देवास के 28 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की जंप रोप प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रवाना



देवास। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने कर्नाटक में होने वाली 19 वीं सब जूनियर ,जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप , फेडरेशन कप और विश्व रिकॉर्ड चैम्पियनशिप के शहर का नाम रोशन करने जा रहे बच्चों का माला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अग्रवाल ने बताया कि जंप रोप के कोच सुशील सोनोने के द्वारा प्रशिक्षित देवास के 28 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की जंप रोप प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए देवास से कर्नाटक के लिए प्रस्थान कर रहे है जिसमे से 12 बच्चे डबल डच वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चयनित हुए हैं जोकि 36 घंटे तक जंप रोप करने का रिकॉर्ड बनाएगे। यह प्रतियोगिता 29,30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी एवं प्रतियोगिता में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने पर बच्चो को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट किया जायेगा जिसका आयोजन जुलाई 2023 में  यूएस किया जायेगा।

स्वागत के पश्चात प्रवेश अग्रवाल गाड़ियों में बच्चो को बैठाकर बस स्टैंड पहुंचे जहां वे बच्चो का समान उठा कर उन्हे बस में बैठाते नजर आए एवं उन्होंने बच्चो को बस में बैठाकर प्रतियोगिता हेतु उनके विजय की कामना कर बच्चो की विदा कर बस को रवाना किया।

बच्चो ने बताया कि प्रवेश अग्रवाल का उनसे एवं उनका प्रवेश अग्रवाल से काफी लगाव है जब भी वे कोई चैम्पियनशिप में भाग लेने जाते है या फिर वहां से आते है प्रवेश अग्रवाल हमेशा उनसे मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते है बच्चे भी प्रवेश अग्रवाल की अपने घर के सदस्य की तरह मानते है एवं बहुत प्यार के साथ उनके  अपनेपन का सम्मान करते है, एवं बस के रवाना होते समय बच्चे भी बड़े प्यार के साथ प्रवेश अग्रवाल को बाय - बाय कहकर अपना अपनापन दिखाते नजर आए। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय