Posts

पूर्व प्राचार्य श्री गरासिया के निधन पर अर्पित की श्रद्धांजलि ।

Image
हाटपिपल्या ।   नगर हाटपिपलिया के समीपस्थ ग्राम देवगढ़ संकुल शासकीय उ मा वि के पूर्व प्राचार्य मदनलाल गरासिया का गत दिवस असामयिक निधन हो गया । वे दिनेश व राजेश गरासिया के पूज्य पिताश्री थे । श्री गरासिया नगर में अपने सरल एवं निश्छल स्वभाव के लिए जाने जाते थे एवं वे निस्वार्थ समाज सेवा के लिए भी जाने जाते थे । उनके निधन पर रविन्द्र मालवीय, सोनू गुणवान,गोविन्द सोनेर, संतोष मालवीय,रामलाल मालवीय,विक्रम परमार, मूलचन्द परमार , राजाराम गरासिया व उपस्थित जन समुदाय ने अन्तिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

क्या हुआ ऐसा जो आखिर सरपंच, सचिव व सहायक सचिव हो गये अधिकारी से प्रताड़ित, त्रस्त होकर बैठना पड़ा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Image
भारत सागर, देवास। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास और लेखपाल  की प्रताड़ना से त्रस्त होकर समस्त सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। इसके पूर्व जिला पंचायत, कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांगों का निराकरण नही होने पर शुक्रवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू कर दी। सरपंच संघ अध्यक्ष अतुल शर्मा, पंचायत सचिव संगठन जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल एवं सहायक सचिव संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास की प्रताडऩा से तंग आकर हम एबी रोड़ स्थित मण्डुक पुष्कर पर धरने पर बैठ गए है। जब तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास मारिषा शिंदे एवं शेर सिंह चौहान लेखापाल जनपद पंचायत देवास का तबादला नही होता कलमबंद हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान सरपंच वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच बनेसिंह लाखा, सरपंच पूनमचंद भंडारी, सरपंच जफर भाई, दीपक पटेल, संजय ठाकुर, भगवान चौधरी, संजय पटेल, घनश्याम चौधरी, इरफान पठान, सिकंदर पटेल, अर्जुन देवड़ा, सुनील खींची, कालूराम प्रजापत, इस्माइल खान, अंतर सिंह चौहान, धर्मेंद्र

Video : सीएम के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस एक्शन में, नशामुक्ति अभियान में बनाए कई प्रकरण dewas police in action

Image
सीएम के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस एक्शन में  पुलिस  की नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई नशामुक्ति अभियान में बनाए कई प्रकरण  अवैध नशे के कारोबारियों पर दी दबिश  नाबालिग छात्रों को नशा करते पकड़ा, समझाइश देकर छोड़ा  भारत सागर न्यूज, देवास । मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस ने अवैध नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने दर्जनों प्रकरण बनाकर हुक्का लाउंज और ऐसे ही नशे में अवैध वस्तुओं को रखने वाली चीजें पर कार्रवाई की है। बता दे नशा मुक्ति के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबारियों पर दबिश दे रही है। गुरुवार की रात को भी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। जिसमें दर्जनों नाबालिक युवकों को नशा करते हुए पकड़ा। हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया और यह समझाइश दी गई कि नशा सेहत के लिए हानिकारक है। साथ ही पुलिस ने नशे की अवैध बिक्री वाली वस्तुएं जप्त की और उन्हें नष्ट किया।  कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजरा गियर चौराहा, स्टेशन रोड, बस स्टैंड सहित कई जगह पर पुलिस पार्टी बनाकर चैकिंग अभियान भी चलाया गया। वही शहर के

मप्र पंचायत सचिव संगठन ने नारेबाजी कर जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सीईओ जनपद पंचायत देवास एवं लेखापाल को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग ! Dewas News

Image
देवास। सीईओ जनपद पंचायत देवास एवं लेखापाल को अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर मप्र पंचायत सचिव संगठन ने गुरुवार को जिला पंचायत, जिला कलेक्टर का घेराव व नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर एवं ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास द्वारा पंचायत सचिव एवं सरपंच के साथ गलत तरीके से बात की जाकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सरपंच एवं सचिव द्वारा निर्माण कार्य के मूल्यांकन करवाने के पश्चात राशि भुगतान हेतु जाते हैं तो फाइलों पर स्वीकृति नहीं दी जाती हैं। जब सचिव सरपंच जाते तो उनसे स्तरहीन बदतमीजी से बातचीत की जाती है और फाइलों को हटा दी जाती है। ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान हेतु फाइल जनपद पंचायत में प्रेषित करने के 1 से 2 माह तक भुगतान नहीं किया जाता है। ऐसी स्थिति जनपद पंचायत में उत्पन्न होने के कारण से सचिव ग्राम पंचायत ऐसे अधिकारी के साथ काम करने में असंतोष महसूस कर रहे हैं और भविष्य में अधिकारी द्वारा सचिव के साथ कुछ भी अनहोनी घटना के शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार स्थिति को देखते हुए पंचायत सचिवो न

10 दिन पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार युवक हुआ था घायल.......

Image
जिला चिकित्सालय से किया था गंभीर अवस्था में अमलतास अस्पताल रैफर, उपचार के दौरान हुई मौत देवास। गत 10 दिनों पूर्व भोपाल रोड़ पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमलतास अस्पताल रैफर कर दिया था। रविवार देर रात को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार सुबह परिजन मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार दारासिंह पिता रामप्रसाद चंदेल उम्र 40 वर्ष निवासी आंनदपुर डुंगरिया गत 1 अक्टूबर शनिवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच देवास से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा के समीप दारासिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमलतास अस्पताल रैफर कर दिया था। जहां करीब 10 दिनों से उसका उपचार जारी रहा रविवार रात को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े 4 वाहन चोर, 5 बाइक भी ज़ब्त

Image
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 बाइक की जब्त  देवास। शहर में पिछले कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी होने की घटनाएं हुई थी। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार उनके पास से 5 मोटरसाईकिल जब्त की है। जिसमें तीन आरोपी देवास के व एक जिले से बाहर का है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण चोरी किए गए वाहनों को औने-पौने दाम पर बाजार में विक्रय कर देते थे।  शहर में दो पहिया वाहनों की लगातार चोरी होने की घटनाएं होने पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा दो दिन पहले बालगढ़ रोड़ पर वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी आयुष नामक युवक अपना वाहन तेजी से भगाकर पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा तो दस्तावेज मांगने पर बाइक चोरी की निकली। उसके बाद पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को पकड़ा फिर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों निशानदेही पर पकड़ा आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 बाइक जब्त की है। आरोपी चोरी किए जाने वाले वाहनों को सस्तें दाम

हे भगवान ! इतनी दर्दनाक घटना ! कार में जिंदा जली महिला, पुरूष भी गंभीर ! Indore से रिश्तेदार से मिलने आये थे दंपति ...

Image
कार में सवार पत्नी की जलने से हुई मौत, पति को गंभीर अवस्था में किया इंदौर रेफर    देवास। इंदौर से जिले के ग्राम महुड़ी में अपने रिश्तेदारों से मिलने पति-पत्नी नैनो कार आए थे। यहां से वापस लौटते समय भौंरासा थानातंर्गत ग्राम नेवरी फाटे के समीप ग्राम महुड़ी में नैनो कार में अचानक आग लग गई। जिसमें पत्नी जलकर खाक हो गई व पति जलते हुए बाहर निकले जिन्हें ग्रामीणजनों ने बचाकर उसे जिला चिकित्सालय देवास पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया।  जानकारी के अनुसार सुनील पिता चन्दर सिंह नायक उम्र 36 वर्ष व उसकी पत्नी राधा नायक निवासी बाणगंगा क्षेत्र के कुमारखेड़ी इंदौर भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम महुडी में धर्मेंद्र नायक चौकीदार के यहां पर नैनो कार क्रमांक एमपी 09 सीके 1039 से शनिवार को आए हुए थे। बताया गया है कि सुनील व उनकी पत्नी राधा धर्मेन्द्र के मौसी-मौसाजी थे। रविवार करीब 2.30 बजे धर्मेन्द्र के घर से निकले कुछ दूर जाते ही गाड़ी में अचानक आग लग गई और गाड़ी अचानक से जलने लगी जिससे गाड़ी में सवार सुनील जलते हुए गाड़ी में से भाग गए।   लेकिन राधाबाई की जलने से गाड़ी में ही मौत

एक्टिवा पर सवार माँ, बेटी व पौता किचड़ में अनियंत्रित होकर गिरे......

Image
अंधगति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की हुई मौत  देवास। एक्टिवा पर माँ, बेटी व पौता रसूलपुर की और से ढांचा भवन आ रहे थे, उसी दौरान उनका वाहन किचड़ में फिसल गया और तीनों अनियंत्रित होकर गिर गए। इसी बीच पीछे से अंधगति से आ रहे ट्रेक्टर का पहिया एक महिला के पेट पर चढक़र निकला। जिस पर महिला वहीं अचेत हो गई। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में देवबाई पति नारायण सिंह कलेसरिया निवासी कार्तिक नगर ढांचा भवन अपनी बेटी और पौते के साथ एक्टिवा पर जा रही थी। रसूलपुर चौराहे के निकट इनका वाहन किचड़ के कारण अनियंत्रित हो गया। जिस पर तीनों लोग गिर गए, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहा ट्रेक्टर महिला देवबाई के पेट से निकल गया। महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों

Video: बागली-बरझाई घाट पर हुई हत्या को लेकर सैंधव समाज और करणी सेना द्वारा हाटपीपल्या थाने का घेराव

Image
देवास हाटपिपल्या   दशहरे पर बरझाई घाट पर संदीग्ध अवस्था में मिला शव 15 दिन पहले एक शव ओर मिला था हत्या की जताई जा रही है आशंका सैंधव समाज ने थाने का घेराव कर उचित कार्रवाई की मांग की  एसडीओ पी संजय मुले ने हत्या के आरोपियों को जल्द ही पकड़ने का दिया आश्वासन देवास जिले के बरझाई घाट पर संदिग्ध मृत अवस्था में पाए जाने के विरोध में हाटपिपल्या थाने का किया गया घेराव कृष्णपाल उर्फ कान्हा पिता राधेश्याम जी जाति सेंधव राजपूत निवासी नानूखेडा जिला देवास का निवासरत है, जो की दिनांक 30 सितम्बर 2022 को  घर से निकला था. घर से लापता होने कि हाटपीपल्या थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कि जा चुकी है, जिसके दिनांक 04 अक्टूबर 2022 को संदिग्ध अवस्था में लाश वरझाई घाट पर बागली में मिली जिसकी बेरहमी से  हत्या की आशंका है   इसके पूर्व भी विशालसिंह निवासी अवबल्दी की लाश भी इसी अवस्था में मिली थी, जिसकी अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है ।  आरोपियों को 11 अक्टूबर 2022 तक पकड़ कर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो समस्त क्षत्रिय राजपूत संगठन, राजवंशीय राजपूत क्षत्रिय महासभा व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व समस्त क्

जबलपुर से इंदौर की ओर जा रहा आयसर वाहन पीछे से ट्रक में घुसा, चालक की हुई मौत.........

Image
वाहन चालक का भाई लोडिंग वाहन लेकर भोपाल जा रहा था उसने देखा था दुर्घटनाग्रस्त वाहन   देवास। जबलपुर से इंदौर की ओर आ रहा आयसर वाहन भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा के आगे जा रहे ट्रक में घुस गया। जिसमें आयसर वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि चालक का छोटा भाई भी वाहन चालक है वह इंदौर से भोपाल की ओर लोडिंग वाहन से जा रहा था। उसी दौरान उसने देखा तो उसका भाई मृत अवस्था में मिला। उसने घटना की सूचना परिजनों को दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।           जानकारी के अनुसार अजय पिता रामबाबू उम्र 30 वर्ष निवासी निरंजनपुर खालसा चौक इंदौर जबलपुर से इंदौर की ओर शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे आयसर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 3807 से आ रहा था।  उसी दरमियान उसके आगे चल रहे ट्रक से वह पीछे से भीड़ गया। दुर्घटना मेें अजय का आयसर वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद अजय आयसर के कैबिन फंस गया था। काफी देर तक अजय कैबि

Video : Dewas-Hatpipliya News रंगारंग आतिशबाजी के बाद श्रीराम लक्ष्मण ने किया 52 फीट रावण के पुतले का दहन

Image
संजू सिसोदिया, हाटपिपल्या  इस वर्ष नृसिंह घाट पर  हुआ रावण के पुतले का दहन कई वर्षों से दशहरे पर रावण के पुतले का दहन  52 फीट ऊंचे रावण पुतले का हुआ दहन रावण दहन के पूर्व जमकर हुई आतिशबाजी  रंगारंग आतिशबाजी लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी  नृसिंह घाट पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था  असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक का पर्व  बैंड-बाजों और डीजे के साथ पंहुचे श्रीराम-लक्ष्मण  श्रीराम-लक्ष्मण द्वारा किया गया रावण दहन आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे नृसिंह घाट  नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ द्वारा की गई उचित व्यवस्था