युवक की हत्या के बाद 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल.......

जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों के मकानों को किया जमींदोज



देवास। पेट्रोल पंप पर सीगरेट पीने को लेकर पांच लोगों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गांव खटांबा के ग्रामीणों ने एबी रोड़ पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के ढाबे का ध्वस्त कर दिया था। इस मामले के बाद आक्रोशित लोगों ने बीएनपी थाने के बाहर रोड़ पर चक्काजाम कर आरोपियों के मकान का जमींदोज करने की मांग की जिस पर जिला प्रशासन ने दोपहर में तीन आरोपियों के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की है। 



 


एक और जहां पूरा शहर व जिले के लोग दिपावली पर्व को मना रहे थे उसी बीच सोमवार रात को भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर सीगरेट नहीं पीने की बात पर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने मिलकर चाकू से वार कर जोजनसिंह की हत्या कर दी थी। जबकि एक अन्य युवक राहुल  पिता जालमसिंह निवासी खटांबा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका उपचार इंदौर में जारी है। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने इस प्रकरण के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 



इन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों में समीर पिता शब्बीर खां उम्र 20 वर्ष निवासी मोहसीनपुरा, फैजान पिता शाकिर कुरैशी उम्र 19 वर्ष निवासी पठानकुआं, फिरोज उर्फ अल्टू पिता शाफिक शाह उम्र 24 वर्ष निवासी पठानकुआं, जफर उर्फ काजू पिता शाकिर खां उम्र 22 वर्ष निवासी मोहसीनपुरा, इरशाद पिता अनवर खां उम्र 21 वर्ष निवासी अमरपुरा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।



इनके मकानों को किया जमींदोज

आरोपियों के द्वारा भोपाल रोड़ पर ढाबा संचालित किया जाता था। घटनाक्रम के बाद उसे जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया था। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बीएनपी थाने के सामने चक्काजाम कर आरोपियों के मकान भी ध्वस्त किए जाने की मांग की थी उसके बाद लोगों के द्वारा दबाव आने पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम की टीम ने दो आरोपियों के त्वरित मकान जमींदोज करने की कार्रवाई शुरु की जिसमें समीर के पठानकुआं,  फेजान निवासी नुसरत नगर के मकान को ध्वस्त करने की कारवाई की गई। साथ इरशाद का मकान बड़ा बाजार स्थित गांव अमरपुरा में ध्वस्त किया गया।



इनका कहना :

सोमवार रात भोपाल रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर सीगरेट पीने की बात पर विवाद हुआ था। जिसमें हमने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

                        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह चावला

आरोपियों के द्वारा अवैध रूप से संचालित ढाबे को व तीन आरोपियों के मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। 

                                           एसडीएम प्रदीप सोनी


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय