गुप्त मार्ग की कार्यवाही से पहले खबरियों ने कर दिया बंटाढार ? बाद की मजबूरी का क्या होगा ‘सरकार’ ?



देवास, राहुल परमार। शहर में कई स्थानों पर अवैध अस्थायी अहाते संचालित हो रहे हैं। जिन अहातों की अवधि अर्थात् जिनकी लायसेंस की फीस 31 मार्च तक की ही जमा थी, वे अहाते भी शहर में बंद हो चुके हैं। इसी की सूचना पर आबकारी का एक दल कैलादेवी चौराहे स्थित एक दुकान पर पंहुचा था। मौके पर से बैठक वाले लोगों को तो विभाग के खबरियों ने भगा दिया लेकिन यदि सुत्रों की माने तो उक्त स्थान पर विभाग के ही एक कर्मचारी की उपस्थिति भी थी। जो कि उन्हें विशेष सत्कार के बतौर मिली थी। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नही कर सकते । लेकिन दल के जाने के पहले ही वहां से बैठक लगाये लोगों को रफ्फूचक्कर कर दिया गया। फिर दल को कोई कैसे मिलेगा भला ? 

    मौके पर पंहुची आबकारी उपनिरीक्षक ने निधि शर्मा ने बताया कि हमारी टीम ने कैलादेवी चौरोहे पर स्थित एक दुकान पर जाकर निरीक्षण किया लेकिन वहां पर कोई भी व्यक्ति नही पाया गया। वहां पड़ोस की दुकान के कुछ कर्मचारी निवास करते हैं जो वही पर ही खाना पकाकर खाते हैं। 

🚨गुप्त रास्ते खुलते हैं अवैध अहातों के दरवाजों पर, अहातों की समाप्ति के बावजूद देवास में प्रोग्राम चालू ?


    वैसे अधिकारियों की कार्रवाई पर खबरियों ने पलीता लगा दिया लेकिन सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकान को संचालक ने एक नेताजी से लाखों रुपये देकर किराये पर लिया है। जिसकी ग्यारंटी भी संचालक से शहर के विभिन्न जिम्मेदार अधिकारियों और खादी के चाटुकारों से ली है। लेकिन मामला सामने आने के बाद उक्त दुकान को बंद रखना संचालक की मजबूरी बन चुकी है। गौरतलब है कि चौराहे की इस दुकान के पास के अहाते की लायसेंस फीस 31 मार्च 2021 तक की ही जमा की गई थी। बावजूद इस अहाते के संचालन होने की सूचना बाहर आई थी। हालांकि जानकारी तो यह भी आई है कि भारत सागर न्यूज में समाचार प्रकाशित होने के बाद कुछ लोगों द्वारा उक्त दुकान के संरक्षण के लिए भी अनुनय विनय किया गया। साथ ही बाजार में यह भी फैलाया गया कि उक्त कई दुकानों के लिए कलेक्टर महोदय से आदेश के लिए आवेदन कर दिया गया है। इन बातों में कितनी सच्चाई है ? यह तो समय ही बताएगा। लेकिन क्या इस प्रकार मुख्य बाजार में जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ाते इन अवैध धंधों पर कोई कार्यवाही होगी ? यह भी अभी तक एक बड़ा प्रश्न का विषय बना हुआ है। 

सीरीज में आगामी समय में पढ़िये शीघ्र ही हमारी विशेष खबरें - 

ये नही है ढाबे और रेस्टोरेंट, ये हैं शहर के अस्थायी अहाते ! 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?