अवैध हथियार लेकर वारदात करने की नियत से घूम रहे आदतन अपराधी को बड़ौनी पुलिस ने धर दबोचा
भारत सागर न्यूज/दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन में व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में बड़ौनी थाना प्रभारी दिलीप समाधियां के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत तहसील कार्यालय बडौनी की बाउण्ड्री बॉल के गेट के पास से आरोपी धीरज पुत्र विनय उर्फ सुल्टू यादव निवासी बडौनी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश आदतन अपराधी है,जिसके विरुद्ध गंभीर अपराध के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप समाधिया, उप.निरी. हिमांशु भार्गव, सउनि बलवीर सिंह गुर्जर, प्र.आर. महेन्द्र शर्मा, प्रआर. रामसिंह, आर.योगेन्द्र सिंह राजावत. आर.आनन्द, आर. सुरेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।