लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी का संस्थापन समारोह संपन्न
भारत सागर न्यूज/देवास । लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी का चार्टर नाइट एवं संस्थापन समारोह स्थानीय खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी मंजू बाला जैन, संस्थापन अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन रश्मि गुप्ता एवं रीजन चेयरपर्सन लायन महावीर गर्ग के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के स्थापना अधिकारी लायन रश्मि गुप्ता द्वारा अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता, सचिव लायन मनोज बिंदल, कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर सहित पूरी कार्यकारिणी को पीडि़त मानवजन की सेवा कार्य करने हेतु पदीय दायित्व की शपथ दिलाई गई। अतिथियों का जीवन परिचय लायन आर.सी. पालीवाल एवं लायन डॉक्टर आर.सी. शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वज वंदना श्रीमती पूर्णिमा बिंदल एवं स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष लायन औसाफ कुरैशी द्वारा दिया गया। क्लब का चार्टर वाचन लायन डॉक्टर जे. एस. यादव द्वारा किया गया। लायन रश्मि गुप्ता द्वारा शपथ विधि समय का महत्व बताते हुए घड़ी की थीम पर करवाई, उन्होंने बताया कि समय पर की गई सेवा ही महत्वपूर्ण है। अतिथियों का सम्