एक्ट-ईव फाउंडेशन ने बच्चों को स्वच्छ हाथों का सबक याद दिलाया



देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आज शनिवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों के बीच एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्वच्छ हाथों का महत्व बताते हुए सबक याद दिलाया। वर्ल्ड हैंड वॉशिंग डे पर संस्था द्वारा यह कार्यक्रम चिमनाबाई प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं के बीच आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव थे। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा व सचिव किशोर असनानी ने बताया कि कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य होते जाने के बीच मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बार बार हाथों को धोने की आदतें खत्म सी हो गई हैं मगर स्वच्छ हाथों का महत्व कभी खत्म होने वाला नहीं है। इसीलिए विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोहन वर्मा ने बच्चों को कहा कि न सिर्फ वे हाथों को साफ रखने की आदत को बनाये रखे बल्कि माता पिता को भी इस सबके की याद दिलाते रहें। खाने पीने की चीजों को धोकर खाना, हाथों को साबुन से बार बार धोना बीमारियों से बचाव का उपाय है । विजय श्रीवास्तव ने कहा कि हाथों को अच्छे से धोकर और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करके छोटे बच्चे बड़ा काम कर सकते हैं । 





इस अवसर पर बच्चों ने अतिथियों के बीच सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया। संस्था द्वारा स्कूल को हाइजीन किट और बच्चों को टॉफी भी वितरित की। कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा, योगेंद्र सिंह चावड़ा, देवकरण परमार, अमल बेरा, पप्पू शर्मा, मनीषा असनानी, वंदना शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य दीपक शुक्ला व स्कूल स्टाफ ने किया। आभार प्रदीप शर्मा ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय