इंदौर की कान्ह और सरस्वती होंगी निर्मल, स्वच्छ कर नदियों में डाला जाएगा जल!!

इंदौर - इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदियों की सेहत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने इंदौर को 511 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह राशि नमामि गंगे मिशन के तहत मिलेगी। इससे नगर निगम तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाएगा। 13 से 15 किमी रियूज नेटवर्क भी रहेगा, यानी पानी को साफ कर वापस नदियों में डाला जाएगा। इन एसटीपी का निर्माण करने वाली कंपनी को 15 वर्ष तक मेंटेनेंस भी करना होगा।हाल ही में नगर निगम की टीम ने दिल्ली में नमामि गंगे मिशन के तहत एसटीपी व दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया है। कान्ह-सरस्वती नदियां उज्जैन में शिप्रा नदी में मिलती हैं। शिप्रा चंबल में, चंबल यमुना नदी में और यमुना गंगा में मिलती है। नमामि गंगे मिशन के तहत इंदौर की कान्ह-सरस्वती नदी को स्वच्छ करने के लिए केंद्र सरकार ने 511 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि देशभर में करीब 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर हुई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 511 करोड़ रुपये इंदौर को मिले हैं। नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत गंगा में मिलने वाली नदियों को प्रदूषण को मुक्त करने की कोशिश सरकार कर रही है।इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि यह इंदौरियों का स्वभाव है कि जो ठान लेते हैं, उसे करके ही दम लेते हैं। नमामि गंगे मिशन के तहत नई दिल्ली में हुए प्रजेंटेशन में हमने इंदौरियों की इसी जिद के बारे में बताया। हमने बताया कि कैसे इंदौर ने खुद को स्वच्छता में लगातार पहले स्थान पर बनाए रखा है। नवाचार में आगे रहने वाले इंदौरी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने में भी पहले स्थान पर रहेंगे। प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि इंदौर एक ऐसा दौर है जो समय से आगे चलता है। इंदौरियों की इस जिद की ही वजह है कि केंद्र ने 1200 करोड़ रुपये की राशि में से 511 करोड़ रुपये अकेले इंदौर को दिए हैं। अब केंद्र के इस विश्वास पर खरे उतरने की जिम्मेदारी हम इंदौरियों की है।केंद्र सरकार से मिलने वाली इस राशि से एसटीपी बनाए जाएंगे और नदी में मिलने वाले सीवरेज को सीधे ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। नगर निगम सीमा के बाहर की कालोनियां अब भी नदी को प्रदूषित कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?