Posts

Showing posts with the label election

अंतर्कलह और नाराज खेमों से उबरना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती - अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

Image
"2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भूमिका"   2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का मंथन जारी है। 2018 में मिली शिकस्त के बाद, अब भाजपा कोई कमज़ोर कड़ी नहीं छोड़ना चाहती है लेकिन राजनीति में सर्वश्रेष्ठ होने की चाहत ही अक्सर सत्ता से दूर कर देती है। भारतीय जनता पार्टी भले ही उधेड़बुन के बाद सत्ता में लौट आई थी लेकिन जनता के दिलों में लौटने के लिए उसे एक सुढ़ृड़ रणनीति की आवश्यकता है। 15 साल का सत्ता का नशा और कई मामलों की अनदेखी के साथ, बीजेपी की अंतरकलह ने उसे 2018 विधानसभा चुनाव में सत्ता से दूर कर दिया था। इसे मद्देनजर रखते हुए, 2023 विधानसभा चुनाव में अब बीजेपी किसी तरह की चूक से बचना चाहती है।  2020 में जब बीजेपी तोड़-मरोड़ कर सरकार बनाने की स्थिति में आ गई, तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान उसी वक़्त भांप गए थे कि अब सत्ता में बने रहना आसान नहीं होगा। इस चुनाव में जहां एक जंग अन्य दलों के साथ होगी तो वहीं दूसरी जंग पार्टी द्वारा नए चेहरे के तलाश के रूप में भी देखने को मिलेगी। प्रदेश के पास 18 साल का मुख्यमंत्र

Dewas/Bagli News - BJP में उभरी नई गुटबाजी Road पर विधायक ने लगाए पूर्व मंत्री के खिलाफ हाय-हाय के नारे

Image
भाजपा में उभरी नई गुटबाजी सडक़ पर आई अंतर्कलह...,  पूर्व मंत्री के खिलाफ हाय-हाय के नारे, तो विधायक का जलाया पुतला भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री की जुबानी जंग वैसे तो भाजपा में गुटबाजी की सुरसुरी अक्सर देखी जा सकती है लेकिन अगर यह गुटबाजी रोड पर आकर नाच करे तो क्या कहने .... कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है देवास के बागली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में यहां क्षेत्रीय विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे पूर्व मंत्री दीपक जोशी के विरोध में हाय-हाय के नारे लगाते हुए सडक़ पर उतर आये .... इससे संबंधित वीडियो के वायरल होने के बाद जोशी समर्थकों ने भी  विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे के विरोध में भाजपा कार्यालय पर उनका पुतला जलाया । यही नहीं विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे की तस्वीर पर एक पोस्टर में कालिख भी पोत दी। मामला वैसे तो गुटबाजी का है ही लेकिन यहां भाजपा समर्थकों और नेताओं की अनुशासनहीनता भी जग जाहिर हो रही है । देखना होगा कि हमेशा अपने अनुशासन का हवाला देने वाली भाजपा पार्टी किन लोगो पर कार्यवाही करती है ? देवास जिले में भाजपा में आज एक नई गुटबाजी का जन्म हो गया। भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी और बागली विध

जिला पंचायत चुनाव: भाजपा की हुई करारी हार, कांग्रेस का बना कब्जा, दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रही भाजपा जिलाध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक्ष के बीच हुई बहस

Image
जिला पंचायत का दायित्व गृहणी के हाथ में, उपाध्यक्ष भी कांग्रेस का बना मैं भागने वाला अध्यक्ष नहीं हूं, जहां हमारी कमजोरी रही है उसे हम दुरूस्त करेंगे : राजानी  देवास। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार सुबह जिला पंचायत कार्यालय में की गई थी। सुबह से ही जिला पंचायत कार्यालय के आसपास बेरिकेट्स लगा दिए थे। वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित था। दोपहर 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के बाहर नेताओं और समर्थकों का मजमा लगाना शुरू हो गया था। वाहनों के मार्ग को डायवर्ट भी कर दिया था। सबसे पहले कांग्रेस के 11 जिला पंचायत सदस्य पूर्व मंत्री व शहर कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी में पहुंचे थे। बताया गया है कि सभी सदस्यों को गुरूवार रात्रि से ही एक निजी होटल में रखा गया था। वहीं कुछ देर के बाद भाजपा के 6 सदस्य विधायक पुत्र के साथ पहुंचे थे। यहां पर विधायक पुत्र जिला पंचायत कार्यालय में चले गए थे। जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध प्रकट किया और बेरिकेट्स हटाकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक

तो देवास में जीत सकती है कांग्रेस, लेकिन जब तक यह हाथ है रवि के भाग हैं ? महापौर चुनावों पर क्या कहता है भारत सागर न्यूज का सर्वे ? Mayor Election Dewas

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। जैसा कि आप जान ही रहे हैं वर्षा ऋतु की दस्तक होने वाली है जिससे वातावरण का तापमान तो गिरने वाला है लेकिन आगामी समय में होने वाले ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनाव का पारा अब बढ़ने लगा है। दरअसल देवास में भाजपा के प्रत्याशी चयन में लगाई जा रही अटकलें आमजन को उत्साहित और आश्चर्यचकित कर रही हैं। कभी रवि जैन का नाम आगे तो कभी राजीव खंडेलवाल तो कभी राजेश यादव ! चौंकिये नहीं यह सभी नाम प्रतिनिधियों के हैं जो कि इनके साथ नारी शक्तियों से जुड़े हुए हैं। इनके आधार पर ही श्रीमतियों को भाजपा का टिकट मिलेगा।  इन सबमें बाकी कई अन्य ऐसे दावेदार जो या तो कालोनाइजर हैं, सराफा से हैं या फिर प्रापर्टी संबंधी कार्यों से है या फिर स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे रहे हैं, उनके नामों पर अब लगभग विराम सा लग गया है। आवेदनों के भोपाल जाने के बाद इन पार्श्व नामों का विलोपीकरण हो गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पैलेस समर्थकों में दुर्गेश अग्रवाल और धर्मेन्द्रसिंह बैंस का नाम भी शामिल है।  बहरहाल कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद शहर में चर्चा है कि जिस समाज के

मप्र में नगरीय निकायों में कांग्रेस ने की महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा, देवास के नाम में टंकण त्रुटि ! सोशल मीडिया से नहीं राजनीति से हुआ चुनाव !

Image
     राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास।  भारत सागर न्यूज, देवास। मप्र कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों पर महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिनकी सूची नीचे है। इन नामों में देवास के लिए घोषित नाम में त्रुटि कर दी जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस को जनता ने सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक लिया है। दरअसल कांग्रेस से देवास के लिए श्रीमती विनोदिनी रमेश व्यास का नाम घोषित हुआ है लेकिन पत्र में नाम कविता रमेश व्यास टंकण त्रुटि के कारण छप गया। हालांकि बाद में बड़े नेताओं ने नाम स्पष्ट कर दिया। इधर सोशल मीडिया पर पत्र में नाम आने के बाद कई नेताओं के अरमान ठंडे बस्ते में चले गये। हमने पूर्व में भी लिखा था कांग्रेस का मौन बड़ा धमाका करेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक चर्चा और भी है कि कांग्रेस में फेरबदल भी हो सकता है। हालांकि मप्र कांग्रेस से नामों की घोषणा हो चुकी है। देवास में कई नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।  प्रवेश अग्रवाल के नाम पर तरह-तरह के विरोध किये जा रहे थे। अग्रवाल देवास में स्थापित होने के लिए लंबी टीम लेकर काम कर रहे है । कुछ दिनों से उनके नाम पर लगभग सहमतियां तय हो चुकी ही थी कि अचान

#DEWAS- ICH के अंदर आई शातिर महिला चोर ने बैग में रखे रूपयों पर किया हाथ साफ,CCTV में कैद हुई वारदात

Image
एक बातों में उलझाती रही तो दूसरी ने दिया घटना को अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  देवास। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। इसी के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी बदमाश अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने आज दोपहर में आईसीएच के अंदर से बैग में रखे रूपयों सहित अन्य दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया है कि उक्त बैग मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत कर्मचारी का था जिसमें रूपए रखे थे जिस पर महिला ने अपने हाथ साफ कर दिए। शहर के चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस में नाश्ते के लिए पहुंचे बुजुर्ग के बैग से दो महिलाएं चार हजार रुपए नगदी सहित अन्य दस्तावेज चुरा ले गई। उक्त घटना आयसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया गया है कि मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत्त कर्मचारी राकेश भटनागर निवासी इंदौर, देवास किसी बैंक आए थे। बैंक से बाहर निकलते ही दो महिलाए बुजूर्ग का पीछा कर रही थी। श्री भटनागर चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस नाश्ते के लिए पहुंचे उन्होंने अपना बैग कुर्सी पर रखा और वह वॉशर

चुनाव निरस्ती से सरपंच प्रत्याशी राठौर हुए निराश , सालों से लगे हैं क्षेत्र की सेवा में

Image
भारत सागर न्यूज , देवास । मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्ती के बाद सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत प्रत्याशी सभी परेशान हैं। चुनाव चिन्ह बंटने के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए बैनर-पोस्टर भी बनवा लिए या बनाने के ऑर्डर दे दिए। अब चुनाव निरस्त होते ही कई प्रत्याशी प्रिटिंग प्रेस से सामग्री नहीं उठा रहे हैं। दूसरी ओर इस चुनाव के लिए काफी समय से अपने क्षेत्रों में काफी सक्रिय भी थे।        राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव निरस्त के आदेश होते ही प्रत्याशियों में निराशा छा गई । कई प्रत्याशियों ने इस चुनाव के लिए काफी समय से अपना व्यापक प्रचार प्रसार किया था । कई सालों की मेहनत के बाद उनके चुने जाने की संभावना भी थी लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया । चुनाव पर आये इस ग्रहण का असर इतना रहा कि मध्यप्रदेश के कई सरपंय मुख्यमंत्री के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंच गये । कुछ ऐसी ही व्यथा एक प्रत्याशी ने व्यक्त की है । दरअसल ग्राम गदईशा पिपलिया के सरपंच पद के प्रत्याशी दिनेश राठौर ने कई सालों से ग्राम की सेवा की। इस क्षेत्र की पंचायत में गदईशा पिपलिया और हवनखेड़ी के वोटर्स हैं।  ग्रा

आज जिले में आए 81 नाम निर्देशन, अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त.... Panchayat Election Dewas

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्‍छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति के चौथे  दिन 16 दिसम्‍बर को 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिले में अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।              नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर तथा मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी  23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।      जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्‍ल

देवास जिले में 15 दिसम्‍बर को दो नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त, नोटरी एडवोकेट्स ने भी चुनावी प्रक्रिया के लिए खत्म की हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट का भी आया निर्णय ....

Image
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर भारत सागर न्यूज, देवास । त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्‍छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति के तीसरे दिन 15 दिसम्‍बर को दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिसमें सोनकच्‍छ विकासखण्‍ड से सरपंच के लिए एक तथा टोंकखुर्द विकासखण्‍ड से पंच के लिए एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।      नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर तथा मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्‍लस्‍टर मुख

MP Panchayat Election का ऐलान, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, जानिये आरक्षण से लेकर चुनाव चिन्ह और परिणाम तक की जानकारी .... भारत सागर न्यूज पर ... MP election news

Image
Bharat Sagar News,  भारत सागर  MP में पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शनिवार शाम 4 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।  साल 2014-15 में जिस आरक्षण पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे, उसी आरक्षण के आधार पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होगा।  पहले चरण का मतदान 6 जनवरी 2022, दूसरे चरण का 28 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी को होगा। इसके बाद से आचार संहिता लागू कर दी गई है। यह आचार संहिता ग्राम पंचायतों में ही लागू रहेगी। 9 जिलों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर शामिल है। सात जिले ऐसे हैं जहां दो चरणों में चुनाव होंगे। बाकी के 36 जिलों में सभी तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।  चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं, इसलिए इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का अधिकृत चुनाव चिन्ह उपयोग नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग अलग से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा। हालांकि, आचार संहिता के दायरे में सभी राजनीतिक दल आएंगे। सरपंच और पंच के उम्मीदवारों को नि

Viral Video - गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने ! विधानसभा क्षेत्र में शराब बांटने का मामला ? Loksabha By-Election 2021

Image
  देशी शराब की पेटियां ले जाते हुए कांग्रेसियों ने पकड़ी लोडिंग पिकअप वाहन ! गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने ! कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच हुई जमकर बहसबाजी... वीडियो हुआ वायरल कांग्रेस का आरोप- चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब... 📲लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/GF2Fd0zwIPMKos797uWstC भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है। इसके लिए प्रचार-प्रसार बुधवार शाम थम गया था। इसके बाद बिना शोर-शराबे का प्रचार जारी है। लेकिन अब शराब बांटने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। गुरुवार को खंडवा लोकसभा सीट की बागली विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही हुआ। आपको बता दे कि देवास जिले की बागली विधानसभा सीट खंडवा संसदीय क्षेत्र में आती है। कांग्रेस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री पर शराब बांटने के आरोप लगाए। शराब से भरी गाड़ी भी पकड़ी। वहीं भाजपा नेता इन आरोपों को

खण्‍डवा लोकसभा उपनिर्वाचन 2021: जिला पंचायत सीईओ चौहान की अध्‍यक्षता में मतदाता जागरुकता बैठक आयोजित

Image
देवास। संसदीय क्षेत्र लोकसभा खण्डवा अंतर्गत विधानसभा बागली-174 उप निर्वाचन 2021 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में जनपद पंचायत बागली सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेलम बघेल सहित अन्‍य अधिकारी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा बीएलओ उपस्थित थे।      बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायको एवं बी.एल.ओ. को उपनिर्वाचन अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। स्‍वीप गति‍विधियों के माध्‍यम से अधिक से अधिक लोगो को जागरूकर करें जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रांगोली एवं मतदाता जागरुकता गीत के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करें। ग्रामों में ईवीएम/वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन कर मतदान के लिए जागरूक करें। मतदाता जागरूकता रैली के माध्‍यम से मतदाताओं को जागरूक करें।

Khandwa By-elections - बागली उपनिर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक

Image
नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विस्तांर से दी जानकारी निर्वाचन कार्यों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का करें पालन भारत सागर न्यूज़, देवास । कलेक्टर चन्द्रडमौली शुक्ला  के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने खण्डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपनिर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।  सीईओ जिला पंचायत चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। बागली उपनिर्वाचन 2021 के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों को निष्पक्षता के साथ पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए सम्पन्न कराए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा खण्डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपनिर्वाचन 2021 के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। निर्वाचन के लिए नि

#MPElection - मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी ... ! महापौर/अध्यक्ष का होगा अप्रत्यक्ष प्रणाली से निर्वाचन ?

Image
समय-सीमा में पूरी करें नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश देवास। नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें। निर्वाचन से संबंधित जो कार्यवाही शेष है, उसकी सूची बनायें और प्रत्येक कार्य समय पर करें। तैयारी पूरी होते ही आम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आगामी आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और वैक्सीनेशन की स्थिति के मद्देनजर वर्तमान में आम निर्वाचन करवाया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही आम निर्वाचन बहुत लेट हो चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाये जायेंगे। श्री सिंह ने प्रत्येक सेक्शन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नई अमिट स्याही क्रय करने के आदेश जल्द जारी करें। नगरीय निकायों में बनने वाले स्ट्राँग रूम में सीसीटीव्ही कैमरे लगव