Posts

मतदाता जागरूकता के लिए हॉकी मैच का हुआ आयोजन Hockey match organized for voter awareness

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयो‍जन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र देवास तथा खेल विभाग देवास के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में हॉकी मैच का आयोजन किया गया एवं शतप्रतिशत मतदान के लिए सभी युवाओं को शपथ दिलाई।  इसे भी पढे -  आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर कार्यक्रम में जिला खेल प्रशिक्षक जय बघेल, सचिव देवास हॉकी एसोसिएशन सुधीर टोप्पो, ग्रामीण खेल युवा समन्वयक जावेद पठान, हॉकी कोच अंकित टोप्पो, मोहन सिंह वर्मा, जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित कर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी आशुतोष नागलोई, अंकित, मोहन सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन ने किया। इसे भी पढे -  अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 2 प्रकरण किये दर्ज

राष्ट्रवीर सावरकर जी के जीवन पर बनी फिल्म देखने का संदेश देते हुए मनाया होली पर्व

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । एम.आर. 8 रोड मुखर्जी नगर में रहवासियों ने होली पर्व धूमधाम से मनाते हुए राष्ट्रवीर सावरकर जी के जीवन पर बनी फिल्म देखने संदेश का दिया। मयंक पाठक ने बताया कि हिंदू संस्कृति के अभिन्न पर्व होलिका दहन कार्यक्रम प्रतिवर्ष क्षेत्र के सभी परिवार जनों के साथ मनाया जाता है।  इसे भी पढे -  आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया इस वर्ष सामाजिक चेतना को अधिक बल देने के उद्देश्य से राष्ट्रवीर विनायक दामोदर सावरकर के भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष, त्याग और उनके बुलंद हौसले पर बनी फिल्म को अधिक से अधिक समाजजन देखे इस हेतु होलिका पर्व के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास किया। इस अवसर पर क्षेत्र के मोनू ठाकुर, दिनेश चौहान, सुनील सोलंकी, अक्षय चौधरी, शैलेंद्र उमठ नवीन बोडाना, अजय परमार, आशीष भार्गव, विशाल परमार, आशु राठौर, वीरेंद्र उमठ, अबीर, युग, अंश नील, विराज, सागर आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा। इसे भी पढे -  अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 2 प्रकरण किये दर्ज

मोदी परिवार के होली मिलन जमकर उड़ा मस्ती और उल्लास का रंग

Image
कबीरपंथी निर्गुणी भजनों ने बांधा समां, फूलों की पंखुड़ियों के साथ खूब उड़ाया अबीर गुलाल भारत सागर न्यूज़/देवास । शहर में आयोजित बहुचर्चित मोदी परिवार का होली मिलन समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सम्पूर्ण देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में मोदी के परिजनों ने हिस्सा लिया। भाजपा के सांसद प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा राधा कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं गुलाल अर्पित करने से प्रारंभ हुए समारोह में जमकर मस्ती और उल्लास का रंग उड़ा। मंच पर देवास शाजापुर लोकसभा से आए भजन गायकों द्वारा कबीरपंथी निर्गुणी भजनों की कर्णप्रिय प्रस्तुतियॉ फागुन आयो रे, म्हारा सतगुरू जी ने रंग बरसायो रे...। मगन हो गई रे मीरा, राम धुन गाई के...। ऐसा ऐसा लगन लगाया म्हारा गुरुजी ने...। म्हारा सतगुरु आंगन आया, मै वारी जाऊं रे...। इसे भी पढे -  आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया म्हारो खुल गयो बाजुबंद रंग मत डारे ले...। इस प्रकार के समधुर कबीरपंथी निर्गुणी भजनो एवं ढोल की थाप पर सांसद

क्षिप्रा शुद्धिकरण तथा उसके सहयोगी नदी/नालों के प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत स्‍तर पर दल गठित Team formed at Gram Panchayat level for Kshipra purification and management of its associated rivers/drains

Image
भारत सागर न्यूज देवास - कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने सिंहस्थ-2028 के लिए सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट, कार्ययोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए क्षिप्रा शुद्धिकरण तथा उसके सहयोगी नदी/नालों पर रिज टू वेली कॉन्सेप्ट अनुसार किनारे पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं जल एवं मृदा संरक्षण की गतिविधियों के निष्पादन के लिए ग्राम पंचायत स्‍तर पर दलों का गठन किया है। दल में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वन रक्षक-बीटगार्ड तथा ग्राम में निवासरत शिक्षक को शामिल किया है। इसे भी पढे -  अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 2 प्रकरण किये दर्ज       गठित दलों को निर्देश दिये है कि घरों से निकलने वाले जल के प्रबंधन के लिए घरेलु स्तर पर लीचपिट/सोकपिट निर्माण एवं सामुदायिक स्तर पर लीचपिट/सोकपिट, नाली निर्माण, वृहद संरचना जैसे वेल फिल्टर, DEWAS BIO FILTER, STP का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत ऐजेंसी के माध्यम से किया जाएं। इसे भी पढे -  आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियो

अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 2 प्रकरण किये दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त देवास (स) में अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में प्लेन की एक पेटी जिसमें 50 पाव भरे हुए थे, जप्‍त किये गये। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जप्त सामग्री तथा वाहन का बाजार मूल्य 18 हजार 250 रूपए है। इसे भी पढे -  आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया       इसी क्रम में व्रत देवास (ब) में मुखबिर की सूचना पर आबकारी दल द्वारा चार पहिया वाहन की डिक्की से 18 केन बियर की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जप्त सामग्री एवं वाहन का अनुमानित मूल्य 03 लाख 2160 रुपए है। इसे भी पढे -  आदर्श आचार संहिता का उल्‍लघन करने

आदर्श आचार संहिता का उल्‍लघन करने पर कार्यपालन यंत्री कार्यालय देवास में पदस्‍थ सहायक ग्रेड-3 राकेश देवडे निलंबित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - अधीक्षण अभियंता मध्‍य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी लिमिटेड देवास डॉ. डी.एन. शर्मा ने कार्यपालन यंत्री कार्यालय देवास में पदस्‍थ कार्यालय सहायक ग्रेड-3 राकेश देवड़े को आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्‍लंघन के दोषी पाए जाने के कारण तत्‍काल प्रभाव से नि‍लंबित किया है।  इसे भी पढे -    एक साल पहले जान पर खेलकर दमकलकर्मियों ने बुझाई थी आग, भावुक हुई फैक्टरी संचालक                                निलंबन अव‍धि में राकेश देवड़े का मुख्‍यालय संचा/संधा संभागीय कार्यालय सोनकच्‍छ रहेगा। निलंबन अ‍वधि में राकेश देवड़े को नियमा‍नुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता प्राप्‍त करने की पात्रता रहेगी।

आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां, 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया

Image
3 महत्वपूर्ण प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया एक हजार लीटर से अधिक मदिरा जप्त भारत सागर न्यूज/इंदौर - लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, भंडारण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। होली के मद्देनजर ड्राय-डे होने पर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई। 3 महत्वपूर्ण प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को जेल भेजा गया। इसे भी पढे - आबकारी विभाग ने देवास में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर 8 प्रकरण दर्ज किये सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि होली के अवसर पर 25 मार्च 2024 को ड्राई डे घोषित होने से मदिरा के अवैध व्यापार की आशंका को देखते हुए कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर.एच. पचौरी के नेतृत्व में आबकारी की टीमों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए थे। गत 24 और 25 मार्च को जिले में कुल 85 छापे मारे गए। जिसमे 1075 लीटर मदिरा और 3488 किग्रा