Posts

Showing posts from June, 2024

लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी का संस्थापन समारोह संपन्न

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी का चार्टर नाइट एवं संस्थापन समारोह स्थानीय खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी मंजू बाला जैन, संस्थापन अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन रश्मि गुप्ता एवं रीजन चेयरपर्सन लायन महावीर गर्ग के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के स्थापना अधिकारी लायन रश्मि गुप्ता द्वारा अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता, सचिव लायन मनोज बिंदल, कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर सहित पूरी कार्यकारिणी को पीडि़त मानवजन की सेवा कार्य करने हेतु पदीय दायित्व की शपथ दिलाई गई।          अतिथियों का जीवन परिचय लायन आर.सी. पालीवाल एवं लायन डॉक्टर आर.सी. शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वज वंदना श्रीमती पूर्णिमा बिंदल एवं स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष लायन औसाफ कुरैशी द्वारा दिया गया। क्लब का चार्टर वाचन लायन डॉक्टर जे. एस. यादव द्वारा किया गया। लायन रश्मि गुप्ता द्वारा शपथ विधि समय का महत्व बताते हुए घड़ी की थीम पर करवाई, उन्होंने बताया कि समय पर की गई सेवा ही महत्वपूर्ण है।            अतिथियों का सम्

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिश्र की सेवानिवृत्ति पर जिला न्यायालय में विदाई समारोह आयोजित

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मधुसूदन मिश्र की सेवानिवृत्ति पर जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा न्यायालय भवन की प्रथम मंजिल पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से न्यायमूर्ति श्रीमान हृदेश महोदय, उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर भी उपस्थित हुए। संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन मिश्र का समारोह में पुष्पमाला एवं मां चामुण्डा की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया उनके कार्यकाल में किए गए कार्य की सभी ने सराहना की। उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर न्यायमूर्ति श्रीमान हृदेश जी ने श्री सेवानिवृत्त मिश्र के कार्यकाल की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह की सराहना की। अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि मिश्रा ने अपने 30 वर्ष के कार्यकाल को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा करते हुए लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया।         मिश्रा ने अपनी सेवानिवृत्ति के पूर्व सिविल अपीलों एवं सभी प्रकरणों का निराकरण ऐसे किया कि जैसे कोई नया न्यायाधीश करता है। हमे उन्होंने कभी महसूस नहीं होन

ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दी सजा

Image
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने अंतिम कार्य दिवस पर दिया बडा फैसला   भारत सागर न्यूज/देवास। राजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उप संचालक/जिला जिला अभियोजन अधिकारी जिला देवास द्वारा बताया गया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र में दिनांक 2.11.2021 को दोपहर 1ः27 मिनट पर औद्योगिक क्षेत्र के आरक्षक विकास पटेल अपने दोस्त पीयूष के साथ विकास नगर चौराहे पर खड़ा था। तभी एक मोटरसायकल बिना नंबर वाले ने कट मारा, तो आरक्षक विकास ने कहा कि देखकर चल तो आरोपी राहुल बोला कि वह उसे जानता नहीं है, वह कौन है, तेरे जैसे रोज आते हैं। इस पर आरक्षक विकास और उसका दोस्त पीयूष मोटरसायकल तक गया और बोला कि रूक तो वह मोटरसायकल तेज चलाता हुआ कैलादेवी मंदिर के अंदर मुडा और उज्जैन रोड पुल के पास पहुंचा, वहां पर उसके दो तीन साथी खड़े थे। फरियादी व उसके साथी ने रोका तो राहुल नाम के व्यक्ति जिसके पास हॉकी थी और उसके दो-तीन व्यक्ति भी थे, उन्होंने आरक्षक विकास के साथ मारपीट शुरू कर दी थी और उसके दोस्त पीयूष को हॉकी से मारा, तो पीयूष भाग गया फिर आरक्षक विकास ने आरोपीगण से कहा वह पुलिस वाला है, समंस वारण्ट भी दिखाए तो आरोपीगण ने स

थाना जावर द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय । पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी (आईपीएस) द्वारा जिले में शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में थाना जावर द्वारा कार्यवाही करते हुए फरियादी अर्जुन पुत्र मोहन सिंह संधू उम्र 35 वर्ष निवासी कन्याखेड़ी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।                    दिनांक 27/06/24 को ग्राम कन्याखेड़ी में मेड़ पर पत्थर रखने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। दोनों पक्ष इसकी रिपोर्ट करने थाने आए थे कि फरियादी अर्जुन पिता मोहन सिंह संधू उम्र 35 वर्ष निवासी कान्याखेड़ी। कान्याखेड़ी निवासी परिवार के सदस्य अर्जुन सिंह पिता मोहन सिंह, पुष्पेंद्र पिता चेतन सिंह, शुभम पिता चेतन सिंह, चेतन पिता मोहन सिंह, बलवान पिता मोहन सिंह रिपोर्ट कराने थाने आए थे। मारपीट में फरियादी व पीड़ितों को आई चोटों की प्रकृति जानने के लिए मेडिकल परीक्षण फार्म भरवाकर

प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत श्री ओम ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष मधुसूदन मिश्र के मार्गदर्शन एवं श्रीमती अभिलाषा एन. मवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के निर्देशन में 29 जून को ओम सांई विहार कॉलोनी स्थित श्री ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 51 बेलपत्र के पौधे रोपित किये गये। श्रीमती अभिलाषा एन. मवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने बताया कि बिगडते पर्यावरण संतुलन एवं शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार पौधारोपण किया जा रहा।  इसे भी पढे -  सोनकच्छ विधायक के अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा में 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की मिली सौगात                                                                    इस अवसर पर अभिषेक गौर पंचम जिला न्यायाधीश देवास, मनीष ठाकुर प्रथम जिला न्यायाधीश देवास, डॉ. रविकांत सोलंकी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवास, रश्मि खुराना व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड देवास, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवास रॉबिन दयाल एवं श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति अ

धारावाहिक देवास क्राइम अपडेट के प्रथम एपिसोड की शूटिंग पूरी Shooting of first episode of serial Dewas Crime Update completed

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन मे बन रहे सत्य घटना पर आधारित धारावाहिक देवास क्राइम अपडेट के प्रथम एपिसोड विश्वासघात की शूटिंग पूर्ण हों गई है। इस रोमांचक और रहस्य से भरी श्रृंखला के निर्माता बसंत वर्मा हैं। निर्देशक अश्विन नारायण आशापुरे ने अपनी बेहतरीन निर्देशन कौशल से इस धारावाहिक को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया है। इसे भी पढे -  सोनकच्छ विधायक के अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा में 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की मिली सौगात                                                            निर्देशक अश्विन नारायण ने बताया कि इस धारावाहिक की कहानी और पात्रों को जीवंत करना एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव रहा है। पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है, और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। देवास क्राइम अपडेट जल्द ही यूट्यूब पर प्रसारित होने वाली है, और उम्मीद की जा रही है कि यह धारावाहिक दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाएगा। इस धारावाहिक मे शहर के कई नामी व्यक्तित्व ने भी कलाकार के रूप मे कार्य किया है जिसमे एडवोकेट विजय राठौर व शिक्षक अजय सोलंकी, समाज सेवक जितेन्द्र वर्मा भी शामिल है।  इ

“पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना”से बिजली बिल में मिली राहत- राधेश्याम चौधरी

Image
हितग्राही ने अपने घर की छत पर लगाया 3 किलोवॉट का सोलर पैनल, योजना से मिली 78 हजार की सब्सीडी श्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को दे रहे हैं धन्यवाद        भारत सागर न्यूज/देवास। “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेने पर जहां एक ओर सब्सीडी मिल रही है वहीं दूसरी और बिजली के बिल से राहत मिल रही है। ऐसे ही देवास जिले के ग्राम कैलोद निवासी श्री राधेश्याम चौधरी हैं, जिन्होंने “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” का सोलर पैनल अपनी घर की छत पर लगाया है। जिससे अब वे लाभ भी पा रहे हैं। इस योजना को प्रारंभ करने के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। साथ ही हितग्राही राधेश्याम चौधरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी इस योजना के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। इसे भी पढे - सोनकच्छ विधायक के अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा में 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की मिली सौगात                         हितग्राही राधेश्याम चौधरी ने बताया कि उनके घर पर विद्युत विभाग का बिजली कनेक्शन ह

आबकारी विभाग ने बागली वृत्‍त में अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही कर 2 प्रकरण किये दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल ने वृत्त बागली(अ) में मुखबिर से सूचना पर एक मारूति वैन कार की विधिवत तलाशी लेकर गत्ते की पेटियों में 200 पाव देशी प्लेन मदिरा, 96 केन बीयर पावर, दो प्लास्टिक केन में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। इसे भी पढे - सोनकच्छ विधायक के अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा में 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की मिली सौगात वाहन चालक द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 50 हजार 480 रूपये है। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इसे भी पढे -   भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल

सोनकच्छ विधायक के अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा में 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की मिली सौगात

Image
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव 8719954605। सोनकच्छ विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश सोनकर के अथक प्रयासो से 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिली है, जिसमे 3 सोनकच्छ तहसील के कुमारिया बनवीर, लौंदीया, पार्दीखेडा, वही 7 टोंकखुर्द तहसील के आगरोद, बालोंन, भूतियाबुजुर्ग, इकलेरा, कमलापुर छोटी, लसूडिया कुलमी, मुडला दांगी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी मिली है। सभी 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की अनुमानित लागत 6 करोड़ 50 लाख रूपए है।  इसे भी पढे -  भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल                       एक उपस्वास्थ्य केन्द्र की अनुमानित लागत 65 लाख रुपए है। उपस्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी पर सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर व विधानसभा की जनता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। इसे भी पढे -  दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु देवास-इंदौर मेट्रो चलाने की मांग

सगे भाई ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से भाई व परिवार पर गुंडों के साथ किया प्राणघातक हमला

Image
- घटना के तीन दिन बाद भी बरोठा पुलिस नहीं कर रही आरोपियों पर कार्यवाही भारत सागर न्यूज/देवास।  सगे भाई द्वारा संयुक्त खाते की पैतृक जमीन षड्यंत्र पूर्वक अपनी पत्नी के नाम कर प्रताड़ित किए जाने का प्रकरण न्यायालय में विगत 9 वर्षो से विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश के पहले ही पैतृक जमीन पर सगा भाई कब्जा करना चाहता है। ग्राम धनोरा निवासी हुकुम सिंह पिता ओंकार ने बताया कि बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम धनोरा में 24 बीघा पैतृक जमीन स्थित है। हम कुछ छ: भाई है। इस हिसाब हम भाईयों के हिस्से में 4-4 बीघा जमीन आती है। किंतु मेरे बडे भाई बाबूलाल चौधरी ने अपने हिस्से की जमीन तो कब्जे में ले ही ली। वहीं सर्वे नम्बर 355 की 2 बीघा जमीन भी अपनी पत्नी छमा बाई के नाम से धोखाधडी पूर्वक करा ली। जिसका प्रकरण सिविल न्यायालय देवास में विचाराधीन है। हुकुमसिंह ने बताया कि धीरे-धीरे मेरा भाई पूरी जमीन को अपने कब्जे में करना चाहता है। दिनांक 22.06.2024 के दिन मेरा बडा भाई बाबूलाल एवं उसका पुत्र विजय अपने साथियों के साथ ग्राम धगोरा आये और मुझे धमकाया।   इसे भी पढे -  दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु देवास-इंदौर मेट्रो चलाने

दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु देवास-इंदौर मेट्रो चलाने की मांग

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । हजारो युवक-युवती पढाई एवं व्यवसाय के लिए प्रतिदिन देवास से इंदौर अप डाउन करते है। एबी रोड पर यातायात का दबाव ज्यादा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। हाल ही में 27 जून को देवास निवासी एक्टिवा सवार महिला डॉक्टर को इंदौर-देवास रोड पर ट्रक ने कुचल दिया। जिससे हादसे में बाइक सवार डॉ. अनामिका लिंबोदिया की मौके पर मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मुख्य सचिव से मांग की है कि जिस प्रकार इंदौर से उज्जैन मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पास किया गया।  इसे भी पढे -  भाजपा नेता ने लगाया खनिज विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप, बिना पैसे लिए काम नहीं होता                                                 उसी प्रकार देवास से इंदौर तक भी मेट्रो ट्रेन का प्रस्ताव पास किया जाए। जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही मेडीकल, इंजीनियर व फार्मेसी सहित अन्य कॉलेजों की कमी के कारण कई युवा छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अपनी पढाई व पढाने के लिए डेली इंदौर आते जाते है। ऐसे में इ

भाजपा नेता ने लगाया खनिज विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप, बिना पैसे लिए काम नहीं होता

Image
खनिज अधिकारी और विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव के बीच बहसबाजी, पुलिस,  SDM को बुलाया एक फाइल के 6 महीने से पेंडिंग होने से नाराज़ हुए बीजेपी नेता, बोले मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे भारत सागर न्यूज/देवास। दरअसल देवास खनिज विभाग में पहुँचे पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश यादव की खनिज अधिकारी से लंबी बहस हो गयी। इस दौरान खनिज अधिकारी ने एसडीएम व पुलिस तक बुला ली। भाजपा नेता का कहना था कि उनके कार्यकर्ता की एक फ़ाइल 6 माह से पेंडिंग है। खनिज विभाग में पैसे लिए बिना या भ्रष्टाचार किये बिना काम नहीं होता। बहसबाजी के दौरान खनिज अधिकारी ने भाजपा नेता के वीडियो भी बना लिए। राजेश यादव ने फ़ाइल को आगे बढ़ाने की बात की थी. वहीं अधिकारी से फ़ोन पर बात करने व उन्हें पहचान ना पाने का भी आरोप लगाया था। यादव का कहना है कि 6 माह से फ़ाइल रोकी गयी है. कुछ ना कुछ तो कारण होगा। आगे लिखित में इसकी शिकायत खनिज मंत्री व मुख्यमंत्री से की जाएगी।  इसे भी पढे -  भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल                                  

आष्टा थाने की नवनिर्मित ईमारत के उद्घाटन पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से कहा था थाने में आने वाले लोगो का सम्मान हो

Image
एक दिन बाद ही जावर थाने की पुलिस पर विलंब से FIR दर्ज करने और झूमा झटकी का लगा आरोप  थाने में फरियादी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड मेड़ पर पत्थर लगाने को लेकर हुआ था विवाद, लाठियों से पीटा, थाने में नहीं हुई सुनवाई - अर्जुन सिंह भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941  घायल अर्जुन सिंह ने बताया कि मैं अपने भाई चेतन,भतीजे ने पुष्पेंद्र और शुभम के साथ खेत पर था। यहां सोभाल सिंह से खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया था, जिसे सुलझाने के लिए वह बात कर रहा था। सोभाल और उसके भाइयों ने हमारी जमीन में पत्थर डाल दिए। हमने उनसे पत्थर हटाने को कहा तो सोभाल, लाखन सिंह, विजेंद्र और राम सिंह गाली-गलौज करने लगे। सोभाल, लाखन, विजेंद्र और राम सिंह ने मना किया तो वे लाठी लेकर आ गए और मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद पिंटू उर्फ शिवनारायण, गोपाल सिंह, अरविंद सिंह भी लाठी लेकर आ गए। उन्होंने हमारे साथ मारपीट की। मेरे सिर और कंधे पर चोटें आईं। मेरे भाई पुष्पेंद्र ठाकुर का हाथ, शुभम ठाकुर की पीठ और चेतन सिंह का हाथ और पीठ, बलवान सिंह का हाथ और मृतक बलवान सिंह घ

आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण

Image
समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नही होने पर की नाराजी व्यक्त अब नई समय सीमा में कार्य हो पूर्ण,उच्च गुणवत्ता से युक्त हो निर्माण कार्य, दिये निर्देश, कमीयो को एक सप्ताह में करे दूर भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का सतत निरीक्षण कर उन कार्यों को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने एवं जनता को उन सुविधाओ सेवाओ का लाभ दिलाने के लिये दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने एसडीएम स्वाति उपाध्याय, तहसीलदार पंकज पवैया,सीएमओ राजेश सक्सेना,डीई अजय वाघवानी सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर आष्टा नगर के मुगली रोड पर निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। 38 करोड़ 63 लाख 82 हजार रुपये की लागत से बना रहे उक्त स्कूल का बारीकी से निरीक्षण किया । मप्र सरकार के, मप्र बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा उक्त कार्य का जिस निर्माण एजेंसी ठेकेदार को उक्त भवन निर्माण का ठेका दिया गया उसकी समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी उक्त भवन का अभी तक मात्र 65% कार्य ही पूर्ण होने पर विधायक ने नाराजी व्यक्त

साप्ताहिक हाट के दिन दुर्घटना का बना रहता है डर

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941।  इंदौर भोपाल हाइवे पर गांव डोडी में प्रति शुक्रवार को हाट लगता है दुकानें रोड़ के ऊपर और ग्राहक बीच रोड़ से सामान खरीदते है।     यह मार्ग अतिव्यस्त है और यंहा से गुजरने वाली यात्री बसें तो अंधाधुंध चलती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है लेकिन किसी तरह की सतर्कता इस संभावित दुर्घटना से बचने के लिए नजर नही आ रही है जो चिंताजनक है।         बाजार पुलिस चौकी की नाक के नीचे ही लगता है पर पुलिस नही आती नज़र। दुकानें चाहे लगे लेकिन रोड़ से थोड़ी दूर लगे और लंबी दूरी तक लगे तो यह स्थिति निर्मित होने से बचा जा सकता है ।

स्व. शरद यादव की 77वीं जयंती मनाई जाएगी

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । पूर्व केन्द्रीय मंत्री समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय आंदोलन के नायक, मण्डल मसीहा, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मप्र धरती के सपूत स्व. शरद यादव की 77वीं जयंती मनाई जाएगी। समाजवादी विचारक एवं जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि 1 जुलाई, सोमवार को गुजराती समाज धर्मशाला में प्रात: 11.30 बजे होने वाले इस आयोजन में स्व. यादव को याद किया जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में राजनीति दल, मजदूर संगठन, साहित्यकार एवं प्रबुद्धजन से जुडे लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में मप्र समाजवादी आंदोलन के साथी हिस्सा लेंगे।        कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सरदार महेन्द्र सिंह पंजाबी, प्रदीप कानूनगो, विजय गुप्ते, इकबाल मंसूरी, लीलाधर चौधरी, अफजल शेख, इंद्रसेन राव निमोणकर, भैरव सिंह बागी, सूर्यदेव सिंह, राकेश मण्डलोई, जावेद शेख आदि ने की है।

63वीं अन्तर जिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन

Image
मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा जिला सीहोर भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय। 27 जून 2024 को सीहोर  पुलिस परेड ग्राउंड पर 63वीं अन्तर जिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता (मध्य जोन) का उद्घाट्न कार्यक्रम  आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि  डी.आई.जी भोपाल (देहात) ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा वर्ष 2024 के वार्षिक अन्तर जिला पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं की उद्घोषणा की तथा समस्त प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस  वर्ष भी पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी सीहोर जिला कर रहा है।                                  पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं में कुल 5 जिलों ने भाग लिया है जिनमें नर्मदापुरम , राजगढ़ ,नगरीय भोपाल, रायसेन, एवं जिला सीहोर हैं। खेल कूद प्रतियोगिता  का उद्घाटान समारोह का शुभारंभ  अतिथियों को स्पोर्ट्स कैप पहनाकर  एवं बैच लगाकर किया गया.  सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी  ने प्रतिभागियो का मनोबल बढाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं  सभी को शुभकामानाएं दी।  कार्यक्रम में सभी जिलों द्वारा मार्चप

भोपाल से स्वच्छता का संदेश लेकर अपने स्कूटर पर भौरासा नगर पहुंचे सैफुद्दीन

Image
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। भोपाल से स्वच्छता का संदेश लेकर अपने स्कूटर पर अपने ही खर्च पर एक मध्यम वर्गीय परिवार के सैफुद्दीन भोपाल से 69 वर्षीय सैफुद्दीन शाहजहांपुर वाले आज शुक्रवार को भौंरासा नगर पहुंचे उन्होंने नगर में छोटे हनुमान चौक में झाड़ू लगाकर कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया सैफुद्दीन ने  बहुत ही आकर्षक कपड़े पहने हुए थे इनके कपड़े भी स्वच्छता का संदेश दे रहे थे।  पूरे कपड़ों पर स्वच्छता को लेकर संदेश लिखा हुआ था इन्होंने अपने स्कूटर की भी अच्छे तरीके से सजावट की हुई है। इन्हें पूर्व में मंगू भाई पटेल पूर्व राज्यपाल के द्वारा सम्मानित भी किया गया है वे भोपाल से 130 किमी की दूरी तय कर भौरासा नगर पहुंचे सैफुद्दीन ने बताया कि वह पिछले नौ,दस, सालों से स्वच्छता का संदेश देने के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं उन्होंने 2 अक्टूबर 2014 को धर्मगुरु सैयदना साहब, महात्मा गांधी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर वह भोपाल से जहां कहीं भी उन्हें गंदगी दिखती है वहां जाकर सफाई का कार्य करते हैं। इतना ही नहीं हर रविवार को भौपाल मे एक अभियान चला कर भी लोगों को सफाई के लिए जाग

राठौर परिवार द्वारा बुजुर्गों का सम्मान कर सुंदरकांड का किया आयोजन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । स्वर्गीय मोहन लाल जी राठौर योद्धा की स्मृति में राठौर परिवार द्वारा वृद्धाश्रम बसेरा में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। हेमंत राठौर योद्धा ने बताया कि हमारे परिवार के पितृ पुरुष स्वर्गीय राठौर हमारे लिए हमेशा से प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। सेवा ही संकल्प के उनके नारे को चरितार्थ करने के उद्देश्य से हम विगत 2 वर्षो से सेवा कार्य करते आ रहे हैं। योद्धा ग्रुप को सफलता से 2 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर कार्यालय में समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और वृद्धाश्रम बसेरा में सुंदर कांड का आयोजन किया गया। पंडित अंशु महाराज के मुखारविंद से वृद्धजनों ने सुमधुर वाणी में श्री राम भक्त हनुमान की लीलाओं का श्रवण किया।                  इस अवसर पर बसेरा प्रबंधक दिनेश चौधरी, पूर्णिमा राठौर, शाकिर अली दीप, पण्डित मनोज मिश्रा, साधना प्रजापति, संदीप प्रधान, डिंकी राठौर, तनु राठौर, किशोर बाबा, राजेश बराना, अमन वर्मा, नरेश कुशवाह, आनंद भाऊ गौवर्धन भाऊ, विजू पण्डित, कोकी मराठा आदि लोग उपस्थित थे। सभी के द्वार वृद्धों सम्मान भी किया गया और अंत में सभी ने बुजुर्