रोटरी क्लब द्वारा अभिनव पहल : प्रौढ़ महिलाओं द्वारा दी जा रही परीक्षा का कलेक्टर गुप्ता ने किया निरीक्षण !


55 प्रौढ़ महिलाओं ने दी परीक्षा
देवास। रोटरी क्लब द्वारा सिटी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में विगत 3 माह से संचालित प्रौढ़ शिक्षा का अध्ययन महिलाओं को करवाया जा रहा था। जिसकी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक चेतना द्वारा परीक्षा ली गई। परीक्षा का कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय रोटरी क्लब अध्यक्ष  सुधीर पंडित, रोटरी क्लब के सदस्य सुरेश चौहान, रोटेरियन प्रेमनाथ तिवारी, रोटेरियन गोवर्धन सिंह चंदेल, एवं रोटेरियन जयनारायण जयसवाल, जिला  प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक डॉ राजेंद्र सक्सेना, विकासखंड समन्वयक किशोर वर्मा, विकासखंड समन्वयक गिरिधर त्रिवेदी, नोडल अधिकारी बलराम पंचोली, स्कूल समन्वयक जीवन एरवाल व सिटी कान्वेंट स्कूल के संचालक रोटेरियन अजीज कुरैशी, अक्षर साथी नीलूजी  एवं अक्षर साथी श्रीमती ज्योति खर सोदिया के समक्ष 55 महिलाओं ने प्रौढ़ शिक्षा के अंतर्गत परीक्षा दी। श्री श्रीमान कलेक्टर श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी को पास होने की बधाई प्रेषित की और आगे भी इस कार्यक्रम को चलाने के लिए कहा गया। ताकि इन महिलाओं को पूर्ण साक्षर कर बैंकों से लगाकर लगाकर दूसरी सभी चीजों का ज्ञान सही तरीके से मिल सके। अंत में आभार रोटरी क्लब द्वारा माना गया। प्रोडक्ट मैनेजर जानकारी अजीज कुरैशी ने दी



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय