कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड में संपन्न हुआ संत रामपाल जी महाराज जी का विशाल सत्संग






भारत सागर न्यूज़/इंदौर/संजू सिसोदिया- मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में रविवार को कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड में विशाल आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें इंदौर जिले से लगभग 35 से 40 हजार श्रद्धालुओं ने आकर सत्संग श्रवण किया व भंडारा प्रसादी ग्रहण की। सत्संग पांडाल में बैठने,खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस विशाल आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, इंदौर से विधायक श्री रमेश मेंदोला जी,कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी, वर्तमान सांसद श्री शंकर लालवानी जी भी उपस्थित हुए और संत रामपाल जी महाराज जी को प्रणाम कर सत्संग सुना। 


सत्संग के बाद मात्र 17 मिनट में तीन जोड़ों का बिना किसी आडंबर के सादगीपूर्ण तरीके से दहेज मुक्त विवाह भी गुरुवाणी द्वारा संपन्न हुआ।हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा देहदान के फार्म भी भरे गए। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़कों पर संत रामपाल जी महाराज जी के विशाल स्वरूप के बैनर भी लगाए गए थे जिससे कार्यक्रम की सुंदरता और अधिक बड़ गई। कार्यक्रम स्थल पर 100×700 के तीन बड़े बड़े पांडाल पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरे हुए थे चारों तरफ संगत ही संगत नजर आ रही थी। 



इतनी अधिक संख्या में लोगों के आने के बाद भी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था देखने को नही मिली व सभी ने शांति पूर्वक सत्संग श्रवण किया। कार्यक्रम में आए मध्यप्रदेश राज्य सेवादार ने बताया कि हमारे सतगुरू देव जी जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के ऐसे विशाल आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम व समाज सुधार हेतु दहेज मुक्त विवाह आए दिन होते ही रहते है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग