बस स्टेण्ड पर शौचालय की हालत अत्यंत दयनीय, नवरात्रि में भक्तों को होगी परेशानी !

देवास। बस स्टेण्ड परिसर में विगत पांच माह से अधिक समय से सुलभ कॉम्प्लेक्स को तोडक़र नवीन बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण यात्री सहित स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर सार्वजनिक शौचालय के सामने पांच से छह दिनों से गड्डे खोद दिए गए, जिसके कारण आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे है।सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते यात्रियों और बस स्टैंड पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टेण्ड पर सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य विगत पांच माह से अधिक समय से कछुएं की चाल से चल रहा है। बस स्टैंड पर चलित शौचालय वाहन खड़ा है जो काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। उस शौच में जाने वाले यात्रियों को पानी की व्यवस्था नही होने के साथ साफ-सफाई का भी अभाव है। खासकर महिलाओं को शौच करने में काफी परेशानी होती है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। वे सिर्फ कुंभकरणीय निंद सोए हुए है। बस स्टैंड पर ठेकेदार द्वारा शौचालय के सामने गड्ढे खोद दिए गए, जिसके कारण रात्रि में लाइट बंद होने कारण अनेक बार लोग गड्ढे में गिर घायल हो रहे हैं। बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के लिए निगम द्वारा वाटर कूलर की व्यवस्था की गई, लेकिन उक्त कूलर आधे से ज्यादा समय बंद रहता है। जिस कारण यात्रियों को स्वच्छ व ठंडा पानी नहीं मिल पाता। ठाकुर ने आरोप लगाया कि होटल संचालको की निगम अधिकारियों से सांठगांठ के चलते बस स्टैंड पर पानी की बोतल बेचने के चक्कर में जान बूझकर वाटर कूलर को बंद कर दिया जाता है। जिससे पानी के लिए लोग दर-दर भटकते रहते है। बस स्टैंड परिसर के सभी पंखे बंद हो चुके है। साफ-सफाई  की व्यवस्था चरमरा रही है। गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। शौचालय की हालत अत्यंत दयनीय स्थिति में है। लोगो को गंदी बदबू आती हैं, आखों में जलन की शिकायत आ रही है, कीटनाशक दवाई, फिनाईल, डीडी पाऊडर का छिडक़ाव साल में मात्र दो बार राष्ट्रीय पर्व या फिर नगर निगम को स्वच्छता आवार्ड के लिए उचित साफ सफाई होती है तब किय जाता है। नेशनल यूनिटी ग्रुप के अनिल सिंह ठाकुर, सुनील सिंह ठाकुर, हटेसिंह दरबार, सत्तू यादव, अनिल वर्मा, डॉ, धीरज वर्मा, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, पंडित अनिल मिश्रा, अभिजीत सिंह गौड़, जयसिंह, सत्यराज सिंह आदि ने महापौर, निगम आयुक्त एवं सभापति से अपील की है कि आगामी दिनों में नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होने वाला हैं। ऐसे में निगम द्वारा बस स्टैंड पर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही नियमित शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई कर कीट नाशक दवाई नियमित रूप की जावे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?