एसडीआरएफ एवं होमगार्ड द्वारा फिर की गई जीवन रक्षा Life saving again done by SDRF and Home Guard



भारत सागर न्यूज़/उज्जैन। भूतडी अमावस्या पर्व पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के प्रमुख घाटों पर एसडीआरफ और होम गार्ड का अमला तैनात रहा। एसडीआरएफ एवं होमगार्ड जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट के निर्देशन में मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर बने रामघाट एवं केडी पैलेस सहित लगभग 15 से 16 घाटों  पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के 145 अधिकारी कर्मचारी एवं जवानों को आपदा उपकरणों के साथ तैनात किया गया। केवल रामघाट पर ही 06 मोटर बोट मय  आपदा उपकरणों के साथ 25 होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जवान तैनात किए गए। ड्यूटी के दौरान रामघाट पर निरंतर पेट्रोलिंग कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका गया एवं स्नान पर्व को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित बनाया गयाl केडी पैलेस पर स्नान संबंधी सुरक्षा इंतजाम किए गए एवं स्नान हेतु हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराया गया।


   रामघाट पर प्लाटून कमांडर सुश्री हेमलता पाटीदार के नेतृत्व में ड्यूटी के दौरान नरसिंह घाट ब्रिज से सुनील मालवीय पिता शंकर लाल मालवी उम्र 25 वर्ष निवासी जानसा पुरा उज्जैन ने ब्रिज से छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते देख मौके पर तैनात एसडीआरएफ जवान दीपक पटेल एवं अशोक यादव ने लाइफ बाय थ्रो कर मोटर बोट  की सहायता से युवक की जान बचाकर सुरक्षित पानी से बाहर  निकाला गया एवं पुलिस के सुपुर्द किया गया l जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जवानों का उत्साह वर्धन कर उन्हें पुरुस्कृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?