Posts

Showing posts with the label Dewas

पुरानी बैटरियों को गलाकर कंपनी में बन रहा था नकली सिंदूर .... पुलिस ने कार्रवाई कर 25 KG की 100 से अधिक बोरियां की जब्त

Image
पुलिस ने कार्रवाई कर 25 किलोग्राम की 100 से अधिक बोरियां की जब्त देवास। औद्योगिक क्षेत्र अमोना स्थित एक कंपनी में पुरानी बैटरियों को गलाकर मशीनों के माध्यम से सिंदूर बनाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नकली सिंदूर बनाने वाली सामाग्रियों को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने कंपनी पहुंचकर काम बंद करवाकर जांच प्रारंभ कर दी है।  मप्र वूलन कंपनी में पुरानी बैटरियों को जलाकर व गलाकर मशीनों के माध्यम से सिंदूर जैसा दिखने वाला यह पदार्थ बनाया जा रहा था। यह पदार्थ जिन बोरियों  में पैकिंग हो रहा था उनमें न तो कुछ नाम था और न ही जीएसटी नंबर व न ही एमआरपी मार्कर था। फिलहाल औद्योगिक पुलिस ने शंका के आधार पर कार्रवाई की है। मामले में अन्य विभाग भी जांच करेंगे उसके बाद मालूम पड़ेगा की यह कंपनी कब से इस प्रकार से यह सिंदूर नूमा लाल पदार्थ बना रही और इसे कहा सप्लाय किया जाता है।  बताया जा रहा है पुलिस को सिंदूर जैसी दिखने वाली करीब 25 किलो ग्राम की 100 से अधिक बोरियां मिली है। जब्त सामग्रियों की अनुमानित किमत साढे 7 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस कंपनी मालिक का पत

Crime News Dewas - Trading कर डबल मुनाफा देने का कहकर 2 व्यक्तियों ने इंदौर के व्यक्ति के साथ की 66 लाख से ज्यादा रुपयों की धोखाधड़ी ! By asking to give double profit by trading, 2 persons cheated the person of Indore by giving more than 66 lakh rupees!

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास। ट्रेडिंग कर डबल मुनाफा देने का कहकर देवास के रहने वाले 2 व्यक्तियों द्वारा इंदौर निवासी एक व्यक्ति से 66 लाख से ज्यादा रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी सहित चिटफंड अधिनियम की धारा के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार आरोपी राजेंद्र सिंह पिता हरि सिंह जादौन निवासी छापरी जिला देवास और शिव राजपूत निवासी देवास ने इंदौर के मालवीय नगर निवासी मनोज पिता श्री रामदास नगरकर उम्र 45 वर्ष से ट्रेडिंग कर डबल मुनाफा देने का कहकर 66 लाख 70 हजार रूपए लिए थे। घटना देवास शहर के विकास नगर चौराहा पर 27 जनवरी 2021 की बताई जा रही है। पैसे ना लौटाने और अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही फरियादी मनोज नगरकर औद्योगिक थाना देवास पर गुरुवार को शिकायत दर्ज कराने पंहुचे और एक आवेदन दिया जिस पर औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420 चिटफंड अधिनियम की धारा 1982 के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।       औद्योगिक थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हु

कांग्रेस की चेतावनी के बाद, भाजपा करेगी मेंढकी ओवर ब्रिज का लोकार्पण ....... हजारों लोगों को मिलेगी राहत ....

Image
देवास। लंबे समय से मेंढकी रेलवे ब्रिज के निर्माण होने की राह हजारों लोग देख रहे थे। निर्माण होने के बाद अब तक ब्रिज का लोकार्पण नहीं हो रहा था, जिसके चलते कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर भाजपा एक सप्ताह में ब्रिज का निर्माण नहीं करेगी तो कांग्रेस ब्रिज का शुभारंभ कर देगी। प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के पश्चात आनन फानन में भाजपा की और से कल सुबह ब्रिज का लोकार्पण किए जाने की घोषणा की गई है। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व सांसद के द्वारा किया जाएगा। बीते कई वर्षो से मेंढकी ओवर ब्रिज का शुभारंभ अधर में था, जिसको लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चेतावनी दी थी कि अगर एक सप्ताह में ओवर ब्रिज का लोकार्पण नहीं हुआ तो वे लोग इसका शुभारंभ कर देंगे। इस प्रेस विज्ञप्ति के बाद भाजपा के द्वारा आनन-फानन में ब्रिज को शुरू करने की योजना बनाई गई। वैसे शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मेघवाल देवास में ही थे, यदि भाजपा ने उक्त योजना पहले से बनाई होती तो उनसे लोकार्पण करवाया जा सकता था। जानकारों के अनुसार कल 30 अप्रैल को अमावस्या का दिन है और आज

Sonkatchh News - नगर की पहली महिला Judge बनी निरंजना मालवीय, नगर का नाम किया रोशन

Image
देवास के सोनकच्छ नगर की श्रीमती निरंजना योगेश मालवीय ने व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा उत्तीर्ण की। श्रीमती मालवीय अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मालवीय की पूत्रवधु हैं। जानकारी अनुसार श्रीमती मालवीय क्षेत्र से पहली महिला न्यायाधीश हैं। इस अवसर पर उन्हें विभिन्न संस्थाओं सहित परिवारजनों सें शुभकामनाएं प्राप्त हुई हैं। नगर में पहली बार महिला जज बनी निरंजना योगेश मालवीय ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के शिक्षित बनों शब्द का अनुसरण कर अपने जीवन में पढाई को महत्व देते हुए लक्ष्य को पूर्ण कर न्यायाधीश की कुर्सी प्राप्त की। निरंजना ने व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार, समाज तथा अपने पिता झुझारसिंह व माता राजूबाई का मान सम्मान भी बढाया है।  श्रीमति मालवीय ने इस मौके पर कहा है कि वे अत्यंत ही गौरवान्वित अनुभव कर रही हैं। साथ ही उन्होनें इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजन को दिया है।

5 दिन, 27 दल, 1 मासूम, 10000 का ईनाम और असंख्य प्रार्थनाएं ! 27 दल अभी तक नहीं ढूंढ पाये ‘‘मॉं की ममता’’ को ? jila asptal se bacchi chori

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। गत शुक्रवार अलसुबह जिला चिकित्सालय देवास से एक मासूम की चोरी होने की खबर ने सनसनी फैला दी। इसी दिन से पुलिस और प्रशासन ताबड़तोड़ मासूम को ढूंढने के प्रयास में लगा हुआ है। गौरतलब है कि बच्ची को खोजने में कलेक्टर महोदय द्वारा 27 अलग-अलग दलों की टीम बनाई थी जो मामले की अलग-अलग पहलुओं पर जांच करेंगे। इसी के साथ इस प्रकरण में स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर देवास सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विजयसिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इस मामले से जिला चिकित्सालय की मौजूदा हालत की यथास्थिति भी जिम्मेदारों को मानना पड़ी, क्योंकि सामान्य मामलों में जिम्मेदारों द्वारा इस अस्पताल को केवल कायाकल्प का एक हिस्सा ही माना जा रहा था। लेकिन इस गंभीर प्रकरण ने जिम्मेदारों को जिम्मेदारी से काम करने के लिए मजबूर कर दिया नहीं तो पहले भी खूब निरीक्षण हुए और चाय बिस्किट के साथ निरीक्षण भी समाप्त हो गये । इन निरीक्षणों में कभी सुरक्षा, कैमरों और ड्यटी की जिम्मेदारी का बखान कभी नही सुना और अब निलंबन तक हो गये । इस विषय में और समाचार फिर कभी, हमार

दर्शनार्थियों के लिए चामुण्डा माता के दर्शन गर्भगृह से शुरू किये जाने की मांग......

Image
भारत तिब्बत समन्वय संघ ने विधायक व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन देवास। माता टेकरी पर श्रद्धालुओं को चामुण्डा माता के दर्शन गर्भगृह से करवाए जाने के लिये भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) से सम्बद्ध धर्म एवं संस्कृति विभाग द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति के सचिव एसडीएम प्रदीप सोनी के नाम एवं विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार को सौंपे गये ज्ञापन में संघ द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण काल से चामुण्डा माता के गर्भगृह से प्रतिबंधित किया गया है।  कोरोना संक्रमण शिथिल होने के साथ उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, बगलामुखी माता, नलखेड़ा सहित देश के प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कर देवदर्शन पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार टेकरी पर चामुंडा माता के दर्शन गर्भगृह से प्रारंभ किये जाए। चामुण्डा मााता मंदिर के मुख्य द्वार पर अस्थाई तौर से लगाई गयी जाली को हटाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं एवं छोटे छोटे बच्चों को दर्शन सुलभता से हो सके। धर्म एवं संस्कृति विभाग के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केशवरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्

जरा हल्के गाड़ी हाको मेरे राम गाड़ी वाला, स्व.मालवीय की स्मृति में हुई जवाहर नगर में भजन संध्या

Image
देवास। बहादुर मालवीय का पिछले वर्ष कोरोना कॉल में  असमय निधन हो गया था। उनके प्रथम पुण्य स्मरण पर परिवार द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देवास शहर के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने बहुत ही भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन जरा हल्के गाड़ी हांको म्हारा राम गाड़ी वाला..., मेरे पिता मेरे भगवान..., यह तो सच है कि भगवान है..., इतनी शक्ति हमें देना दाता जैसे एक से एक भावपूर्ण गीतों से उपस्थित भक्तों की आंखें नम हो गई, साथ ही हनुमान जी महाराज, गणेश जी महाराज, खाटू श्याम जी, माता रानी के भजनों से उपस्थित भक्त भक्ति रस से सरोबार हो गए। इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, दिनेश बैरागी, डॉ महेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा, बाली घोसी ,कुंदन मालवीय ,शनि मंदिर जवाहर नगर के पुजारी रितेश द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अनेक शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्री मालवीय के मित्र व पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तो ने रात 8 बजे से रात 1 बजे तक भजनों का आनंद लिया। श्री मंत्री के साथ आए हुए संगीतकार

युवा बलाई समाज का प्रांतीय अधिवेशन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न, शोभा यात्रा का किया नगर के सामाजिक, धार्मिक व राजैनैतिक संगठनों ने किया स्वागत

Image
सोनकच्छ , विजेंद्र नागर -युवा बलाई समाज समिति द्वारा रविवार को कृषि उपज मण्ड़ी प्रांगण में बलाई समाज का प्रांतीय अधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया तथा डॉ. भीमराव जी अम्बेड़कर जन्मोत्सव पखवाडा अंतर्गत मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सज्जनसिंह वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजेन्द्र-फूलचंद वर्मा थे। अध्यक्षता अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार इंदौर ने की। विशेष अतिथि कांग्रेस नेता राजेन्द्र मालवीय इंदौर, बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा, भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, भाजपा नेता चन्द्रशेखर मालवीय इंदौर, कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष चंदरसिंह अमलावदिया, पार्षद भूपेन्द्र चौहान इंदौर, समाजसेवी मांगीलाल परमार झाबुआ, डीएसपी मानसिंह परमार इंदौर, मेड़िकल ऑफिसर सुषमा गोयल इंदौर, अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय, डॉ. पवनकुमार चिल्लोरिया देवास, जिला पंचायत सदस्य मोतीलाल मालवीय, पूर्व जपं अध्यक्ष पर्वतलाल मालवीय, समाजसेवी जीवनराज द्रविड़, सीमा चौहान देवास, उपाध्यक्ष कृषि उपज मण्ड़ी आष्टा कृपालसिंह मालवीय, पूर्व जावर नंप अध्यक्ष

सोनकच्छ सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मेला आयोजन चढ़ा लापरवाहियों की भेंट ? हजारो ने करवाया ईलाज, हजारों शिविर से बिना ईलाज के लौटे

Image
कार्यक्रम में अव्यवस्थाओ का लगा अम्बार, सौ फीट टेंट के नीचे हजारो मरीजो ने करवाया ईलाज। मरीज और परिजन गर्मी से होते रहे परेशान, आशा कार्यकता बैठी जमीन पर। आमंत्रण पत्र में मुख्य अतिथि के नाम नही, फिर कांग्रेस विधायक पहुँचे, भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए घंटों खड़ी रही, पंखा भी था बंद। भारत सागर न्यूज,  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर  - सोमवार को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सिविल अस्पताल सोनकच्छ परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच है एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लोगों को आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से लाया गया। अव्यवस्थाओं के चलते हजारों लोग ने पंजीयन कराकर परेशान करवाया व हजारों लोगों को लंबी लाइन देखकर और व्यवस्था ना होने के कारण बेरंग होकर वापस लौटना पड़ा।      आयोजन में सुबह 9:00 बजे से स्वास्थ्य मेले में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही अपना पंजीयन कराकर अलग-अलग विभागों में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। सुबह 9:00 बजे से ही मुख्य द्व

प्राचीन मंदिर एवं मूर्तियों को तोडऩे के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.....

Image
हिन्दू धर्म द्रोही राजस्थान सरकार को बर्खास्त करे : बीटीएसएस देवास। भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) के धर्म एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में 300 वर्ष प्राचीन मंदिर एवं मूर्तियों को बुलडोजर, आरी, ड्रिल मशीन से तोड़े जाने का कड़ा विरोध करते हुए हिन्दू धर्मद्रोही राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गयी। हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले स्थानीय प्रशासन के धर्मद्रोही दोषी प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए, मंदिर का नवनिर्माण एवं प्रतिमाओं की पून: प्राण प्रतिष्ठा किये जाने की मांग की गयी। इस अवसर पर प्रांत महामंत्री निर्माण सोलंकी, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री जगदीश सेन, जिला कोषाध्यक्ष विनोद जैन, अतुल बागलीकर, संतोष जैन, अमित विजयवर्गीय, मोना पारिख, फूल सिंह गौड़, गंगाराम शर्मा, धीरज विजयवर्गीय, संजय पौराणिक, दिपेश जैन, कैलाश रघुवंशी, सूर्यकरण जैन, अर्पित चावड़ा, मोहन मालवीय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थि

Dewas Crime News - पेट्रोल पंप लूटने के लिये 7 आरोपी बना रहे थे योजना उससे पहले पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार......

Image
न्यायालय ने आरोपियों 10-10 साल की सजा व अर्थदंड से किया दंडित देवास। डेढ़ वर्ष पूर्व 7 आरोपी पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे थे जिन्हें कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था। इसके बाद से प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। मामले को लेकर पंचम अपर सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरोपियों को दोषी पाया और उनको 10-10 साल के कारावास सहित अन्य धाराओं में सजा और अर्थदंड से दंडित किया है। प्रकरण में पैरवी करने वाले अभिभाषक सुधीर नागर ने बताया करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 6 सितंबर 2020 को रात में करीब डेढ़ बजे कोतवाली पुलिस ने उज्जैन रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से कुल 7 आरोपियों को कट्टे, कारतूस, चाकू, गुप्ती आदि हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वह उज्जैन रोड स्थित पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद अनुसंधान पूर्ण करते हुए पुलिस की ओर से अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई करने के बाद पंचम अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी लखन पिता राधेश्याम नाल, सुरेंद्

Dewas News - युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया सीएमएचओ का पुतला | Dewas | नवजात चोरी मामला

Image
  मध्य प्रदेश के देवास जिला अस्पताल से पीएनसी (प्रसूति वार्ड) वार्ड से महज दो दिन की बच्ची चोरी होने के बाद शहर भर में हलचल मच गई । इस घटना के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में सीएमएचओ एमपी शर्मा का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ द्वारा बताया गया कि मामला गुरुवार शुक्रवार की रात को एक तीन दिन की बच्ची चोरी हो गई। मामले में अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में कुल 18 कैमरे लगे हुए हैं जिसमें से 17 बन्द थे।जिस रात को यहाँ घटना हुई है उस समय जिस गार्ड की डिवटी थी वह भी मौके पर नही था। इससे तो यह लगता है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी फेल है । दो दिन पूर्व भी सीएमएचओ पर  सत्ता पक्ष के नेताओ ने भष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिससे कि यहां साबित होता है कि  सीएमएचओ भष्ट एवं लापरवाह है इसे जल्द से जल्द कार्य मुक्त किया जाय। सीएमएचओ को जल्द ही कार्य मुक्त नही किया गया तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय से तीन दिन की बच्ची हुई गुम, परिजनों ने किया जमकर हंगामा.......

जिला अस्पताल का प्रशासकीय अधिकारी नियुक्त होने के बाद एसडीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण.....

Image
अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश, 50 नए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे देवास। जिला अस्पताल से शुक्रवार अलसुबह लापता हुई नवजात बालिका की घटना के बाद कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने प्रशासकीय नियंत्रण, सुरक्षा एवं अन्य बेहतर व्यवस्था के लिए एसडीएम प्रदीप सोनी को जिला अस्पताल का प्रशासकीय अधिकारी नियुक्त किया है। जिस पर शनिवार सुबह एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे और यहां पर पूर्व से संचालित हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए थे।  जिला अस्पताल में पनप रही अनियमित्ता को लेकर एसडीएम सोनी शनिवार प्रात: जिला अस्पताल पहुंचे और सुविधाओ का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए। एसडीएम सोनी ने कहा कि विगत चार से छह माह में हमने अस्पताल को काफी अच्छी सुविधाएं मुहैय्या कराई है। कुछ दिनो से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन को लेकर अव्यवस्थाओ की बाते सामने आ रही थी। प्रतिदिन मैं अस्पताल में एक-दो घंटे बैठकर व्यवस्थाओ को सुदृढ़ करने का प्रयास करूंगा। डॉक्टरो की अनुपस्थिति को लेकर भी शिकायते आ रही थी। इसको लेकर थम्स स्केनर एक्विवेट किया है, ताकि डॉक्टरो के

बैठक में दिखा जोश, अब नगरवासी मुख्यमंत्री के नाम लिखेंगें पोस्ट कार्ड तथा 181 पर करेंगें शिकायत

Image
सीएम राइज स्कूल की वापस स्वीकृति के लिए दूसरा अभियान 25 अप्रेल से विजेंद्र नागर सोनकच्छ :- नगर के स्वीकृत सीएम राइस स्कूल को बिना किसी कारण निरस्त कर दिए जाने के बाद सीएम राइस स्कूल वापस लौट आओ आंदोलन समिति द्वारा नगरवासियों के सहयोग से दिनांक 29/03/ 2022 से 07/04/2022 तक 10 दिवसीय आंदोलन का प्रथम चरण हस्ताक्षर अभियान चलाकर गत दिनांक 08/04 2022  को नगर में निवासरत विभिन्न समाजों व  संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा नगरवासियों के साथ रैली के रूप में अनुविभागीय कार्यालय पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा गया था, जिसमें मप्र शासन को 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन शासन शासन द्वारा इस संबंध में आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई और उसके बाद आंदोलन समिति द्वारा 19 अप्रैल को नगर वासियों की एक आवश्यक बैठक स्थानीय गीता भवन पर आयोजित की गई जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम होने के बावजूद नगर के कई समाजों के पदाधिकारियों संगठनों के सदस्यों तथा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, समाजसेवी तथा खेल संगठनों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित

जिला चिकित्सालय से तीन दिन की बच्ची हुई गुम, परिजनों ने किया जमकर हंगामा.......

Image
परिजनों ने लगाए चोरी किये जाने के आरोप, सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से अस्पताल की व्यवस्था बदहाल पूर्व पार्षद ने किया आत्मदाह का प्रयास, बच्ची को तलाशने के लिए 27 टीमें कर रही सर्चिंग देवास जिला अस्पताल से आज अलसुबह एक तीन दिन की बच्ची गुम हो गई, परिजनों ने अस्पताल परिसर में उसकी तलाश भी की लेकिन बच्ची नहीं मिली, आशंका जताई जा रहीं हैं कि अज्ञात बच्चा चोर उसे चुरा ले गए हैं। बच्ची गुम होने की सनसनी पूरे अस्पताल में फैल गई, वहीं दूसरी और बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। मामले को देख मौके पर पुलिस बल लगाने के साथ एसपी डॉ शिवदयाल सिंह व एएसपी मनजीत सिंह चावला भी जिला अस्पताल पहुँचे और बच्ची की माँ व उसके परिजनों से चर्चा की। एसपी ने अस्पताल परिसर व उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की धड़पकड़ के निर्देश जारी किए हैं। देवास जिला अस्पताल में वैसे तो आम दिनों में कोई न कोई लापरवाही बनी ही रहती है, लेकिन इस बार यह लापरवाही अस्पताल और उसके जिम्मेदारों के लिए शर्मसार कर देने वाली है। आम दिनों अक्सर यहां मोबाइल चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। पहले ही गरीब ईलाज और पार्किंग के बर

#Sonkatch- महिला डॉक्टर ने बीएमओ पर निकाली भड़ास, 12-12 घण्टे ड्यूटी लगाने से थी नाराज | Viral Video

Image
देवास के सोनकच्छ सिविल हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक महिला डॉक्टर कार में बैठे हुए मेडिकल ऑफिसर पर अपनी भड़ास निकालती हुई दिखाई दे रहीं। डॉक्टर की नाराजगी देख ऑफिसर वहां से चुपचाप चलते दिखाई देते हैं। बताया जा रहा हैं कि महिला डॉक्टर डेली 12 - 12 घण्टे की ड्यूटी लगाएं जाने से नाराज थी। जिसके चलते वह ड्यूटी लगाने वाले बीएमओ पर अपनी भड़ास निकालते हुए उनसे जवाब मांगती हुई दिखाई दे रहीं हैं। दरअसल यह पूरा मामला सोनकच्छ के सिविल हॉस्पिटल का हैं। यहां पदस्थ डॉ मृणालिनी यादव रोजाना 12 घण्टे की ड्यूटी लगाने से नाराज थी। जिसके चलते वह बीएमओ डॉ आदर्श नानेरिया पर भड़क उठती हैं। जब वह बीएमओ पर अपनी भड़ास निकाल रहीं होती हैं, उस वक्त अस्पताल परिसर में मौजूद एक शख्स वीडियो बना लेता हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार का हैं। मामले में डॉ मृणालिनी यादव ने कहां की बीएमओ ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना मेरी ड्यूटी 12-12 घण्टे की लगा रखी हैं। नियमानुसार आवर टाइम दिया जाना चाहिए और ड्यूटी में एक दिन का रेस्ट होन

कोविड अनुशंसा राशि के लिए भटक रहे बच्चे, जनसुनवाई में चाचा के साथ तीन बच्चों ने दिया आवेदन.......

Image
माँ की दुर्घटना में तो पिता की कोविड से हो चुकी है मृत्यु देवास। तीन बच्चों की माँ की दुर्घटना में मौत होने के बाद पिता की कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद बच्चे अपने चाचा के साथ कोविड सर्टिफिकेट बनाये जाने व कोविड में हुई हानि के लिए आर्थिक सहयोग के लिए जनसुनवाई में पहुंचे जहां एसडीएम को अपनी पीड़ा बताई। बताया गया है कि बच्चों की माता का निधन पूर्व में हो चुका है और ऐसे में पिता का साया भी बच्चों पर नहीं है। कोविड ने काल बनकर हर घर में किसी ना किसी को छीन लिया है। जहां आर्थिक मदद इस चीज से कुछ उभरने में काम आ रही है। कोविड में मृत लोगों के लिए बनाई गई 50 हजार की अनुशंसा राशि के लिये लोग दर-दर भटक रहे है। जिले में कई ऐसे बच्चे है जिनके माता पिता कोविड में जा चुके है और अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसे ही बिन माता पिता के बच्चे अब अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे है। सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते उन्हें सहायता राशि के लिए भटकना पड़ रहा है। कैलादेवी क्षेत्र के जय बजरंग नगर निवासी तीन बच्चे अपने चाचा गजेन्द्र धुरिया के साथ कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में कोविड सर्टिफिकेट बनाये जाने व कोविड में

सोनकच्छ में धूमधाम से मनी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती, बैंड डीजे के साथ निकला चल समारोह, क्षेत्र के समाजसेवियों का हुआ सम्मान

Image
सोनकच्छ , विजेंद्र नागर डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति सोनकच्छ के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती मनाई गई। मनासा सरपंच बद्री लाल गवलिया एवम अजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवींद्र दांगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब जन्म उत्सव समिति द्वारा विगत वर्षों से निरंतर सोनकच्छ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाती रही है कोरोना महामारी के चलते विगत 2 वर्षों से बाबा साहब की जन्म जयंती धूमधाम से मनाने में विलंब हुआ इसी के क्रम में जन्म उत्सव समिति सोनकच्छ द्वारा निर्णय लिया गया कि 17 अप्रैल 2022 को भव्य पैमाने पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती विशाल चल समारोह एवं समाज जनों का सम्मान समारोह आयोजित करते हुए मनाई जाएगी इसी क्रम में सोनकच्छ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सज्जन सिंह वर्मा, एवम अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार, के मुख्य आतिथ्य, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर,  महिला प्रदेश अध्यक्ष माया मालवीय, डॉ पवन कुमार चिल्लोरिया, ड