ज्वैलर्स की दुकान के सामने फूल का ठेला लगाने पर हुआ विवाद

दुकानदार से मारपीट कर पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी का निकाला जुलूस, उठक-बैठक लगावाई



देवास। शहर में ठेलेवालों की मनमानी पर न तो नगर निगम अंकुश लगा पा रहा है और न ही दो-चार जगह को छोड़ उचित व्यवस्था इनके खड़े होने की हो पा रही है। ऐसे में कई जगह प्रमुख चौराहों व सडक़ों पर भी ठेलेवालों का कब्जा बनता जा रहा है। इससे जहां आवागमन बाधित हो रहा है वहीं विवाद भी हो रहे हैं। शनिवार को सुभाष चौक क्षेत्र में दुकान के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर ठेले वाले ने दुकानदार के साथ व पुलिस जवान से भी मारपीट की। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकडक़र कान पकड़वाकर जुलूस निकाला और उठक-बैठक भी लगवाई। मामले में पुलिस ने दुकानदार व पुलिस आरक्षक की और से आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किए हैं।



जानकारी के अनुसार सुभाष चौक क्षेत्र में अभिमन्यु पिता विपिन चौधरी की ज्वैलर्स दुकान है। वहां आरोपी जाकिर पिता गम्मू ने फूल का ठेला लगा लिया। जब दुकान मालिक ने उसे हटाने के लिए कहा तो जाकिर ने उसके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे तो बदमाश ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। 


मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी अभिमन्यु पिता विपिन चौधरी की शिकायत पर आरोपी जाकिर शेख के खिलाफ धारा 294, 323, 506 में प्रकरण दर्ज किया था। वहीं इसी मामले में मामले में फरियादी आरक्षक वैभव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 353, 332, 294 के तहत अपराध दर्ज किया है।  


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय