बस स्टैंड पर हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर यादव समाज ने एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग




भारत सागर न्यूज/देवास। विगत दिनों 4 अप्रैल को बस स्टैंड पर अभिषेक पिता दिनेश यादव पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसको लेकर यादव समाज एवं अन्य संगठन के लोग बड़ी संख्या में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जानकारी के अनुसार अभिषेक पर मनन परिहार, मनीष भालसे,  अकील पठान, गोपाल नामदेव अन्य ने चाकू से हमला किया था। मामले को लेकर तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, वही एक आरोपी मनन फरार है। जिसकी गिरफ्तारी व मुख्य साजिशकर्ता की पहचान को लेकर ज्ञापन दिया गया है। 

पूर्व पार्षद अर्जुन यादव एवं पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जो आरोपी है, उन्होंने किसी के इशारे पर हमला किया है। इसको लेकर हमारी मांग है कि उसका भी नाम सामने आए और उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वही सीएसपी ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में क्षेत्रीय पार्षद रामदयाल यादव, हीरालाल यादव, मुन्नालाल यादव, उदयभानु यादव, नत्थूलाल यादव, महेश यादव, जगदीश यादव, योगेंद्र कावल, रवि यादव सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन