चंद्रवंशी बने अंतर्राष्ट्रीय रेफरी


देवास। भारतीय बॉल बेडमिंटन संघ द्वारा 26 से 29 दिसम्बर तक कर्नाटक के हासन इंडो श्रीलंका टेस्ट सीरीज एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी व कोच का सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारत से आठ रेफरी ने इस सेेमीनार में भाग लिया। देवास जिला बॉल बेडमिंटन संघ से शैलेन्द्र चंद्रवंशी का चयन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय रेफरी में जिले से चयनित निर्णायक शैलेन्द्र चंद्रवंशी को अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा प्राप्त हुआ। पूर्व में शैलेन्द्र बॉल बेडमिंटन इंडिया के रेफरी थे व अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके थे। सेमीनार में खेल की बारीकियों में अच्छ पकड रखने के चलते इन्हें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में चयन किया गया। इससे पहले शैलेन्द्र इंडो नेपाल श्रृंखला नेपाल में आयोजित टेस्ट प्रतियोगिता में भारत के कोच रह चुकेे हैं। वे अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेंं कोच, रेफरी व खिलाडी के रूप में भाग ले चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर चंद्रवंशी को बाल बेडमिंटन संघ म.प्र. महासचिव योगेेश बघेल, रंजीत गौड, अशोक सीरिया, योगेश जाट, मोनिका परिहार आदि नेे बधाई दी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय