Video : सीएम के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस एक्शन में, नशामुक्ति अभियान में बनाए कई प्रकरण dewas police in action

  • सीएम के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस एक्शन में 
  • पुलिस  की नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
  • नशामुक्ति अभियान में बनाए कई प्रकरण 
  • अवैध नशे के कारोबारियों पर दी दबिश 
  • नाबालिग छात्रों को नशा करते पकड़ा, समझाइश देकर छोड़ा 



भारत सागर न्यूज, देवास । मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस ने अवैध नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने दर्जनों प्रकरण बनाकर हुक्का लाउंज और ऐसे ही नशे में अवैध वस्तुओं को रखने वाली चीजें पर कार्रवाई की है। बता दे नशा मुक्ति के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबारियों पर दबिश दे रही है। गुरुवार की रात को भी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। जिसमें दर्जनों नाबालिक युवकों को नशा करते हुए पकड़ा। हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया और यह समझाइश दी गई कि नशा सेहत के लिए हानिकारक है। साथ ही पुलिस ने नशे की अवैध बिक्री वाली वस्तुएं जप्त की और उन्हें नष्ट किया। 



कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजरा गियर चौराहा, स्टेशन रोड, बस स्टैंड सहित कई जगह पर पुलिस पार्टी बनाकर चैकिंग अभियान भी चलाया गया। वही शहर के गजरा गियर्र चौराहा से प्रतिबंधित सिगरेट, गुटखा, पाउच सहित अवैध मादक पदार्थ बेच रहे नशीली वस्तुओं पर प्रकरण बनाये। 

कोतवाली टीआई महेंद्र परमार ने बताया तीन चार स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें नाबलिगों को सिगरेट परोसी जा रही थी। कुछ दुकानों पर से प्रतिबिंधत सिगरेट भी बेची जा रही थी। उन जगहों ओर दबिश दी है। इसके साथ ही बस स्टेण्ड स्थित होटल नवंरग पर अवैध रूप से शराब मिलने पर उसे जप्त कर 34/2 के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।  ऐसी कार्यवाही नशामुक्ति अभियान चलाकर लगातार की जाएगी। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय