प्रेमलता राजकुमार परमार का इंदौर में किया गया गौधन सम्मान !


इंदौर - दिनाक 19मार्च 2023 इंदौर में आयोजित लोक संस्कृति मंच आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र ने महिला दिवस के उपलक्ष में एसजीएस आईटीएस  इंदौर में ग्रामीण गौरव सम्मान आयोजित किया जिसमे उल्लेखनीय क्षेत्रों में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गयाऋषिकेश शिक्षण एवम सामाजिक कल्याण समिति को गौधन एवम नारी सम्मान से सम्मानित किया गयाइसमें प्रेमलता राजकुमार परमार को जो की जिला इंदौर ,देवास,और उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गयाIइसमें राज्य सभा सांसद और सुमित्रा वाल्मिक मुख्य अतिथि पद्म श्री शांति परमार एवम रमेश परमार थेअध्यक्षता सांसद शंकरलालवानी जी ने कीI 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया