Posts

Showing posts with the label State / National

विश्व योग दिवस : 5,000 साल से भी पहले, योग चिकित्सा और कल्याण के प्राचीन भारतीय विज्ञान के रूप में अस्तित्व में आया !

Image
सुशोभित सिन्हा, 9337342804 योग न केवल अपने मौलिक उपचार दृष्टिकोण के कारण, बल्कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए इसके लाभों के कारण भी सबसे पुरानी समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में से एक है। संस्कृत से अनुवादित, भारत की शास्त्रीय भाषा, "योग" शब्द का अर्थ है "मिलन", या "जुड़ना या जोड़ना।" 27 सितंबर 2014 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में, भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विचार का प्रस्ताव रखा। खैर, इस वर्ष के योग दिवस का विषय 'कल्याण के लिए योग' है और जिस तरह से योग का अभ्यास प्रत्येक व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है।" लेकिन आज मैं भारतीय चिकित्सा के बीच हालिया संघर्ष पर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। एसोसिएशन (आईएमए) और योग गुरु, रामदेव बाबा प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक एलोपैथिक प्रथाओं पर। भारत में परंपरा बनाम आधुनिकता का संघर्ष अतीत की अभिव्यक्ति है जो प्रधानता, प्रभुत्व को पुनः प्राप्त करने के लिए वर्तमान के खिलाफ पीछे धकेलता है। पिछले कुछ हफ्तों में, इ

दो जिलों के DFO सहित 3 IFS अधिकारियों के तबादले, आदेश मे देखे किस जिले मे हुआ है फेरबदल ...?

Image
प्रदेश में 3 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। व​न विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मीना कुमारी डीएफओ  शिवपुरी के पद पर पदस्थ की गईं हैं। वहीं लवीत भारती उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की जिम्मेदारी संभालेंगे।  साथ ही अन्य आदेश में भारतीय वन सेवा 2008 बैच के आदर्श श्रीवास्तव को डीएफओ मंदसौर पदस्थ किया गया है।  देखे आदेश ...... 

वीडियो : क्या पेट्रोल पम्प द्वारा की जा रही थी पेट्रोल की चोरी ? फिर क्या किया ग्राहक ने ?

Image
आष्टा में कम पेट्रोल पंप द्वारा कम पेट्रोल देने का मामला ? ग्राहक ने मचाया हंगामा ! 

दुखी परिवार के लिए बने देवदूत युवा कांग्रेस नेता .... !

Image
झांसी के ग्राम बिजौली के दुखी परिवार के लिए बने देवदूत युवा कांग्रेस  नेता .... ! प्रदेश प्रवक्ता  चिराग सिंह परमार संवाददाता आरबी (सोनू) मीणा एक ओर पूरे देश में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी का आतंक पसरा हुआ है। कोरोनाकाल में कई घरों के दीपक बुझ गए । कोरोनाकाल में झांसी से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बिजौली के एक परिवार शेखर और सीमा का हंसता खेलता परिवार इससे उजड़ गया । परिवार के 3 सदस्य कोरोना काल के मुंह में समा गया । कुछ दिन बाद शेखर और उनकी पत्नी भी कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित होकर भगवान को प्यारे हो गए। वही अब  परिवार के बच्चों से अपने मां-बाप का साया हट गया। जब वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्रा के द्वारा परिवार की गरीबों को विस्तार रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से साथ ही  अपने चैनल के माध्यम से खबर को दिखाया गया वही खबर के 3 दिन बाद ही खबर को देखते ही मदद के लिए आए शुजालपुर तहसील के ग्राम पंचायत कमलिया के  युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चिराग सिंह परमार ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देश के अनुसार झांसी के ग्राम बिजौली के दुखी परिवार के लिए 3 माह का राशन अपनी संस्था ‘वृक्ष‘ द्व

Video लॉकडाउन में भी डांस, ड्रामा ! ऑनलाइन प्रतियोगिता में सामने आई प्रतिभाएं...Dance, drama even in lockdown! Talent revealed in online competition...

Image
देवास जिला प्रशासन की अच्छी पहल- ऑनलाइन प्रतियोगिता कोरोना काल में बच्चों की प्रतिभाएं आई सामने  महिला एवं बाल विकास विभाग के डांस, ड्रामा, सिंगिंग प्रतियोगिता  ऑनलाइन प्रतियोगिता में लगभग 800 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया लॉक डाउन में भी डांस, ड्रामा प्रतियोगिता में सामने आई 782 प्रतिभाएं ।  निः शुल्क एंट्री के माध्यम से हुई प्रतियोगिता  देवास । कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दरमियान भी जिले की प्रतिभाएं छुपी नही रह सकी । महिला बाल विकास और जिला प्रशासन द्वारा बीते दिनों 3 साल से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित की गई डांस तथा ड्रामा प्रतियोगिता में 782 बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि तीन आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में 3 साल से लेकर 18 साल के बच्चों ने अपने डांस और ड्रामा के वीडियो भेजकर भाग लिया । चार निर्णायकों ने मिल कर सभी वर्ग में 13-13 प्रतिभाओं का चयन किया । जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रशासन के द्वारा ही हर वर्ग के लिए कैश इनाम भी रखा गया था । तीनो वर्गों में 13-13 चयनित ब

संभावित तीसरी लहर से बचाव की रणनीति पर मंथन, प्रदेश को ऑक्सीजन उत्पादन में आत्म-निर्भर बनाया जायेगा : मुख्यमंत्री

Image
पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से भी कम ? मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक को कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया जाए। हमारा प्रयास रहेगा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आए। चिकित्सा विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना की तीसरी लहर सितम्बर, अक्टूबर  माहों में आ सकती है। अतः इलाज की पूरी तैयारी रखी जाए। चिकित्सालयों में बेड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्म-निर्भरता, उपकरणों एवं दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता और भण्डारण, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ आदि के पदों में वृद्धि और प्रशिक्षण पर आधारित कार्य योजना पर कार्य किया जाए। प्रदेश को कोरोना संक्रमण की पीक के समय आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा को पूरा करने के लिए पूर्ण आत्म-निर्भर बनाया जाए।   मुख्यमंत्री चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों के सुझाव भी लिये और पीड़ितों के इलाज और बचाव के लिये जन-स

#CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा Cancel होने के बाद अब #MP में 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द !

Image
भोपाल। कोरोना के कारण मध्यप्रदेश में भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की सीएम शिवराज से बैठक के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।  केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा कैंसिल होने के बाद अब मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह चौहान की बैठक के बाद आज यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों पर परीक्षा का मानसिक बोझ डालना उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनेगा या अन्य कोई तरीका है, यह तय करने के लिए मंत्री समूह गठित किया गया है। वे एक्सपर्ट से राय लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी जबकि 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित करने को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला था। इसी बीच केंद्र द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब मप्र बोर्ड भी परीक्षा को रद्द किया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं बोर्ड की

MP Lockdown: एक जून से शुरू होगी कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया, कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी निजात ...?

Image
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया के बारे में ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एक जून से शुरू होने जा रही है। इस हिसाब से मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों को लंबे समय ले लागू लॉकडाउन से निजात मिल जाएगी।  कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। पिछले कई बार यह एक-एक हफ्ते करके बढ़ाया जा चुका है। राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण रोकने में मदद मिली है। कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं। कैबिनेट मीटिंग में बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मध्य प्रदेश कोविड -19 पर नियंत्रण पाने के कगार पर है। साथियों, यह आपकी मेहनत के साथ-साथ जनता के प्रयासों, संकट प्रबंधन समिति और प्रशासन के कारण संभव हो पाया है।'' चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने मंगलवार को केवल 2424

Video : Black Fungus पर एक्सपर्ट जानकारी ! क्या कहते हैं डॉक्टर ?

Image
अमलतास हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग द्वारा ब्लैक फंगस की जानकारी दी गई

15 मई तक पूरे प्रदेश में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यु ! जानिये किसे और कब मिलेगी छूट ....?

Image
 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें- मुख्यमंत्री श्री शिवराज‍ सिंह चौहान देवास के एनआईसी कक्ष में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा व सुना  कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें, गाँवों और शहरों में प्रभावी रूप से चलायें किल कोरोना अभियान गरीब और आम आदमी का होगा मुफ्त इलाज, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह  देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री  चौहान ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अ

MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक !

Image
देवास। कोरोना काल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने विवादित बयान दे दिया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मिडिया पर मंत्रीजी खूब ट्रोल हो रहे हैं। पहले तो उनके दमोह चुनाव में सक्रियता और प्रदेश में संबंधित विभाग में निष्क्रियता के कारण प्रदेशभर में खूब चर्चे हुए और अब देवास में अल्प प्रवास पर आने पर ऑक्सीजन पर दिये बयान पर खूब चर्चे जारी हैं। बता दें अपने अल्प प्रवास पर पहली बार देवास आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इतना गैर जिम्मेदाराना बयान दिया जिसमें उन्होनें कहा था कि प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन से नही हुई है। साथ ही यह भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी होती है और लोग पेनिक होकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं।  जबकि सत्य धरातल पर कुछ और ही है। बता दें कई मौतों में मुख्य कारण ऑक्सीजन की कमी बताया गया है। यही नही जब स्वास्थ्य मंत्री देवास आये तब भी एक दिन पहले ही एक मौत ऑक्सीजन की कमी से होना बताया गया था। खास बात तो यह है कि वह मृत व्यक्ति अस्पताल के ही एक कर्मचारी थे और कोरोना योध्दा के रुप  में कार्यरत थे।  इधर सोशल मिडिया पर देवास जिले के भाजपा के जिलाअध्यक्ष

बड़ी ख़बर ! Dewas- 3 मई तक देवास होगा पूर्ण लॉक डाउन ! 3 घंटे की छूट भी अब समाप्त !

Image
इस खबर का अपडेट पढ़िए यहाँ -  7 मई तक टोटल लॉकडाउन पर आया कलेक्टर का संशोधित आदेश ! जानिये क्या रहेंगे नियम ? भारत सागर न्यूज़, देवास । जिले में पूर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है। इससे पहले लॉक डाउन के तहत सुबह 7 से 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई थी साथ ही शाम 6 से 8 तक दूध डेयरी वालों को छूट मिली थी। आज जिला क्राइसेस की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले के मुख्य अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक के बाद देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने बताया कि कल से 3 मई तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर देवास शीघ्र ही एक संशोधित आदेश भी जारी करेंगे। बता दें कोरोना के संक्रमितों की संख्या देवास में लगातार बढ़ रही है। फिलहाल जिले में किस स्तर का यह पूर्ण लॉक डाउन होगा यह आदेश आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इसमे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो में क्या भूमिका या फिर सीमा रहेगी यह भी आदेश पर ही निर्भर करेगा। MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक ! इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ऑनलाइन क्लास पर कोरोना की मार - 10वीं-12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 31 मई तक नहीं लगेंगी !

Image
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 1 महीने के लिए निरस्त कर दी हैं। अब कक्षा 1 से लेकर 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी 31 मई तक ऑनलाइन क्लास में नहीं पढ़ पाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण लगातार फैलने के कारण स्टूडेंट में भय व तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इस कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं 1 मई से 31 मई 2021 तक के लिए निरस्त की जा रही है।

मन की बात की 76वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ

Image
मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार । आज आपसे ‘मन की बात’, एक ऐसे समय कर रहा हूँ जब कोरोना, हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुःख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है । बहुत से अपने, हमें, असमय, छोड़ कर चले गए हैं । कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौंसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफ़ान ने देश को झकझोर दिया है । साथियो, बीते दिनों इस संकट से निपटने के लिए, मेरी, अलग-अलग sectors  के expert के साथ, विशेषज्ञों के साथ लम्बी चर्चा हुई है । हमारी farma- industry के लोग हों, vaccine manufacturers हों oxygen के production से जुड़े लोग हों या फिर medical field के जानकार, उन्होंने, अपने महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं । इस समय, हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए, experts और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है । राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है । राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं ।       साथियो, कोरोना के खिलाफ इस समय बहुत बड़ी लड़ाई देश के डॉक्टर और health workers लड़ रहे हैं । पिछले एक