Posts

मतदान केंद्र को विवाह मण्डप की तरह सजाया गया

Image
                          भारत सागर न्यूज़/सीहोर। विदिशा लोकसभा के अंतर्गत भैरूंदा के ग्राम खरसानिया में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र को विवाह के मण्डप की तरह सजाया गया है। मतदान केंद्र पर पारंपरिक तरीके से गोबर से लीपकर, दीवर लेखन, दीवारों पर हाथों से चित्रकला करके , रंगोली एवं फूलों से सुसज्जित किया गया है। मतदान केंद्र पर पीने के लिए पानी एवं छांव के लिए पत्तों के मण्डप की व्यवस्था की गई है। ग्रामवासियों ने मण्डप के नीचे मतदान करने की शपथ भी ली।

कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड में संपन्न हुआ संत रामपाल जी महाराज जी का विशाल सत्संग

Image
भारत सागर न्यूज़/इंदौर/संजू सिसोदिया- मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में रविवार को कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड में विशाल आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें इंदौर जिले से लगभग 35 से 40 हजार श्रद्धालुओं ने आकर सत्संग श्रवण किया व भंडारा प्रसादी ग्रहण की। सत्संग पांडाल में बैठने,खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस विशाल आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, इंदौर से विधायक श्री रमेश मेंदोला जी,कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी, वर्तमान सांसद श्री शंकर लालवानी जी भी उपस्थित हुए और संत रामपाल जी महाराज जी को प्रणाम कर सत्संग सुना।  सत्संग के बाद मात्र 17 मिनट में तीन जोड़ों का बिना किसी आडंबर के सादगीपूर्ण तरीके से दहेज मुक्त विवाह भी गुरुवाणी द्वारा संपन्न हुआ।हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा देहदान के फार्म भी भरे गए। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़कों पर संत रामपाल जी महाराज जी के विशाल स्वरूप के बैनर भी लगाए गए थे जिससे कार्यक्रम की सुंदरता और अधिक बड़ गई। कार्यक्रम स्थल

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार कुंवारे लड़कों को ऐसे बनाती थी शिकार, युवती के कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास/भौरासा/चेतन यादव। मध्य प्रदेश की देवास पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवती कुंवारे लड़कों को जाल में फंसाकर शादी का सपना दिखाती थी। फिर उनसे पैसों की डिमांड कर पैसे लेकर अपने साथियों के साथ फरार हो जाती है। पुलिस को उसके उज्जैन में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एक टीम उज्जैन गई और वहां से शातिर युवती को गिरफ्तार कर लिया। देवास पुलिस अधीक्षक ने उसके खिलाफ 2000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था डोंगरगांव कसरावद की रहने वाली राधिका उर्फ हिना ने बीते दिनों भौरांसा में शादी का झांसा देकर एक युवक से 2 लाख की लूट की थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर राधिका की तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस के अनुसार युवती पिछले 3 महीनों से फरार थी। भौरांसा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि महिला बार-बार लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेती थी। इसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट जाने की धमकियां देती थी। बीते दिनों एक युवक को फंसाकर उससे 2 लाख रुपए ले लिए और अपने साथियों के साथ रात के अंधेरे में फरार हो गई। अन्य आरोपियों की गि

देवास की बेटियों ने अबू धाबी में जीते पदक विदेशी धरा पर लहराया देवास की बेटियों ने तिरंगा

Image
8वी एशियाई जु-जित्सु चौंपियनशिप अबू धाबी में रोहिणी एवं वैदेही ने जीते कांस्य पदक किया देश का नाम रोशन भारत सागर न्यूज़/देवास । जु-जित्सु एशियाई यूनियन द्वारा आयोजित आठवीं एशियाई जु-जित्सु चौंपियनशिप दिनांक 1 मई से 8 मई 2024 तक अबू धाबी में आयोजित हो रही हैं। मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोच विजेंद्र खरसोदिया (एनआयएस) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया कि टीम ने भारतीय खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में भाग लिया। भारतीय टीम में मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के 7 खिलाडि़यों द्वारा खिलाडि़यों द्वारा देश का प्रतिनिधित्व किया गया। एशियाई चौंपियनशिप में मध्य प्रदेश की तीन बालिकाओं ने अलग-अलग इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।  वही देवास शहर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम एवं वैदेही शर्मा द्वारा दो क्लासिक इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करते हुए देवास जिले को भी विदेशी धरा पर अलग पहचान दी है। रोहिणी कलम मध्य प्रदेश की एकमात्र जो जीतू खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में चीन में आयोजित एशियाई गेम्स

मानव अधिकार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सम्मान एवं पदोन्नति

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मानव अधिकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. बी.एस. शर्मा की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष पं. आर.के. शुक्ला की अनुशंसा पर मानव अधिकार प्रकोष्ठ के वर्तमान पदाधिकारियों के उत्कृष्ट सेवा भाव कार्यों को देखते हुए उनकी पदोन्नति प्रदेश स्तर के पदों पर की गई। प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला ने बताया कि मानव हित के लिए कार्य करने के लिए हमारी संस्था द्वारा सन 1999 से वर्तमान तक निस्वार्थ भाव से सतत कार्य किया जा रहा है।  इसी क्रम में प्रदेश महासचिव संदीप उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री एसपीएस चौहान, प्रदेश सचिव विशाल गुजेवार, प्रदेश सहसचिव स्वामी कमलेशानन्द सेन, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील गौड़ एवं प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनीष मेहता को सहर्ष नियुक्त किया है। सभी पदाधिकारी प्रदेश स्तर पर अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्णत: नि:स्वार्थ भाव से करेंगे एवं आम जनमानस के मानवाधिकारों की रक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

यज्ञ की परिक्रमा ब्रह्मांड की परिक्रमा के बराबर होती है- कृष्ण गोपालदास महाराज

Image
महायज्ञ में यजमानों ने 2 दिन में लगभग एक लाख आहुतियां प्रदान की भारत सागर न्यूज/देवास। मालीपुर स्थित ज्योतिबा फुले चौराहा पर दो  मई से  साकेतवासी गरुड़दासजी महाराज ध्यान साधना सेवा न्यास की प्रेरणा से महंत पंचमुखी धाम आगरोद के महंत कृष्ण गोपाल दासजी महाराज सहित काशी एवं अन्य स्थानों से पधारे संत महात्माओं के सानिध्य में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में यजमानों द्वारा डाली जा रही आहुतियाें से वातावरण धर्ममय हो गया है। सैकड़ों भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर धर्म लाभ ले रहे हैं। पंचमुखी धाम आगरोद के महंत कृष्ण गोपाल दासजी महाराज ने यज्ञ के दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, कि संसार में ईश्वर आराधना की प्रथम विधि होती है तो वह यज्ञ है। हिंदू संस्कृति वैदिक संस्कृति है। वैदिक संस्कृति का आधार यज्ञ है। अग्नि को देवताओं का मुख कहा गया है। यज्ञ की प्रज्ज्वलित अग्नि में स्वाहा-स्वाहा का उच्चारण कर डाला गया घृत और शाकल्य सीधे देवताओं को प्राप्त होता है। यज्ञ क्रिया से आहार प्राप्त कर प्रसन्न देवता हमें मनवांछित फल प्रदान करते हैं।  यज्ञ के औषधि युक्त धूम्र से वातावरण का शुद्धिकरण हो जाता

मां नर्मदा का हर घाट संतों की तपोस्थली

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मां नर्मदा के पावन तट पर संत, महात्माओं, ऋषि मुनियों द्वारा किए गए तप अनुष्ठान और साधना के विभिन्न प्रसंग सुनाए,जिसमें ओंकारेश्वर, महेश्वर ,नेमावर नाभिकुंड क्षेत्र प्रसंग के माध्यम से बताया। सन्दलपुर में नर्मदा पुराण के छठवें दिन पंडित नटवरलाल शर्मा ने प्रवचन में कहा कि नर्मदा का हर घाट पूजनीय है और सभी घाटों की महिमा अनुपम और निराली हैl जिस तरह गंगा में स्नान से मानव के पाप नष्ट जाते हैं वही फल मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं को मिलता हैl ग्राम संदलपुर में नर्मदा पुराण का आयोजन गंगराड़े परिवार की ओर से किया जा रहा है रविवार को नर्मदा पुराण की पूर्णाहुति होगी हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। कथा आयोजन पंडित ओमप्रकाश गंगराड़े शास्त्री ने बताया कि नर्मदा पुराण का आयोजन अनिल गंगराड़े द्वारा नर्मदा पैदल परिक्रमा पूर्ण की जाने के उपलक्ष में नर्मदा पुराण का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आशीर्वाद देने नेमावर से परम पूज्य ब्रह्मचारीजी शास्त्रीजी समेत संत महात्मा पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम संदलपुर समेत आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु नर्

संगीत निशा से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । लोकसभा निर्वाचन 2024 मे स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी कडी मे शनिवार 4 मई को जिला प्रशासन द्वारा सयाजी द्वार पर 'देवास करेगा 100 प्रतिशत मतदान' के अन्तर्गत संगीत निशा का आयोजन किया गया। संगीत निशा का उद्देश्य मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किये जाने के लिए आयोजन किया गया।  संगीत निशा मे देवेंद्र पण्डित ,मनोज, दुबे, सलीमशेख, अजय सोलंकी,पूजा साहू, सुनिल मालवीय,जुगल किशोर राठौर,मोहन वर्मा —के द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गई। जिसमे लोकतंत्र के इस महापर्व पर देवास करेगा सो प्रतिशत मतदान को लेकर देश प्रेमी गीत  की प्रस्तुति दी , जैसे हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए,जैसे,गीत, इस अवसर पर सहायकपरियोजना अधिकारी स्मिता रावल, वा सैकड़ो—नागरिक, उपस्थित रहे।

वर्षाकाल के पूर्व बडे व छोटे नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आगामी वर्षा ऋतु के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निगम सीमा क्षेत्र के नालो एवं शहर मे स्थित छोटे नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिये गये। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बडे नालों की सफाई जेसीबी मशीन से की जा रही है साथ ही शहर मे स्थित छोटे नालों व नालियों की भी सफाई की जावेगी।  आयुक्त ने बताया कि वर्षा पूर्व शहर मे स्थित छोटे नालों एवं नालियों के उपर जो फर्सीयां रखी गई है उन्हें हटाया जाकर सफाई करवाई जावेगी। छोटे नालों एवं नालियों मे अनुपयोगी कचरा डालने से छोटे नाले बारिश दिनों मे चौक हो जाते है जिससे शहर मे स्थित सडको पर जल जमाव जैसी स्थिती उत्पन्न हो जाती है। जल जमाव से निपटान के लिए शहर के मुख्य बाजारों से निकलने वाले छोटे नाले एवं नालियों की सफाई की जावेगी जिससे वर्षाकाल मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न नही होगी।

शासकीय कन्या विद्यालय एवं निजी मकान की दीवार तोडकर किया जा रहा अवैध निर्माण

Image
आयुक्त, एसपी, एसडीएम एवं थाना प्रभारी से की शिकायत, नही हो रहा निराकरण भारत सागर न्यूज़/देवास । पडोसी द्वारा मीरा बावड़ी स्थित शासकीय चिमनाबाई कन्या विद्यालय एवं अन्य व्यक्ति के निजी मकान की दीवार तोडकर अवैध रूप से कब्जा एक माह से अधिक समय से किया जा रहा है। शिकायत के पश्चात पडोसी अपना निर्माण नही रोक रहा है और ना ही संबंधित विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है। मीरा बावडी निवासी देवेन्द्र सोनी ने बताया कि मेरा खरीदा हुआ मकान मीरा बावडी से लगा हुआ है। जहां पर मेरे वाहन खडे रहते है और मकान पर ताला लगा रहता है। मकान सुना होने का फायदा उठाते हुए बाला पलसे तथा प्रकाश पलसे निवासी भगत सिंह मार्ग, देवास ने मीरा बावडी स्थित मेरे मकान की रसोई घर की दीवार तोडकर, चद्दर के पतरे उखाडकर, पाईप काटकर दो फीट अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वही घर से लगी शासकीय चिमनाबाई कन्या विद्यालय की दीवार को भी इनके द्वारा तोडकर दीवार के स्थान पर बीम कालम खडे कर अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। सोनी ने बताया कि जब मुझे अवैध निर्माण की जानकारी लगी तो मैंने इसका विरोध कर बातचीत करना चाही, किंतु अति

प्रकृति का साहचर्य शुभ संकल्प प्रदान करता है - स्वामी संगम गिरी महाराज

Image
देव भूमि कश्मीर भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग है। भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । पवित्र मन से प्रकृति के साहचर्य में रहिये आपका पर्यटन तीर्थाटन का रूप ले लेगा । कल्हण की भूमि कश्मीर भारत का मुकुट है पर्वतों पर देवताओं का वास होता है । देव भूमि कश्मीर शंकराचार्य जी की तप और कर्म भूमि रही है यहां से निकली चेतना ने भारत की समृद्ध विरासत को अनेक रूपों में आगे बढ़ाया है । प्रकृति ईश्वर का ही अंश है कश्मीर का नैसर्गिक सौंदर्य स्वर्गिक सुख प्रदान करता है यह हमारे कालुष्य को हरने में सक्षम है यह आशीर्वचन जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के स्नेहिल आचार्य स्वामी संगम गिरी जी महाराज ने दिए । श्री नगर काश्मीर में विराजित संत संगम गिरी जी महाराज के दर्शनार्थ नगर के युवा दम्पति सपरिवार पहुंचे थे । पूज्य संगम गिरी जी महाराज ने कहा कि प्रकृति सदैव नवाचार के लिए प्रेरित करती है नवीन विचार और शुभ संकल्प भी आपको यहां प्राप्त होंगे जो पुरुषार्थ करके जीवन मे सफल होने के लिए आवश्यक हैं । पूज्य श्री ने कहा कि भारत के सांस्कृतिक वैविध्य को परस्पर मेलजोल और सम्मान से ही