Posts

Showing posts with the label State / National

MP Panchayat Election का ऐलान, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, जानिये आरक्षण से लेकर चुनाव चिन्ह और परिणाम तक की जानकारी .... भारत सागर न्यूज पर ... MP election news

Image
Bharat Sagar News,  भारत सागर  MP में पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शनिवार शाम 4 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।  साल 2014-15 में जिस आरक्षण पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे, उसी आरक्षण के आधार पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होगा।  पहले चरण का मतदान 6 जनवरी 2022, दूसरे चरण का 28 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी को होगा। इसके बाद से आचार संहिता लागू कर दी गई है। यह आचार संहिता ग्राम पंचायतों में ही लागू रहेगी। 9 जिलों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर शामिल है। सात जिले ऐसे हैं जहां दो चरणों में चुनाव होंगे। बाकी के 36 जिलों में सभी तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।  चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं, इसलिए इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का अधिकृत चुनाव चिन्ह उपयोग नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग अलग से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा। हालांकि, आचार संहिता के दायरे में सभी राजनीतिक दल आएंगे। सरपंच और पंच के उम्मीदवारों को नि

किसानों के लिए अच्छी खबर .... अब ऑनलाइन मिलेगी पावती (भूअधिकार पुस्तिका) .... देना होगा यह शुल्क

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त करने का सुगम और आसान तरीका बनाने के निर्देशों के अनुपालन में मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग ने भू-अधिकार पुस्तिका उपलब्ध कराने के संबंध में संशोधित नियम जारी किए हैं। अब भू-अधिकार पुस्तिका आवेदक को ऑनलाइन प्राप्त होगी। भू-स्वामी अपनी भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त करने के लिए आईटी सेंटर, एम.पी. ऑनलाइन, लोक सेवा केन्द्र, कियोस्क सेंटर और शासन द्वारा प्राधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन मिलने वाली भू-अधिकार पुस्तिका सामान्यत: दो पृष्ठों की होगी। इसके लिए शासन द्वारा 45 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रकरण विशेष में पुस्तिका यदि अधिक पृष्ठों की है, तो प्रत्येक पृष्ठ के लिए 15 रुपये अतिरिक्त देय होंगे। प्रदेश में भू-अधिकार पुस्तिका अब ऑनलाइन प्रदाय की जायेगी। पूर्व में प्राप्त की गई भू-अधिकार पुस्तिका यथावत उपयोग में ली जा सकेगी। राजस्व विभाग द्वारा भू-अधिकार पुस्तिका प्रदाय करने के लिए समय-सीमा लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार निर्धारित की गई है। भूलेख पोर्टल से भू-अधि

प्रदेश में 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाओं का हो सकेगा संचालन, लेकिन .... ? Schools Reopen in MP

Image
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार से सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि आदेश में आनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है। विभाग ने यह आदेश सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए। बता दें हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी ट्वीट कर प्रदेश में सौ फीसद क्षमता के साथ स्कूल खोलने और आनलाइन कक्षाएं बंद करने के लिए कहा था। इसके बाद विभाग ने पूरी क्षमता से स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। प्रस्ताव में स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र भी जरूरी किया गया है। इस आदेश के साथ ही पिछले 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। आदेश के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर विभाग स्कूल की व्यवस्थाओं पर सख्ती से निगरानी भी रखेगा। जिसके

मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले .... IAS officers transferred in Madhya Pradesh.

Image
मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को 6 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रालय में वित्त विभाग में सचिव की भूमिका निभा रहे 2004 बैच के आईएएस अफसर लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर बनाया गया है। उनके पास मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर के संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। 1997 बैच के आईएएस अफसर राघवेंद्र कुमार सिंह वाणिज्यिक कर सह-आयुक्त थे और अब उन्हें तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे 1998 बैच के आईएएस अफसर मुकेश चंद्र गुप्ता का तबादला नगर तथा ग्राम निवेश, भोपाल में आयुक्त-सह-संचालक पद पर किया गया है। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। 2002 बैच के आईएएस अफसर अजीत कुमार, आयुक्त-सह-संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, भोपाल को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। 2003 बैच के ज्ञानेश्वर बी पाटिल को कोष एवं लेखा विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वित्त विभाग में पदेन सचिव रहेंगे। 2010 बैच के आईएएस अफसर अभिज

नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त, कोरोना से संबंधित प्रतिबंध भी हुए समाप्त लेकिन ... ?

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोविड प्रोटोकाल पर समाप्ति के संबंध में निर्देशित कर दिया है। पूर्व में कोविड के प्रोटोकॉल के लिए जारी किये गए आदेशों के संबंध में एक नया आदेश सरकार ने जारी किया है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 लगभग नियंत्रित स्थिति में है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है, जो अब तक लागू थे। ये प्रतिबंध कोविड महामारी के समय लगाए गए थे। अब सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले मेलों का आयोजन भी किया जा सकेगा। चल समारोह अब निकल सकेंगे और विवाह में भागीदारी बिना संख्या की सीमा के हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काफी लंबी अवधि प्रतिबंधों के साथ बिताई जा चुकी है। समग्र स्थितियों पर विचार-विमर्श के पश्चात प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतिम संस्कार में भी अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए सभी इच्छुक पहुँच सकेंगे। नाइट कर्फ्यू आज रात से स

वायरल भारत सागर न्यूज ! नगरीय निकाय और पंचायती चुनावों की तारीखों का ऐलान .... ? क्या है जानकारी खुद ही निर्णय करें ... MP Election | Rural & Urban Election Dates

Image
मध्यप्रदेश में पंचायत स्तरीय चुनावों के कयासों के बीच चैनलों और अखबारों के कटिंग बना रहे माहौल ...  राहुल परमार।  मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायती चुनावों की आहट के बीच कई प्रकार के संदेश बाजार में वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर पंचायत और नगरीय निकायों की तारीखों के ऐलान के संबंध में वीडियो और संदेश प्रसारित हो रहे हैं । आमजन भी इन्हें विश्वसनीय मानकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। लेकिन जरा सावधान क्या वाकई प्रदेश में चुनावी तारीखों की घोषणा हो गई है ? क्या मध्यप्रदेश में इन आगामी तारीखों पर चुनाव होना तय हो चुका है ? यदि आप भी इन तारीखों के ऐलान के संदेश देख चुके हैं तो इन तर्कों को एक बार अवश्य पढें -   - यदि इन तारीखों को चुनाव की घोषणा हुई है तो अभी तक प्रदेश के जिलों में आदर्श आचार संहिता क्यों लागू नहीं हुई ?  - तारीखों के बाद प्रशासन का कोई भी आधिकारिक पत्र क्यों जारी नहीं हुआ ?  - तारीखों की घोषणा के संबंध में चुनाव आयोग  का  कोई पत्र अभी तक सामने नही आया ?  प्रिय पाठकों ऐसे ही कई प्रश्न हैं जो चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय आपके सामने स्वतः आ जायेंगे। फिलहाल जनता भ्रमि

जॉब छोड़ एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम , 2 साल के भीतर ही मिला लीड रोल का ऑफर, Dewas की बेटी बनी टॉलीवुड की हिरोइन Tollywood| Acting | Deepali Sharma

Image
 #इंदौर निवासी देवास जिले की बेटी बनी टॉलीवुड की हिरोइन, 19 को 88 थियेटर में होगी दीपाली शर्मा के लीड रोल वाली तेलगु फिल्म # ‘उरुखी उथारना’ मालवा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और खासकर बात करें देवास की तो इसका कोई तोड़ नहीं है। देवास ने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतभाओं का लोहा मनवाया है। बस उन्हें सही मार्गदर्शक मिल जाए तो वे उस रास्ते पर चलकर नई बुलंदियों को छू लेते हैं। आज हम मालवा की एक ऐसी बेटी से आपका परिचय करवा रहे हैं जो देवास जिले की हैं और इंदौर में निवास करती हंै। इस प्रतिभावान युवती का नाम है दीपाली शर्मा, जिसने 2017 में एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा अौर दो वर्षों तक सीरियल, एलबम और एड में एक्टिंग करने के बाद बड़ी छलांग लगाते हुए टॉलीवुड में कदम रखा और पहले ही प्रयास में उसे तेलगु फिल्म ‘उरूखी उथारना’ में लीड रोल मिला। यह फिल्म आगामी 19 नवंबर को रिलीज होगी और 88 थियेटर्स में एक साथ दिखाई जाएगी। रिलीजिंग के बाद जल्द ही यह फिल्म हिंदी में भी डब की जाएगी। देवास जिले के बक्सुपिपल्या की दीपाली शर्मा का परिवार अब इंदौर में रहता है। दीपाली ने कॉलेज शिक्षा के दौरान शास्त्रीय नृत्य भी स

Social Media प्लेटफार्म के बाद अब नेटवर्क में भी सर्वर फेल ! JIO यूजर्स के कई घंटों से नेटवर्क गायब ....

Image
JIO के ग्राहकों को पिछले कई घंटों से नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में कोई भी पूर्व नोटिस जारी नहीं किया। सुबह 11 बजे के आसपास से ही जीओ के नेटवर्क कई ग्राहकों के मोबाइल से अचानक गायब हो गये जिसके बाद ग्राहकों ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकालना शुरु कर दी। इससे पहले सोशल मीडिया के साथ भी यही कहानी घटित हो चुकी है।  देश की बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। network down होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #jiodown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन (Network Down) होने की शिकायत की। वही कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है। जानकारी अनुसार पूरे देश में जियो की सर्विस पूरे देश में बाधित नहीं हुई है। केवल मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में जियो की सर्विस डाउन हुई है। पिछले दो-तीन घंटे से यह दिक्कत चल रही है। कंपनी की टेक्निकल टीम इसे दुरुस्त करने

आधुनिक युग का कुंभकरण ! साल में 300 दिन सोता है ये शख्स ?

Image
                    साल में 300 दिन सोता है ये शख्स ? आपने रामायण में कुंभकरण के बारे में तो सुना ही होगा। लोकवाद के अनुसार कुंभकरण का किरदार सोने के लिए प्रसिध्द था। जो छः माह तक लगातार सोते रहता था और एक बार उठने के बाद फिर 6 माह के लिए सो जाया करता था। इस बार आधुनिक युग के रुप में एक ऐसे इंसान का मामला आया था जो सोने के मामले में कुंभकरण से भी आगे हैं लेकिन चौंकिये नही यह किसी वरदान के कारण नही है बल्कि एक बिमारी के कारण है।  राजस्थान से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नागौर जिले का एक शख्स पुरखाराम साल में 300 दिन सोता है महीनों के हिसाब से देखा जाए तो ये करीब 10 महीने होते हैं। उनका खाने से लेकर नहाना सब कुछ नींद में ही होता है।   दरअसल परबतसर गांव के रहने वाले 42 साल के पुरखाराम अजीब बीमारी से ग्रसित है। पुरखाराम को एक्सेस हायपरसोम्निया नाम की बीमारी है।  वे अपने ज्यादातर नित्य क्रिया के काम नींद में ही करते हैं। वे कई बार साल में 300 दिन तक सोते हैं। उनका खाने से लेकर नहाना, सब कुछ नींद में ही होता है। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन जिले के भादवा गांव के रहने वाले पुरख

मध्य प्रदेश सरकार ला रही है अनोखी स्कीम ! आधी सैलरी के साथ पांच साल तक ले सकेंगे छुट्टी !

Image
मध्य प्रदेश सरकार खर्च बचाने के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। इसके तहत यहां पर गैरजरूरी विभागों के कर्मचारी पांच साल तक के लिए छुट्टी ले सकते हैं। एक अधिकारी के दावे के मुताबिक इस दौरान उन्हें आधी सैलरी मिलती रहेगी। गौरतलब है कि फर्लो नाम से जानी जाने वाली यह योजना ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों में आजमाई जा चुकी है।  मध्य प्रदेश के वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में भी फर्लो स्क्रीम का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे कर्ज और आय में कमी से जूझ रहे प्रदेश को राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश फिलहाल 2.53 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है और वहीं कोविड के चलते रेवेन्यू में 30 फीसदी की कमी आई है।   खर्च कम करने की है कवायद प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि यह योजना सरकार द्वारा खर्च बचाने के लिए बनाई गई है ताकि आम लोगों का जीवनस्तर सुधारा जा सके। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है। इसलिए हम लोग तमाम तरह के उपाय करके रेवेन्यु बढ़ाने की कवायद में लगे हैं। इसी कड़ी में हम खर्च में भी कटौती कर रहे हैं। यह स्की

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’मामू का जाना तय’ ! ट्वीट कर बताए एमपी में सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम ...

Image
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’मामू का जाना तय’ दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताए एमपी में सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस नेता ने रविवार से छेड़ी है एमपी में सीएम बदलने की चर्चा दिग्विजय सिंह ने दोनों चौंकाने वाले नाम लाए हैं सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों एमपी में सीएम बदलने की चर्चा छेड़ दी है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि एमपी में सीएम बदले जा सकते हैं। लोगों से संभावित नामों के बारे में पूछा था। साथ ही कहा था कि अगर आप लोगों नहीं बताएंगे तो मैं कल (सोमवार को) बता दूंगा। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में आज दो नामों का जिक्र किया है, दोनों चौंकाने वाले हैं। दिग्विजय सिंह सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि अब एमपी बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं। मोदी जी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और संघ के उम्मीदवार बीडी शर्मा। बाकी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है। उसके बात उन्होंने लिखा है कि मामू का जाना तय। दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम बद

#MPElection - मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी ... ! महापौर/अध्यक्ष का होगा अप्रत्यक्ष प्रणाली से निर्वाचन ?

Image
समय-सीमा में पूरी करें नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश देवास। नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें। निर्वाचन से संबंधित जो कार्यवाही शेष है, उसकी सूची बनायें और प्रत्येक कार्य समय पर करें। तैयारी पूरी होते ही आम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आगामी आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और वैक्सीनेशन की स्थिति के मद्देनजर वर्तमान में आम निर्वाचन करवाया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही आम निर्वाचन बहुत लेट हो चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाये जायेंगे। श्री सिंह ने प्रत्येक सेक्शन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नई अमिट स्याही क्रय करने के आदेश जल्द जारी करें। नगरीय निकायों में बनने वाले स्ट्राँग रूम में सीसीटीव्ही कैमरे लगव

इसलिए मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ ? दुनिया के अन्य देशों में अलग-अलग है तारीखें !

Image
 गांधीजी के निजी डॉक्‍टर थे बीसी रॉय ! हर साल 1 जुलाई को देश मनाता है ’नैशनल डॉक्‍टर्स डे’ !  भारत में 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत हुई  डॅा विधानचंद्र राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है  अपनी कमाई के हिस्से को समाज में दान करते थे डॉ राय  डॉक्टर के साथ स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता भी रहे 1948 में वे बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बने  इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। तब डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी कड़ी मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। डॉक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है। अब जो लोग समाज और देश की सेवा में अपनी जान की चिंता किए बगैर दिन रात लग रहते हैं। उनके लिए साल का एक दिन तो समर्पित होना ही चाहिए। और इस एक दिन को देश भर मे डॉक्टर्स डे के रुप में मनाया जाता है।  सबसे पहले भारत सागर न्यूज के दर्शकों को बता दें कि डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है ?  भारत में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पुर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिध

तो ऐसे आयेगा परिणाम ! प्रदेश में 12 वीं के रिजल्ट का फार्मूला हुआ तय .... प्रदेश में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल !

Image
शैक्षणिक संस्थानों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अनिवार्य, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन आवश्यक  मुख्यमंत्री   चौहान के समक्ष शिक्षा पर गठित मंत्री समूह ने प्रस्तुत की अनुशंसाएँ भारत सागर न्यूज़,  भोपाल  । मुख्यमंत्री   शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कक्षा  12 वीं के अंकों का निर्धारण कक्षा 10 वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर किया जाए। यदि विद्यार्थी परिणाम सुधारना चाहते हैं तो वे परीक्षा देकर परिणाम सुधार सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शासकीय और निजी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड -19 के दौरान भविष्य की रणनीति के संबंध में गठित मंत्री समूह की अनुशंसाओं पर मंत्रालय में चर्चा कर रहे थे। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री  श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया वर्चुअली सम्मिलित हुईं। बैठक में जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री   विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)   इंदर सिंह परमार और आयुष राज्य मंत्री