Posts

रोटरी क्लब द्वारा अभिनव पहल : प्रौढ़ महिलाओं द्वारा दी जा रही परीक्षा का कलेक्टर गुप्ता ने किया निरीक्षण !

Image
55 प्रौढ़ महिलाओं ने दी परीक्षा देवास। रोटरी क्लब द्वारा सिटी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में विगत 3 माह से संचालित प्रौढ़ शिक्षा का अध्ययन महिलाओं को करवाया जा रहा था। जिसकी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक चेतना द्वारा परीक्षा ली गई। परीक्षा का कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय रोटरी क्लब अध्यक्ष  सुधीर पंडित, रोटरी क्लब के सदस्य सुरेश चौहान, रोटेरियन प्रेमनाथ तिवारी, रोटेरियन गोवर्धन सिंह चंदेल, एवं रोटेरियन जयनारायण जयसवाल, जिला  प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक डॉ राजेंद्र सक्सेना, विकासखंड समन्वयक किशोर वर्मा, विकासखंड समन्वयक गिरिधर त्रिवेदी, नोडल अधिकारी बलराम पंचोली, स्कूल समन्वयक जीवन एरवाल व सिटी कान्वेंट स्कूल के संचालक रोटेरियन अजीज कुरैशी, अक्षर साथी नीलूजी  एवं अक्षर साथी श्रीमती ज्योति खर सोदिया के समक्ष 55 महिलाओं ने प्रौढ़ शिक्षा के अंतर्गत परीक्षा दी। श्री श्रीमान कलेक्टर श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी को पास होने की बधाई प्रेषित की और आगे भी इस कार्यक्रम को चलाने के लिए कहा गया। ताकि इन महिलाओं को पूर्ण साक्षर कर बैंकों से लगाकर लगाक

प्रेमलता राजकुमार परमार का इंदौर में किया गया गौधन सम्मान !

Image
इंदौर - दिनाक 19मार्च 2023  इंदौर में आयोजित लोक संस्कृति मंच आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र ने महिला दिवस के उपलक्ष में एसजीएस आईटीएस  इंदौर में ग्रामीण गौरव सम्मान आयोजित किया जिसमे उल्लेखनीय क्षेत्रों में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया I  ऋषिकेश शिक्षण एवम सामाजिक कल्याण समिति को गौधन एवम नारी सम्मान से सम्मानित किया गया I  इसमें प्रेमलता राजकुमार परमार को जो की जिला इंदौर ,देवास,और उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया I इसमें राज्य सभा सांसद और सुमित्रा वाल्मिक मुख्य अतिथि पद्म श्री शांति परमार एवम रमेश परमार थे I  अध्यक्षता सांसद शंकरलालवानी जी ने की I   इस खबर को पढ़े -  पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत !

पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत !

Image
धार/ नालछा  - धामनोद मांडू मार्ग पर ग्राम तलवाड़ा में 16 मार्च को सुबह 3:44 बजे अंगूर भरी आयशर ट्रक एवं पावागड़ माताजी के दर्शन करके लौट रही  दर्शनार्थियों  से भरी वाहन कि आमने सामने टक्कर हो गई । इस घटना में चालक सहित 2 लोगो कि मौत हो गई । 10 से अधिक लोग घायल हुए है ।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के चालक का शव बुरी तरह फस गया था।कड़ी म्हणत करने के बाद कांच फोड़कर निकला गया ।   गंभीर घायलों को एम्बुलेंस कि मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया ।  पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले के 22 दर्शनार्थी गुजरात में पावागड़ माताजी के दर्शन करके  महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे।   तभी अचानक नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रही है, अंगूर से भरी आईशर ट्रक एवं पावागढ़ से दर्शन कर लौट रही। वाहन आमने-सामने से  टक्कर हो गई। दुर्घटना स्थल पर खेत में भूसा भर रहे किसानों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल हंड्रेड के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस के चालक प्रमोद बाबर एवं चिकित्सक शिवप्रताप की मदद से गंभीर घायलों को

बस स्टेण्ड पर शौचालय की हालत अत्यंत दयनीय, नवरात्रि में भक्तों को होगी परेशानी !

Image
देवास।  बस स्टेण्ड परिसर में विगत पांच माह से अधिक समय से सुलभ कॉम्प्लेक्स को तोडक़र नवीन बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण यात्री सहित स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर सार्वजनिक शौचालय के सामने पांच से छह दिनों से गड्डे खोद दिए गए, जिसके कारण आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे है। सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते यात्रियों और बस स्टैंड पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टेण्ड पर सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य विगत पांच माह से अधिक समय से कछुएं की चाल से चल रहा है। बस स्टैंड पर चलित शौचालय वाहन खड़ा है जो काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। उस शौच में जाने वाले यात्रियों को पानी की व्यवस्था नही होने के साथ साफ-सफाई का भी अभाव है। खासकर महिलाओं को शौच करने में काफी परेशानी होती है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। वे सिर्फ कुंभकरणीय निंद सोए हुए है। बस स्टैंड पर ठेकेदार द्वारा शौचालय के सामने गड्ढे खो

आष्टा-शुजालपुर रोड पर पटारिया गोयल के पास कार और बाइक में टक्कर 1 मौत 2 घायल !

Image
आष्टा - शुजालपुर - आष्टा मार्ग पर शनिवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हुईI इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये हैI घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल पहुचाया गया, इलाज करवाया गयाI  पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने बताया कि शनिवार को शुजालपुर-आष्टा मार्ग पर पटारिया गोयल गांव के पास शुजालपुर तरफ से आ रही कार और बाइक में टक्कर हो गईI जिसमे एक युवक की मौत हो गईI मृतक का नाम हुकम पिता भादर सिह मेवाडा निवासी लोरास खुर्द बताया गया है I और इसी हादसे में 2 लोग घायल हुए है लेकिन उनकी पहचान नही हो पाईI  पुलिस ने इस मामले को लेकर जाँच कर रही हैI घायल हुए लोगो का इलाज जिला अस्पताल में चल रह हैI इस खबर को पढ़े -  बिजली बोर्ड द्वारा कर्जदारों पर की जा रही जप्ती/कुर्की की कार्यवाही !

बिजली बोर्ड द्वारा कर्जदारों पर की जा रही जप्ती/कुर्की की कार्यवाही !

Image
हाटपीपल्या। बांगली संभाग अंतर्गत आने वाली वितरण केंद्र हाटपीपल्या शहर , हाटपीपल्या ग्रामीण, नेवरी, कमलापुर, चापडा, पुंजापुरा, करनावद एवं उदयनगर में बांगली संभाग के कार्यपालन यंत्री विनीत ठाकुर के निदेशन में की जा रही जप्ती कुर्की की कार्यवाही । वितरण केंद्र हाटपीपल्या के प्रभारी कनिष्ठ यंत्री सूरज कुमार कुशवाहा द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा समय से बिल का भुगतान न करने के कारण बिल अधिक राशि के हो गए है जिन्हें बकायादरों द्वारा जमा नही किया जा रहा। बड़े बकायादारों के बिल जमा न करने की दशा में पूर्व में नोटिस दिए गए किंतु फिर भी बकायादारों द्वारा बिल का भुगतान नही किया जा रहा है । बड़े बकायादारों पर राशि अधिक होने पर उनके मोटर साइकिल, साइकल, मोटर, फ्रिज आदि जप्त किये जा रहे है तथा छोटे बकाया दारों के घरों के कनेक्शन पोल से काटे जा रहे है । इस खबर को पढ़े -  राजकोट जा रही बस उज्जैन के पास पलटी 5 यात्री गंभीर 28 घायल !  

लगातार बड़ रहा आदिवासियों पर अत्याचार, मौन क्यों है "शिवराज" सरकार ? - विश्वजीत सिंह चौहान !

Image
विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस करता हूं ने मामा मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन ।   देवास -  महू में आदिवासी युवती के साथ हुए बलात्कार व हत्या के विरोध में देवास में युवा कांग्रेस द्वारा सयाजी द्वार ICH पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (मामा) का पुतला दहन किया गया। म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमेन विश्वजीत सिंह चौहान  की पुतला दहन में पुलिस से हुई भारी झड़प भी हुई ।  पुतला दहन में प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी डालकर कार्यकर्ताओं की भीड़ को कम करने की कोशिश की गई पर प्रशासन की यह कोशिश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश के आगे नाकाम रही। पंकज वर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया ! इस अवसर पर मनोज राजानी, जय सिंह ठाकुर, भगवान सिंह चावड़ा, प्रवेश अग्रवाल, प्रदीप चोधरी आदि उपस्थित रहे । इस खबर को पढ़े -  राजकोट जा रही बस उज्जैन के पास पलटी 5 यात्री गंभीर 28 घायल !