देवास के यश को मिला  मेंस फिजिक खिताब  निखिल ठाकुर बने बेस्ट मस्कुलर मैन 


देवास । देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन के कोच रेहान शेख ने बताया कि स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में इंदौर बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा इंदौर में मालवा श्री राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे देवास के यश ठाकुर ने मेन फिसिक में स्वर्ण  और निखिल ठाकुर ने बेस्ट मसुकुलर मेन का खिताब जीता । बॉडी बिल्डिंग में  निखिल ठाकुर ने 70 किलोग्राम में प्रथम, यश ठाकुर ने 85 किलोग्राम तृतीय , आज़म अब्बासी ने 55 किलोग्राम में चतुर्थ, मुर्तुज़ा सैफ़ी ने 65 किलोग्राम में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इनकी इस उपलब्धि पर अकबर शेख अज्जू ,चंद्रपाल सोलंकी,हसन फारूकी , मनदीप सिंह पंवार ,गौरव कदम आदि ने बधाई दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!