Posts

किंग जॉर्ज के विद्यार्थियों को मिली विजयश्री

Image
देवास। किंग जॉर्ज के खेल प्रभारी राजवीर ठाकुर ने बताया कि 08 से 15 अक्टूबर 2022 किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित रग्बी 15 एस डिविजन 3 प्लेट फाइनल में उत्तराखंड को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। टीम में सम्मलित किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, बजरंग नगर के विद्यार्थी जय पटेल, रोहित पटेल,  नवीन वर्मा,  राजपाल पवार ने उत्तम भूमिका निभा कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अलका कनौजिया और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं एव बधाई दीं।

Video : ये देख लो ऐसे होती है पाड़ा लड़ाई | देवास के एक गाँव में कौन सा पाड़ा जीता ? |HIRLI DANGAL | Pada Ladai

Image
देवास।  जिले के हिरली ग्राम में हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत अनुसार पाड़ा (भैंसों) दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में भाग लेने के लिए जिले भर से बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे थे। पशुपालकों अपने अपने पाड़ों को लेकर आए थे। और उनसे दंगल लड़वाया। पशुपालकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पाड़ों की लड़ाई का आयोजन हो रहा है। पशुपालक अपने पशुओं को सजा धजा लेकर आए हुए थे। पशुओं को  ढोल धमाके के साथ मैदान में लाया गया। इस बार दंगल में 10 जोड़े सामिल हुए थे। जिसमे सबसे रोमांचक मुकाबला शेरा (पाड़ा) का रहा। मुकाबले के लिए शेरा को ट्रैक्टर से पीछे बांध कर लाया गया जैसे ही मैदान पर लाया गया शेरा दौड़ लगाकर अपना मुकाबला करने लगा। और शेरा ने जीत हासिल कर ली। जैसे ही जीत दर्ज की लोगो की भीड़ लग गई बड़ी संख्या में शेरा के साथ फोटो लेने लगे लोग। दंगल को देखने के लिए दर्शक दुर दुर से बड़ी संख्या में आए हुए थे।   

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने बच्चों को स्वच्छ हाथों का सबक याद दिलाया

Image
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आज शनिवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों के बीच एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्वच्छ हाथों का महत्व बताते हुए सबक याद दिलाया। वर्ल्ड हैंड वॉशिंग डे पर संस्था द्वारा यह कार्यक्रम चिमनाबाई प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं के बीच आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव थे। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा व सचिव किशोर असनानी ने बताया कि कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य होते जाने के बीच मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बार बार हाथों को धोने की आदतें खत्म सी हो गई हैं मगर स्वच्छ हाथों का महत्व कभी खत्म होने वाला नहीं है। इसीलिए विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोहन वर्मा ने बच्चों को कहा कि न सिर्फ वे हाथों को साफ रखने की आदत को बनाये रखे बल्कि माता पिता को भी इस सबके की याद दिलाते रहें। खाने पीने की चीजों को धोकर खाना, हाथों को साबुन से बार बार धोना बीमारियों से बचाव का उपाय है । विजय श्रीवास्तव ने कहा कि हाथों को अच्छे से धोकर और दूसरों को भी इस

गांव में निवेश को लेकर उग्र हुए किसानों ने किया जमकर आंदोलन, लैंड पुलिंग योजना व अन्य नए निवेश को लेकर एकत्रीकरण हुआ

गांव में निवेश को लेकर उग्र हुए किसानों ने किया जमकर आंदोलन  बड़ी संख्या में रैली निकालकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन  उग्र आंदोलन की दी चेतावनी.... लैंड पुलिंग योजना व अन्य नए निवेश को लेकर किया जा रहा है आंदोलन......  देवास- प्रस्तावित निवेश क्षेत्र को लेकर देवास हाटपिपलिया व चोपड़ा के किसानों ने आज एकत्रित होकर भारतीय किसान संघ के साथ विरोध प्रदर्शन किया जहां पर सैकड़ों की तादात में किसानों ने अनाज मंडी से कलेक्टर कार्यालय तक 400 ट्रैक्टरों की रैली निकाली और रैली निकालकर लैंड पूलिंग योजना वह गांवों में निवेश क्षेत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन किया किसानों ने आक्रोश जताया है वह किसानों का कहना था कि उपजाऊ जमीन व खेतों पर किसानों की रोजी रोटी चलती है और इन परिवारों को बर्बाद कर कुछ कंपनियों को बसाना कहां तक ठीक है यह किसानों के साथ अन्याय है लैंड पूलिंग जैसी योजना वह प्रस्तावित गांव में निवेश क्षेत्र को निरस्त कर जाना चाहिए.....  देवास जिले कैसे 32 गांव में निवेश क्षेत्र बनाया जाना है साथ ही हाटपीपल्या चापड़ा के 36 गांव मैं लै

Dewas News- कार्यों में अनियमितता नही चलेगी, जिले में 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज, लेखाधिकारी तो हो गए अटेच पर सीईओ ? Irregularities will not work in the district, 3 employees have fallen in the district, the account officer has become the CEO on the attached?

Image
01 सहायक लेखाधिकारी एवं 01 पंचायत सचिव को किया निलंबित,  01 सहायक लेखाधिकारी को जिला कार्यालय में किया संलग्न भारत सागर न्यूज, देवास । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास प्रकाश सिंह चौहान ने सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ  महेश शर्मा के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जिला स्तरीय जांच दल से जांच कराने पर वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही पाई जाने से महेश शर्मा सहायक लेखाधिकारी जनपद सोनकच्छ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत देवास के सहायक लेखाधिकारी शेरसिंह की कार्यप्रणाली के संबंध में अधिनस्थों का असंतोष होने से शेरसिंह को जिला पंचायत कार्यालय में संलग्न किया गया। एक अन्य प्रकरण में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही बरतने पर सीईओ बागली के प्रतिवेदन के आधार पर बागली जनपद की ग्राम पंचायत निमनपुर के सचिव प्रकाश चौयल को भी निलंबित किया है।  VIDEO : बोरिंग से बह रहा पेट्रोलियम ... देखने के लिए उमड़े लोग लेकिन मामला है कुछ और ... PETROLEUM FLOWING FROM BORING ... PEOPLE GATHERED TO SEE BUT THE MATTER IS SOMETHING ELSE ...      गौर

महाविद्यालय में हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न

Image
हाटपिपल्या । तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में हिंदी माध्यम से शिक्षण की शुरुआत के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के  निर्देश पर नगर हाटपीपल्या के शासकीय महाविद्यालय  में  हिंदी के महत्व  विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में नगर के प्रबुद्ध लेखक श्री राजेंद्र बज आमंत्रित थे । उन्होंने मातृभाषा के महत्व का विस्तार से एवं गहराई से वर्णन किया। उन्होंने हिंदी के सांस्कृतिक ,शैक्षिक महत्व पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके चतुर्वेदी ने इस संगोष्ठी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर कवींद्र भारद्वाज ने किया एवं आभार ज्ञापन डॉ विजय  कुमार वर्मा ने किया। उक्त अवसर पर विद्यार्थियों के साथ साथ महाविद्यालय के  डॉक्टर एमएस मुजाल्दा, ग्रंथपाल श्री सुधांशु उपस्थित थे ।

Video : बोरिंग से बह रहा पेट्रोलियम ... देखने के लिए उमड़े लोग लेकिन मामला है कुछ और ... Petroleum flowing from boring ... people gathered to see but the matter is something else ...

Image
  पीडि़त परिवार ने कई बार की शिकायत, नहीं हो रहा समस्या का समाधान  पंप संचालक का कहना : हमने जांच करा ली, हमारे यहां कोई लीकेज नहीं    देवास।  शहर के बीच पेट्रोल पंप पर टैंक से पेट्रोल लीकेज होने की शिकायत पास ही रहने वाले एक परिवार ने की थी। परिवार के लोगों ने बताया कि उनके बोरिंग के पानी से पेट्रोल की गंध आ रही है। जिसके कारण वे लोग पानी का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। घर में परिजन भी बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। परिजनों ने बताया कि इस बात की शिकायत पूर्व में उन्होनें पेट्रोल पंप संचालक व खाद्य विभाग को भी कि थी। बावजूद इस मामले कोई सुनवाई नहीं हुई, शनिवार दोपहर में परिवार के लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचे और संचालक से शिकायत की। कुछ देर के बाद खाद्य विभाग अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जहां पेट्रोल पंप पर कंपनी के सैल्समेन से जांच कराने की बात कही। हांलाकि इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि इसकी जांच करवा लें कोई लीकेज नहीं है।  शहर के मध्य एबी रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप एसएजे खनूजा के टैंक से पेट्रोल लीकेज होने की शिकायत एक परिवार द्वारा की गई है। परिवार का घर पेट्रोल पंप से क