Video : नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल ! क्षेत्र में फैली सनसनी ?


भारत सागर न्यूज

देवास से बड़ी खबर .... 

नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल ! 

हत्या कर सभी को गड्ढा खोदकर गाड़ने की आशंका

इलाके में फैली सनसनी ! 

पिछले माह लापता हुए परिवार की आशंका 

01 महिला,03 युवती एवं 01 युवक हुए थे लापता ! 

पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में भी लिया ?

नेमावर पुलिस मामले की जांच में जुटी...



खेत में 5 कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

 जिले के नेमावर में एक खेत से 5 कंकाल पुलिस ने बरामद किए हैं। यह मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पांच लोगों के कंकाल मिलने से संभावना जताई जा रही है की उक्त कंकाल क्षेत्र से पिछले दिनों लापता परिवार के हो सकते हैं। इन कंकालों में 1 महिला, 3 युवती एवं 1 युवक का बताया गया है। इस मामले को लेकर बताया गया है कि पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर लगभग 8 फीट नीचे गढ़े कंकालों को बाहर निकाला है। फिलहाल मामले के कारण पूरी तरह से सामने नही आया हैं। 


आगे खबर और भी है .... खबर की पूरी अपडेट जल्दी ही भारत सागर न्यूज पर 

इस लिंक पर क्लिक कर हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें ।

इस लिंक पर क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करें ।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग