Posts

Showing posts with the label sehore

डॉ महेश मेवाड़ा को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया

Image
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय/7828750941 - आष्टा भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर युवा नेता डॉ महेश मेवाड़ा को नियुक्त किया आज स्थानीय चुनाव कार्यालय जैन धर्मशाला में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर कार्यकारिणी की बैठक रखी गई थी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवास लोकसभा प्रभारी संजीव सोनी पंचाम भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा मुख्य अतिथि में विस्तारक श्री मोनू जी सक्सेना भाजपा नगर महामंत्री जुगल मालवी जी अतिथि मैं बैठक आयोजित की गई सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी चित्र पर माल्यार्पणकर बैठक का शुभारंभ किया बैठक में बूथ स्तर पर मोर्चा को छोटी-छोटी बैठक करना एवं सामाजिक सम्मेलन की तारीख देखी गई।  इसे भी पढे -  कोतवाली पुलिस ने 6 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश साथ ही नगर अध्यक्ष पद पर सभी पदाधिकारी की सहमति से डॉक्टर महेश मेवाड़ा को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इस अवसर पर सभी पदाधिकारी ने नवनियुक्त नगर अध्यक्ष डॉ महेश मेवा

कोतवाली पुलिस ने 6 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

Image
                  भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 - आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार वारंटीओं की धरपकड़  के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन कर 01 अप्रैल 2024 को 06 वर्ष के स्थाई वारंट में फरार वारंटी ललित भावसार पिता स्व भागवत भावसार उम्र 31 साल निवासी पीपलपुरा कस्बा सीहोर को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया। इसे भी पढे -  जिले में 5211 किसानों से अभी तक 3 लाख 68 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा                                             सराहनीय भूमिका प्र. आर. 610 राकेश अहिरवार , आर. 159 सुरेश संदीप आर. 660 चंदू टिकारे ,आर .554 कपिल  की सराहनीय भूमिका रही।  इसे भी पढे -  अलंकार मार्केट में स्थित मकान में लगी आग, सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

आग्नेय एवं प्राणघातक हथियारों पर प्रतिबंधित रहेगा Firearms and lethal weapons will be banned

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की धोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यावस्थित और शांति पूर्वक संचालित हो इसके लिए गत दिवस दण्ड प्रक्रिया के तहत आदेश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वतंत्र, स्वच्छ, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने को दृष्गित रखेते हुए जिल के सभी मतदान केन्द्रों पर बलात् कब्जा करने, मतदाताओं एवं निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को डराने धमकाने और उन पर अनुचित प्रभाव ना डालने के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ होने के समय से आग्नेय एवं प्राणघातक हथियारों पर तत्काल रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आदेश देता

24 घण्टे के अंदर ओमनी वेन चोरी करने वाले चोर को ओमनी वेन के साथ पकडा

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 -  पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु व चोरी के आरोपीगण पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था ।  थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक ओमनी वेन जप्त कर आरोपीगण पर वैधानिक कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की है ।  घटना क्रम – दिनाँक 26.03.24 को फरियादी राजेन्द्र मेहता उम्र 44 वर्ष नि. रायल कालोनी बायपास आष्टा थाना पार्वती ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17.03.2024 को गाडी रायल कालोनी स्थित मकान के पास रखी थी जो सुबह नही मिली गाडी फरियादी की गाडी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  पुलिस द्वारा कार्यवाही –                फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती पर अपराध क्रमांक 142/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा थाना प्रभारी पार्वती के नेतृत्व में पु

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान

Image
  भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय। आष्टा केंद्र शांति सरोवर में त्यागी तपस्विनी, वात्सल्य की धनी, अनेकता में एकता लाने वाली आदरणीय राजयोगिनी दादी जानकी जी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पहुचे आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,एडवोकेट श्री राजमल धारवा, पत्रकार सुशील संचेती,राजीव गुप्ता अपने पुरे परिवार के साथ आष्टा शांति सरोवर पहुचे।  यहा की प्रभारी ब्रह्मा कुमारी कुसुम दीदी, नीलिमा दीदी एवं अन्य ब्राह्मकुमारी परिवार के सभी लोग सम्मिलित रहे । सभी ने दादी जी कों भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मा भोजन किया ।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

Image
    मतदाता को जागरूक करने निकाली गई रैली, दिलाई गई शपथ भारत सागर न्यूज/सीहोर - लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । मतदाता जागरूकता गतिविधियों में रैली, चित्रकला, रंगोली, पोस्टर, मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया जा रहा है । इसे भी पढे -  कक्षा पांचवीं और आठवीं का वार्षिक मूल्यांकन प्रारंभ इसी क्रम में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत इछावर में स्व सहायता समूह द्वारा सीएलएफ बैठक में समूह के सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई गई । सीएम राइस स्कूल आष्टा के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी के छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मतदान की शपथ ली गई । सीएम राइस स्कूल आष्टा के 1000 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया गया । शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली बनाई गई। इसे भी पढे -

लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

Image
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करानें में अधिकारियों-कर्मचारियां का प्रशिक्षिण सबसे अहम है- अपर कलेक्टर सिंह जिलेभर से आए 80 मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण भारत सागर न्यूज/सीहोर - लोकसभा चुनाव निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में जिले के 80 मास्टर ट्रेनर शामिल हुए । यह मास्टर ट्रेनर अपने अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे । प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान एवं ईवीएम वीपीपैट के संचालन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने के साथ ही पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसे भी पढे - सीईओ जिला पंचायत प्रजापति ने मतदाता जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना इसे भी पढे -  अवैध तरह से काटी गई कॉलोनी पर होगी सख्त कार्रवाई अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं बिना किसी व्यवधान के निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों एवं म

आष्टा में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हुकुम सिंह कराड़ा की उपस्थिति में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय  7828750941-  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस देश में अब ऐसी सरकार बैठी है जो पाकिस्तान के नाम से लोगों को डराकर वोट मांगती है फर्जी राष्टवाद का ढोंग करती है और दूसरे तरफ वहीं की कंपनियों से अपनी पार्टी के लिए चंदा भी लेती है लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंगा की सफाई के लिए चुना था। मोदी ने भी बहुत बड़े-बड़े वादे मां गंगा के लिए किए थे, लेकिन वहां गंगा मैया को तो साफ नहीं कर पाए। लेकिन कांग्रेस की गंदगी साफ करने में शायद सफल हो जाए और जो अवसरवादी लोग कांग्रेस में थे उन्हें भाजपा में ले जाकर कांग्रेस को पवित्र करने का काम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कर रही है। इसे भी पढे -  लहसून प्याज उत्पादक किसानो एवं व्यापारियो को आ रही समस्याओ का शीघ्र निराकरण करे मंडी प्रशासन - नरेन्द्र कुशवाह इस सफाई के बाद निश्चित तौर से कांग्रेस नए अवतार में फिर लोगों के बीच में आएगी और पूरी दमदारी के साथ देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि इस देश में और इस प्रदेश में जो

लहसून प्याज उत्पादक किसानो एवं व्यापारियो को आ रही समस्याओ का शीघ्र निराकरण करे मंडी प्रशासन - नरेन्द्र कुशवाह

Image
  भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय/ 7828750941 - नवीन कृषि उपज मंडी में लहसून, प्याज की नीलामी देरी से हो रही हैं। उन्नतशील फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने आज कृषि उपज मंडी आष्टा की सचिव श्रीमति प्रवीण चौधरी को व्यापारियों की मांगो का निराकरण करने के संबंध में पत्र सौपा हैं। अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने पत्र के माध्यम से मंडी प्रशासन से मांग की हैं कि वर्तमान समय में लहसून की अत्यधिक आवक के कारण किसानो द्वारा विक्रय हेतु लाई जा रही लहसून की नीलामी अत्यधिक विलंब से हो रही हैं। नीलामी के लिए मंडी से केवल एक ही अधिकारी नियुक्त हैं ऐसी स्थिति में नीलामी काफी विलंब से हो रही हैं, जिसके कारण किसान एवं व्यापारी परेशान हो रहे हैं।  इसे भी पढे -  राजपूत करणी सेना जिला महामंत्री बने कुलदीप सिंह ठाकुर नीलामी कार्य शाम तक चलता हैं, जिसके कारण किसानो एवं व्यापारियो को परेशानी आ रही हैं। नीलामी की लिखापढी करने के लिए भी पत्र में मंडी प्रशासन से अतिरिक्त कर्मचारी तैनाद किए जाने की मांग की हैं। पत्र में मंडी प्रांगण में पीने के पानी की व्यवस्था एवं व्यापारियों को

थाना अहमदपुर पुलिस ने आगामी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत निकाला फ्लैग मार्च

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय - गौरतलब है की आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संपूर्ण प्रदेश में आदर्श संहिता प्रभावशील है। क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण एवम आगामी निर्वाचन शांति पूर्ण रूप से संपन्न हो इस उद्देश से पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर उप निरीक्षक अविनाश भोपले की टीम द्वारा थाना अहमदपुर क्षेत्र के चारनाल रोड पर पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसे भी पढे -  कराते एसोसिएशन ऑफ देवास की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, विक्रमसिंह पवार बने अध्यक्ष अहमदपुर पुलिस द्वारा फ्लैट मार्च थाना परिसर से प्रारंभ कर अहमदपुर कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए चरणले रोड पर निकल गया। फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह मीणा सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह मीणा सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह आरक्षक वीरेंद्र सिंह आरक्षक राजा बाबू आरक्षक राधेश्याम सहित थान

स्वीप गतिविधियों का प्रभावी एवं व्यापक आयोजन के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर - लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों को प्रभावी एवं व्यापक रूप से आयोजित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई । बैठक में सिंह ने उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को स्वीप गतिविधियों के लिए निर्धारित कैलेण्डर के माध्यम से सभी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। इसे भी पढ़े -  जिले में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान प्राप्त होने पर राज्यपाल ने कलेक्टर को सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है । इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता मतदान करें । जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से सभी मतदाताओं को इस दिशा में जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक मतदाता का मत लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायक बन सके। इस बैठक में सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं शैक्षणिक संस्थाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी

नगर परिषद् कोठरी में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर्व मनाया गया उपभोक्ताओं को दी जानकारी

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय   7828750941  -  नगर परिषद कोठरी मे विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद कोठरी की अध्यक्ष श्रीमती नगीना राधेश्याम दलपति द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के संबंध में विस्तार से उपभोक्ताओं के अधिकारों को आम जनता तक पहुंचाया गया।  इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के ठोस प्रयास हुए सफल आम जनों को उपभोक्ता संरक्षण अधिकार के संबंध में अवगत कराया गया । जागो ग्राहक जागो की तर्ज पर उपभोक्ताओं के अधिकारों से अवगत कराया गया। इस अवसर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेंद्र कुमार जाटव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील कुमार बोहीत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर, शिक्षा विभाग से श्री अजब सिंह राजपूत, लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्रीमती ममता दुबे, डाकघर अधीक्षक सीहोर मनोहर मालवी, आपूर्ति अधिकारी आष्टा श्रीमती रेशमा भाबोर,पार्षद गण विजय सिंह, शिशुपाल, मदन लाल वर्मा,दिनेश चौधरी,जगदीश मिशन, धर्म सिं

स्व. जुगराजमल धारीवाल की स्मृति में किया गौशाला में गो ग्रास हेतु 11011 रूपए की नगद राशि प्रदान की

Image
आष्टा - नगर की मां पार्वती धाम गौशाला में बीमार दुर्घटनाग्रस्त एवं कमजोर गौ माताओ का इलाज एवं देख रेख आप सभी के सहयोग से हो रहा है एवं नगर की बेसहारा गौ माताओ के रखरखाव एवं गौ माताओ के आहार (भूसा)की व्यवस्था आप सभी के सहयोग से की जा रही है। गौ माता के प्रति श्रद्धा रखते हुए धारीवाल परिवार के  जितेन्द्र कुमार, रुपेश कुमार धारीवाल ने अपने पुज्य पिता स्वर्गीय जूगराज मल धारीवाल की स्मृति में ₹ 11011/रुपए का भूसा मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओ के आहार के रूप में गौ माता को खिलाने हेतु भूसे के लिए राशि प्रदान की है।  इसे भी पढे -  पदिय दायित्वों में लापरवाही बरतनें के कारण पंचायत सचिव बोड़ाना निलंबित मां पार्वती धाम गौशाला उपाध्यक्ष पत्रकार किरण दीदी ने स्वयं अपने घर पर गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा विशेष सहयोगी रवि कामरिया ,गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद को यह राशि प्रदान की मां पार्वती धाम गौशाला समिति मृत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए धारीवाल परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करती है।  इसे भी पढे -    एक साल पहले जान पर खेलकर दमकलकर्मियों ने बुझाई थी आग, भावुक

जावर अस्पताल की समस्याओं की मांगो का होगा निराकरण - विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय/भारत सागर 7828750941 - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर पहुचे आष्टा विधायक । आष्टा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम श्री मति स्वाति उपाध्याय , एसडीओपी श्री आकाश अमलकर, टीआई राम नारायण मालवीय,तहसीलदार श्री अविनाश सोनानिया एवम लोक निर्माण विभाग से अविनाश प्रताप सिंह की उपस्तिथि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में जावर सेक्टर के समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता एवं अस्पताल के कर्मचारियों के साथ संवाद किया। रोगी कल्याण समिति की बैठक की। बैठक में सालाना आय व्यय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आगामी बड़े कार्यो के प्रस्ताव भी पारित किए गए । बैठक में विधायक ने समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीसीजी टीके को गंभीरता पर भी जोर दिया एवं समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरी ईमानदारी से करने हेतु निर्देशित भी किया गया। इसे भी पढे - दुकान के बाहर अवैध निर्माण कर खोल ली दुकान, व्यवसाय हो रहा प्रभारी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त से की शिकायत   स

विश्व हिन्दू परिषद मध्यभारत के दो दिवसीय प्रशिक्षण में धर्मातरण और लव जिहाद को रोकने पर दिया जोर

Image
दो दिवसीय प्रशिक्षण में 6 महिने का बनाया रोडमेप  प्रान्त पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में विश्व हिंदु परिषद के समर्पण की दी जानकारी विश्व हिंदु परिषद जो कहता है वो करता है - राजेश जैन प्रांत मंत्री  भारत सागर न्यूज/रायसिंह मालवीय - आष्टा -विश्व हिन्दू परिषद मध्यभारत के द्वारा स्थानीय मानस भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे प्रांत के पदाधिकारीयो द्वारा विश्व हिंदु परिषद के कार्यकताओं के साथ मिलकर आगामी 6 महीनों का रोडमैप तैयार किया गया है शिविर के प्रथम दिवस प्रान्त के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में मौजूद विश्व हिंदु परिषद के सदस्यो को धर्मातर्ण और लव जिहाद को रोकने सहित कई विषय पर मार्गदर्शन दिया।  इसे भी पढे - दुकान के बाहर अवैध निर्माण कर खोल ली दुकान, व्यवसाय हो रहा प्रभारी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त से की शिकायत इस दौरान शिविर स्थल पर स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रांत के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता अयोजित कर विश्व हिंदु परिषद के विभिन्न कार्यों की जानकारी भी है। आपको बता दें की मानस भवन में दो दिवसीय 16 और 17 मार्च को शिविर में विश्व हिंदु परिषद ज़िला सि

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देवास शाजापुर लोकसभा के प्रत्याशी राजेंद्र राधाकिशन मालवीय रविवार आष्टा पहुंचकर विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं संवाद कार्यक्रम में भाग लेगे

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा/सीहोर/रायसिंह मालवीय  78287-50941  - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देवास शाजापुर लोकसभा के प्रत्याशी राजेंद्र राधाकिशन मालवीय कल रविवार दोपहर 3:00 बजे स्थानीय गोकुलधाम दशहरा मैदान आष्टा में पहुंचकर विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं संवाद  कार्यक्रम में भाग लेगे एवं आगामी चुनाव रूपरेखा पर चर्चा होगी,जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पूर्व मंत्री हुकम सिंह काराडा उपस्थित रहेंगे। इसे भी पढे - दुकान के बाहर अवैध निर्माण कर खोल ली दुकान, व्यवसाय हो रहा प्रभारी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त से की शिकायत उक्त संवाद कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसजन,मंडलम,सेक्टर एवम बीएलए, समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी  उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जितेंद्र शोभाखेड़ी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा जाहिद खान गुड्डू नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष जावर महेश मुंडीखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण एवं कृपाल सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष सिद्दीगंज ने की।  इसे भी पढे -  एक साल पहले जान पर खेलकर दमकलकर्मियों ने बुझाई थी आग, भावुक हुई फैक्टरी संचालक