Khandwa By-elections - बागली उपनिर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक

  • नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विस्तांर से दी जानकारी
  • निर्वाचन कार्यों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का करें पालन



भारत सागर न्यूज़, देवास । कलेक्टर चन्द्रडमौली शुक्ला  के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने खण्डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपनिर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 

सीईओ जिला पंचायत चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। बागली उपनिर्वाचन 2021 के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों को निष्पक्षता के साथ पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए सम्पन्न कराए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा खण्डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपनिर्वाचन 2021 के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मतदान केन्द्रों पर समय रहते ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि एफएसटी, एसएसटी दलों को क्रियाशील करें। दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की सतत मॉनीटरिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव सभाओं की अनुमति आयोग के निर्देशानुसार ही दी जाए।



     सीईओ जिला पंचायत चौहान ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी मतदान केन्द्रों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु आयोग के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिले में मादक पदार्थ एवं अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में श्रीमती समीरा नईम ने नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय