Posts

Showing posts with the label Sports & Entertainment

भारत मां के आंसू पोछू या तेरे मांग में तेरी सिंदूर भरूं

Image
 देवास। रंग पंचमी के अवसर पर ग्राम कलमा में स्वर्गीय सौभागसिंह गौड़ की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जो आयोजक सुरेंद्र सिंह गौड़ एवं उमेश सिंह गौड़ की लगन और मेहनत से यह कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हुआ और बुलंदियों तक पहुंचा। प्रख्यात हास्यकवि पंकज जोशी संचालन में यह कार्यक्रम 9 बजे रात्रि प्रारंभ हो गया और लगभग 2 बजे तक चला। कार्यक्रम की शानदार ओपनिंग धर्मेन्द्र धमाका ने अपनी हास्य कविताओं से की उसके बाद राहुल बजरंगी ने माहौल को ओजपूर्ण कर दिया। खाचरोद के विष्णु विश्वास ने श्रोताओं को खूब हंसाया।  इंदौर के डेनी गोरैया ने शानदार  रचना पाठ किया ,भीम सिंह जी निर्मल और नरेंद्र नखेत्री ने अपने हास्य से कविताओं से खूब लंबी पारी खेली ।शुभम त्यागी  मेरठ के गीत गजल और नोकझोंक लोगों को खूब पसंद आई बार-बार वंस मोर हुई, उन्होंने लगभग 30 मिनट तक सतत काव्य पाठ किया। चेन्नई से पधारे मिठ्ठू मिठास के संस्कारमय गीतों को जनता ने बड़ी शिद्दत के साथ सुना । मिठ्ठू मिठास की पिता वाली कविता पर सारे श्रोता  भावुक हो गये। रविन्द्र मालवीय ने भी बेहतरीन काव्य पाठ किया।  कार्यक्रम का

11 बॉलीवुड एक्टर्स पर फिल्माए गीतों की धुनें तैयार कर बनाया वीडियो, आज होगा लांच

Image
  देवास। शहर के प्रतिभाशाली युवा अलग-अलग कला क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इन प्रतिभाशाली युवाओं में एक नया नाम गौरव बरडे का जुड़ चुका है। लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा को एक बिल्कुल नए और अनूठे क्षेत्र में साबित करने की कोशिश की है। वे शहर के पहले कलाकार हैं जो ग्लास हार्प बजाते हैं। 26 जनवरी को उन्होंने ग्लास हार्प पर राष्ट्रगान बजाया था और इसका वीडियो उन्होंने लॉन्च किया था। लोगों ने इसे बहुत सराहा था। इसी से उत्साहित होकर उन्होंने अपना नया वीडियो होली के रंग बॉलीविड के संग बनाया है। जो रंगपंचमी के दिन शनिवार को लॉन्च होगा।  देश के पहले ग्लास हार्पिस्ट गौरव कोटियान हैं और मप्र के पहले ग्लास हार्पिस्ट गौरव बरडे बन चुके है। गौरव ने बताया कि गौरव कोटियान की कला से प्रेरित होकर उन्होंने ग्लास हार्प बजाना सीखा। इस पर फिल्मी गानों की कुछ धुनें और राष्ट्रगान की धुन बजाई। इसके बाद उन्होंने एक विशिष्ट वीडियो तैयार किया है, जिन्हें वे रंगपंचमी पर जारी करेंगे। उन्होंने इस विडियो में बॉलीवुड के 11 एक्टर्स पर फिल्माए गीतों की धुनें बजाई हैं। ये सभी गीत हिट हुए हैं। इसमें कुछ कॉमेडी, कु

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

Image
देवास।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर संस्था फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया एवं जुजित्सु  संघ मध्य प्रदेश द्वारा न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल आवास नगर देवास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के  उपलक्ष्य में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट सिहान विजेंद्रखरसोदिया , प्रेम परमार रोहिणी कलम, रश्मि कलम, सुरेश खरे, वैदेही शर्मा ,रेणुका कलम, अनिकेत चौधरी, ऋषभ त्रिवेदी, पूर्णिमा पवार, द्वारा बालिकाओ एवं महिलाओं को आत्मरक्षा तमक विधा जु-जित्सु खेल की टेक्निक सिखाते हुए खाली हाथ अपनी रक्षा करना ,सिक्स सेंस ,देखने का नजरिया, गुड टच बैड टच ,एवं क्लिप पेन कॉपी कंपास मोबाइल बैग दुपट्टा आदि वस्तुओं को किस प्रकार से हथियार बनाकर उपयोग किया जा सकता है इस बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य  अतिथि राजेश  बंसल  मुख्य महाप्रबंधक बैंक नोट प्रेस देवास एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक सिंह संचालक न्यू एरा हाई सेकेंडरी स्कूल देवास विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच एवं सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट सिहान

ग्वालियर में चमके देवास के बॉडी बिल्डर

Image
देवास। ग्वालियर में हुई मि एम पी बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशीप में देवास के खिलाडिय़ों ने हर वेट केटेगिरी में नम्बर मारकर शहर का नाम बॉडी बिल्डिंग में रोशन किया। 50 वेट में मुर्तजा सेफी चौथे नंबर सहित सलमान शेख ने 65 किलो में 7वा, मुर्तजा शेफ़ी ने 70 कॉलो में पहला, निखिल ठाकुर ने 70 किलो में चौथा, प्रमोद चौहान ने 70 किलो में सातवा, समीर शेख ने 70 किलो में आठवा, यतीश हार्डिया 75 किलो में तीसरा स्थान व प्रदीप ठाकुर ने 85 किलो में दूसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देवास जि़ला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने दी।   

मेकाट्रांस ने तोड़ा ड्रेग टेस्ट का रिकार्ड, 100 मीटर ट्रेक किया कवर

Image
देवास। पटेल ग्रुप के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थीगण के टीम मेकाट्रांस ने संस्था के वरिष्ठ फेकल्टी व स्टॉफ मेम्बर्स के मार्गदर्शन में पटेल ग्रुप की वर्कशॉप में सतत कई दिनो तक कार्य करके इस इलेक्ट्रिक कार्ट को बनाया है।  विगत दिनों राष्ट्रीय स्तरीय टैक्निकल इवेंट टीआईजीकेसी टैक्रोके्रट्स इलेक्ट्रिक गो कार्ट चैम्पियनशीप 2020 प्रतियोगिता में मप्र एवं महाराष्ट्र की कई टीमो ने भाग लिया। जिसमें टीम मेेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट एवं एंड्यूरेंस टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर इंस्टीट्यूशन्स का नाम रोशन किया। टीम मेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट का रिकार्ड भी तोड़ा। जिसमें उन्होंने 7.5 सेकण्ड में 100 मीटर का टे्रक कवर किया। टीम के सदस्य में डेविड यादव (कमांडर), सफ्फान शेख (कप्तान), नमन खाटवे (ड्रायवर), परवेज पटेल, सूरज लोधी, दिनेश चौहान, भौमिक शर्मा, रोहण मोदी, बलराम गोठी, गणेश सांवेर, शुभम इंगले, पल्लवी इंगले, मुकेश सपलिया, रमेशसिंह, दीपक सोनी, अनुराग राव, मंगलम सगीत्र है। इस अवसर पर पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्शन प्रीति पटेल वाईस चेयरमैन अजितसिंह पटेल, गु्रप डायरेक्टर प्रो. क

मि. देवास बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप , यतीश हार्डिया बने मि. देवास बॉडी बिल्डिंर 2020 

Image
  देवास -देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 8 फरवरी 2020 शनिवार को जवाहर नगर चौराहे पर मि. देवास बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। एसो.के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने बताया की चैम्पियनशिप में लगभग 67 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। सर्वप्रथम अतिथियों ने बजरंग बली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर चैम्पियनशिप की शुरुवात की।चैम्पियनशिप में मुख्य अथिति के रूप में देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय उपस्थित रहे। सर्द हवाओ के बीच सभी बॉडी बिल्डरों ने संगीत की धुन पर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका  राजेश भारती, अनिल चावंड व  चीफ रेफरी की भूमिका  अकबर शेख (अज्जू) ने निभायी ।  स्टेज मार्शल भूमिका  अमित ठाकुर ने निभाई। सर्द हवाओ के बिच भी बॉडी बिल्डरों का उत्साह कम नहीं हुआ उपस्थित खेल प्रेमियों द्वारा तालिया बजाकर प्रदर्शन कर रहे बड़ी बिल्डरों का हौसला बढ़ाया गया। एसो. के सदस्यों  द्वारा सभी बॉडी बिल्डरों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो भेट किये गए। निर्णायक द्वारा टॉप टेन बॉडी बिल्डरों को चुना गया जिन्हे प्रमाण पत्र ,मोमेंटो,बैग व सेकर दिए गए। अंतिम राउं

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा का शुभारंभ

Image
देवास। राज्य स्तरीय गोल्ड कप स्पर्धा आयोजन ताइक्वांडो ट्रेनिग सेंटर एवं देवास जिला संघ के तत्वधान में स्थानीय श्रीमंत श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में आयोजित किया गया । स्पर्धा का शुभारंभ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी एवं विधायक मनोज चौधरी के मुख्य अतिथि एवं देवास प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के सचिव वीरेंद्र पवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर श्री राजनी ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि हार ही कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करती है और हार जीत को पक्का करने की प्रेरणा देती है। श्रीकांत उपाध्याय ने भी अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।  अतिथियों का स्वागत देवास ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष राजेश कुमावत, सचिव  राजीव चौहान , जावेद खान, लक्ष्मण गुरंग, गौरव नीमा, विक्रम राजपूत, आतीश माली, रश्मि कौशल, अंशु शर्मा ने किया।  इस अवसर पर उपस्थित इंदौर के ताइक्वांडो खिलाड़ी शुभम मगर्दे एवं आईटीवी पुलिस में चयन होने पर गौरव मालवीय का मुख्य अतिथि ने सम्मान किया।  स्पर्धा में 17 जिलों के 330 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का स

2 दिवसीय बेडमिंटन टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ

देवास। 25 एवं 26 जनवरी को दो दिवसीय नाकोडा कूलर्स एवं राठौैर इंटरप्राइजेंस द्वारा फाईव टाईम लकी पाटनर्स सीनियर बेडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ्ज्ञ कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन हॉल में मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रीना चौहान, अनिल श्रीवास्तव प्रदेश सचिव एथलेटिक्स एसो. राकेश गुप्ता अध्यक्ष किराना व्यापारी एसो. संजय जैन, सत्येन्द्र राजपूत, संतोष दाभाडे, डॉ. अमित चौबे द्वारा समस्त बेडमिंटन खिलाडियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिये जिससे देवास केे खिलाडियों को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा और आम लोगों में अपने स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति जागरूकता आएगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनूप जैन, राहुल राठौर, निलेश पटेल, हेमंत गोयल, दिलीप बारोड, संजय दायमा, रिक्की टूटेजा, विक्रांत जोशी, कालू मनवानी, भरत विश्वकर्मा, सचिन मंगल, जयपाल राजानी, गिरिश गर्ग, गौरव गर्ग, डॉ. नितिन डोर, डॉ. अंकित अग्रवाल एवं खिलाडियों ने अतिथियों का स्वागत किया टॅर्नामेंट का

शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

Image
खण्डवा:- शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की 8 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को फायनल मैच भोपाल और इंदौर संभागों की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल की टीम विजेता रही और इंदौर की टीम उपविजेता रही। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सेमिफायनल मैचों में भेापाल की टीम ने उज्जैन को तथा तथा इंदौर की टीम ने डीपीआई को हराकर फायनल में प्रवेश किया था । समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने  विजेता, उप विजेता, मेन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज के पुरुस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलभावना होती है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता डा. मुनीस मिश्रा व  अर्ष पाठक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे। संयुक्त संचालक इंदौर सम्भाग मनीष वर्मा ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी जे.एल. रघुवंषी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोषी ने किया। मैन आफ द सीरिज का पुरुस्कार सुधीर चैहान को दिया गया। फायनल मैच के

बीएनपी फुटबॉल टीम को स्वागत कर किया कोलकाता में टूर्नामेंट के रवाना

Image
देवास। बैंक नोट प्रेस की फुटबॉल टीम का भव्य स्वागत कर रवाना किया गया।  एसपीएमसीआईएल की इंटर यूनिट टूर्नामेंट कोलकाता में संपन्न होने जा रहे हैं। इस अवसर पर बैंक नोट प्रेस देवास से भी महाप्रबंधक श्री राजेश बंसल के नेतृत्व में एक टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने कोलकाता जा रही है। टीम मैनेजर विजय माल्या, वी जी मेहरिया, विकास सिंह, कप्तान संतोष मिश्रा, कोच एवं सपोर्ट सेक्रेटरी आशीष दत्त, गोविंद इब्ने, अभिषेक अवस्थी, विनय जैन आदि पूरी टीम का श्रम कल्याण समिति और भारतीय मजदूर संघ के द्वारा पुष्पमाला कर मिठाई खिलाकर विदा किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कमल सिंह चौहान, रूपराम मिश्रा, ईश्वर सिंह बारोट, घनश्याम पंडित,  इरफान शेख एक आदि बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।   

फिट इंडिया कार्यक्रम अन्तर्गत निकाली साईकिल रैली 

Image
देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अगस्त को फिट इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पहले लोग पैदल एवं साईकिल से चलते थे। व्यायाम आदि करते थे तो स्वस्थ रहते थे। उन्होने कहा कि फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे। फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार, जिला प्रशासन, जिला शिक्षा विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना केपी कालेज, नगर पालिक निगम, पुलिस विभाग, जिला पंचायत एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनो के सहयोग से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकासनगर से तुकोजीराव पवार ओलम्पिक ग्राउंड, भोपाल चौराहा तक साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल रैली में छात्र छात्राओं, खेल संघ एवं युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी साईकिल चलाकर फिट रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अघिकारी राजेन्द्र खत्री, खेल प्रशिक्षक अनिल श्रीवास्तव, सलीम खान, योगाचार्य हजारीलाल जाट एवं दिलीप शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितिन यादव, सपना पटेल एवं मेघा सामरे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल अनिल जैन ने किया। आभार श्री न

वेस्ट झोन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता सम्पन्न

Image
म.प्र. ओवरऑल चैंपियन, महाराष्ट्र द्वितीय एवं राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा  देवास। तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय दूसरी वेस्ट झोन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ीयों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि वेस्ट झोन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में 6 राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ीयों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में मप्र के खिलाड़ीयों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94 पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियनशिप अपने नाम की वही महाराष्ट्र 54 पदक जीतकर द्वितीय स्थान पर रहा एवं राजस्थान 14 पदक जीतकर तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के रूप में शहर (जिला) कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, डीएसपी अनिलसिंह राठौर एवं इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर येवले उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता खिलाडिय़ों को एवं ऑफिशियल्स को मेडल ट्राफी प्रदान करते हुए पेंचक सिलाट खेल की सराह

भूमिका ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य चक्र में

Image
देवास - देवास की सितारा खिलाड़ी भूमिका वर्मा ने चंडीगढ़ में चल रही ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के योग्यता चक्र मे हरियाणा की संजना शर्मा को 15/10 15/6  व राजस्थान की मुस्कान चाहल को 17/15 15/4 से पराजित कर मुख्य चक्र में प्रवेश करने का गौरव हासिल किया । भूमिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजन कोच रोहित गुप्ता व समस्त पदाधिकारीगण को दिया । एन आई एस कोच रोहित गुप्ता ने बताया कि भूमिका बहुत ही मेहनती व जुझारू खिलाड़ी हे व उन्हें कुछ दिनों से ग्वालियर में स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया है । जिससे उनका खेल और निखरे व नए-नए खिलाडिय़ों से खेलने का मौका मिले । इस उपलब्धि पर देवास जि़ला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, सचिव संजय शर्मा एडवोकेट ,दिलीप बारोड, राजेंद्र अग्रवाल,डॉ अमित चौबे,जैपाल राजनी, संजय सिंह पंवार,अजय राणा, जितु रघुवंशी, अजय दायमा , जितेंद्र वर्मा , विजय सिंह ठाकुर,अजय शास्त्री  ,संतोष मंडलोई, भारत विश्वकर्मा, बलराज तिवारी, मीना राव ,परमिंदर कौर टूटेजा ,विक्की चौहान, संजय ब

रोशनी चौधरी राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में चयनित  

Image
देवास। कराते  कोच -विवेक बंजारे  ने बताया  देवास जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें  शिशु विहार  स्कूल की  रोशनी चौधरी ने  अपने वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । रोशनी  2 से 6 जनवरी तक धार में आयोजित होने वाली राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। रोशनी की उपलब्धि पर शिशु विहार स्कूल  की डायरेक्टर मीना पटवर्धन , प्राचार्य  अर्चना  परिहार  , देवास  जिला कराते संघ के सचिव  प्रवीण ढोबले ने बधाई तथा प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। 

अनुष्का ने जीता अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज एशिया कप, बिजवाड चौराहे पर स्वागत

Image
अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास अंतरराष्ट्रीय बॉल बेडमिंटन इंडो नेपाल कि टेस्ट सिरिज एशिया कप 2019,20,मे भारत की टीम मे शामिल होकर एक छोटे से क्षेत्र पानीगांव कि बेटी अनुष्का तिवारी पिता चन्द्रशेखर तिवारी ने सिरिज को 3-0 से जीत कर भारत का परचम लहराया यह सिरिज पूर्वी चंपारन मोतीहारी बिहार के तत्वधान में दिनांक 22 23 दिसंबर 2019 को थी अनुष्का तिवारी पहले भी तीन बार राष्ट्रीय स्तर बॉल बेडमिंटन तमिलनाडु, इम्फाल(,मणिपुर )व भिलाई (छत्तीसगढ़ )खेल चुकी हैं इस अवसर पर मध्य प्रदेश बाँँल बैडमिंटन संघ फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अशोक सीरिय, महासचिव योगेश बघेल ,तथा जिला बाँँल बैडमिंटन संघ के सचिव रंजीत गौड़ ,अध्यक्ष चंद्रशेखर मालवीय, व मध्य प्रदेश बाँँल बैडमिंटन जिला देवास के सचिव योगेश जाट ,द्वारा अनुष्का को बधाई दी गई इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सिरिज एशिया कप जीत कर अपने गांव बिजवाड पानीगाँव पहुंची अनुष्का तिवारी बिजवाड चौराहे पर सरपंच विक्रम सिंह गौड़ रामभरोस जयसवाल जीवन परिहार अखिलेश पंचोली पत्रकार दीपक शर्मा उमेश पंचोली दीपक पंचोली निलेश चौधरी गोपाल अग्रवाल दीपक बडोनिया दिलीप सुराणा दिलीप जायसवाल

अंदाज ऐ बया पर नाचे नागेश, देवास ने सराहा अद्भुत कलाकारी के सितारे को

Image
देवास। शौकियाना अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली संस्था जो कि शौकिया गायकों के द्वारा संचालित की जाती है। कराओके क्लब (केकेसी) देवास एवं भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी के संयुक्त तत्वावधान में आनंद सिनेमा हॉल में एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी गॉड गिफ्टेड कलाकार नागेश कुमार बुरबुरे एवं उनके सहकलाकार डेजी वरजानी, मंगेश  एवं उनके मेकअप मेन घनश्याम की चौकड़ी ने  देवास की जनता के बीच अपने अभिनय की प्रस्तुतियाँ दी। जो दर्शकों को भावविभोर कर गई। दर्शकों की समीक्षाओं पर गौर किया जावे तो यह कार्यक्रम देवास में इतिहास रचने के समान हुआ है। बड़वानी से पधारी  ऋतिका जैन ने मंच संचालन को बखूबी बयाँ किया।                                  कार्यक्रम का शीर्षक था अंदाज़..ऐ..बयाँ केकेसी के गायको के गाए गीतो पर नागेश कुमार एवं उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी। सर जो तेरा चकराए गीत में जॉनी वाकर बनकर नागेश ने कई दर्शको की चम्पी करते हुवे परफॉर्म किया। जीना यहां मरना यहां,,, ओ मेरी शर्मीली, तुमसे अच्छा कौन है, बदन पे सितारे लपेटे हुवे, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, यूं ही तुम मुझसे बात करती हो,, मेरे दि

देवास के यश को मिला  मेंस फिजिक खिताब  निखिल ठाकुर बने बेस्ट मस्कुलर मैन 

Image
देवास । देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन के कोच रेहान शेख ने बताया कि स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में इंदौर बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा इंदौर में मालवा श्री राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे देवास के यश ठाकुर ने मेन फिसिक में स्वर्ण  और निखिल ठाकुर ने बेस्ट मसुकुलर मेन का खिताब जीता । बॉडी बिल्डिंग में  निखिल ठाकुर ने 70 किलोग्राम में प्रथम, यश ठाकुर ने 85 किलोग्राम तृतीय , आज़म अब्बासी ने 55 किलोग्राम में चतुर्थ, मुर्तुज़ा सैफ़ी ने 65 किलोग्राम में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इनकी इस उपलब्धि पर अकबर शेख अज्जू ,चंद्रपाल सोलंकी,हसन फारूकी , मनदीप सिंह पंवार ,गौरव कदम आदि ने बधाई दी।

चंद्रवंशी बने अंतर्राष्ट्रीय रेफरी

देवास। भारतीय बॉल बेडमिंटन संघ द्वारा 26 से 29 दिसम्बर तक कर्नाटक के हासन इंडो श्रीलंका टेस्ट सीरीज एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी व कोच का सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारत से आठ रेफरी ने इस सेेमीनार में भाग लिया। देवास जिला बॉल बेडमिंटन संघ से शैलेन्द्र चंद्रवंशी का चयन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय रेफरी में जिले से चयनित निर्णायक शैलेन्द्र चंद्रवंशी को अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा प्राप्त हुआ। पूर्व में शैलेन्द्र बॉल बेडमिंटन इंडिया के रेफरी थे व अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके थे। सेमीनार में खेल की बारीकियों में अच्छ पकड रखने के चलते इन्हें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में चयन किया गया। इससे पहले शैलेन्द्र इंडो नेपाल श्रृंखला नेपाल में आयोजित टेस्ट प्रतियोगिता में भारत के कोच रह चुकेे हैं। वे अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेंं कोच, रेफरी व खिलाडी के रूप में भाग ले चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर चंद्रवंशी को बाल बेडमिंटन संघ म.प्र. महासचिव योगेेश बघेल, रंजीत गौड, अशोक सीरिया, योगेश जाट, मोनिका परिहार आदि नेे बधाई दी। 

राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में चयनित हुई अंजली, प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन

Image
देवास।  कराते  कोच विवेक बंजारे  ने बताया कि देवास जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें चिमना बाई हाई सेकेंडरी स्कूल की अंजली ठाकुर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता जो कि धार में आयोजित होना है उसमें देवास  की ओर से  अंजली ठाकुर प्रतिनिधित्व करेगी।  चिमना बाई स्कूल के प्राचार्य एफ .बी मानेकर सर ने  बालिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाये दी साथ ही छात्रा को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस उपलब्धि पर संस्था महात्मा के अध्यक्ष सहज सरकार सर एवं देवास जिला कराते संघ के सचिव  प्रवीण ढोबले सर ने  बधाई देकर राज्य स्तर में चयनित होने की भी शुभकामनाएं छात्रा को दी।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र स्केट्स खो टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। दिल्ली में 28 और 29 दिसंबर को श्रीफोर्ड स्पोट्र्स कंपलेक्स में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मेंं मप्र स्केट्स खो टीम ने हिस्सा लिया। सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने रजत पदक प्राप्त किया। जिसमें मप्र टीम से एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल के आयुष बहरे (कप्तान), विकास चौधर, तनिष्क कुंडार, तन्मय राठौर, मोहित पटेल, वहीं बालिका टीम में विद्यालय की ही गुंजन शर्मा (कप्तान), रोशनी मोर्य, रितिका दलाल, स्नेहा सोनी ने रजत पदक जीता। इस उपलब्धि खिलाडिय़ो व कोच उर्वशी मंडलोई को संस्था संस्थापक अतुल मद्धव, पंकज महाजन, हरीश महाजन, लकी महाजन, अमित तिवारी, संस्था प्राचार्य तृप्ति जेम्स एवं समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।