्वकर्मा, घनश्याम कारपेंटर, अशोक सोलंकी, रामसिंह चौहान, भंवरसिंह गेहलोत, , भारत मालवीय, महेश वर्मा, आदि सम्मिलित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय