नेमावर हत्याकाण्ड के 7 आरोपियों को न्यायालय में किया पेश


4 आरोपियों को जेल व 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा 



देवास। जिले के नेमावर में बहुचर्चित हत्याकाण्ड के 7 आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां 4 आरोपियों को न्यायाधीश ने जेल भेजा है वहीं 3 आरोपियों को 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ माह पूर्व जिले के नेमावर से एक ही परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी के बाद पुलिस सभी को तलाशने में जुट गई थी। वहीं दो दिनों पूर्व 29 जून की शाम को परिवार के पांचों सदस्यों के शव कंकाल पुलिस ने मेला मार्ग स्थित एक खेत पर बने 10 फीट गड्डे से निकाले थे। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। वहीं गुरूवार को सभी आरोपियों को देवास न्यायालय में पेश किया गया था। 


📹VIDEO : नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल ! क्षेत्र में फैली सनसनी ?*



जिले के नेमावर में बहुचर्चित हत्याकाण्ड के 7 आरोपियों को गुरूवार को एससी/एसटी एक्ट विशेष न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पुलिस ने पेश किया था। वहीं इस संबंध में विशेष लाक अभियोजक अतुल पंड्या ने बताया कि न्यायाधीश ने 4 आरोपी जिनमें मनोज कोरकू, विरेन्द्र राजपूत, राजकुमार कीर, विवेक तिवारी को जेल भेजने के आदेश दिए वहीं 3 आरोपी सुरेन्द्र राजपूत, राकेश निमोरे, करण को पुलिस रिमांड पर भेजा है। बताया गया है कि तीनों आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर अन्य पहलूओं पर जांच करेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?