Posts

आज थामेगे 500 कार्यकर्ताओं के साथ डॉ रूप सिंह नागर भाजपा का दामन

Image
सोनकच्छ में मुख्यमंत्री के समक्ष लेंगे भाजपा की सदस्यता भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव।  आज मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी देवास शाजापुर के भाजपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में सोनकच्छ मंडी में शाम 4 बजे सोनकच्छ विधानसभा के त्रिदेव स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मार्गदर्शन देगे व सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलीकॉप्टर से पुष्पगिरी आएंगे व बाय रोड़ से मंडी प्रांगण सोनकच्छ पहुचेगें जहां पर भौरासा नगर के डॉक्टर रूप सिंह नागर भाजपा की सदस्यता लेंगे आपको बता दे की डॉ रूपसिंह नागर कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके हैं। डॉ नागर कांग्रेस में देवास जिला सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष से लेकर पीसीसी सदस्य तक रह चुके हैं।  डॉ नागर ने पिछले दिनों 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के द्वारा ठुकराए जाने से आहत होकर डॉ नागर ने अपने सभी कांग्रेस के पदों से इस्तीफा दे दिया था इसके बाद से ही डॉ नागर के भाजपा में जाने की अटकलें चल रही थी जो आज विराम लग जाएगा डॉ रूपसिंह नागर ने बताया की

पलक, रिद्धिमा, निवेदिका कुमावत ने किया नगर का नाम रोशन

Image
  भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। माशिमं द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 वीं में हंसराज क्लासेस की छात्रा कु. पलक पिता शांतिलाल कुमावत ने 77% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दसवीं में भंवरनाथ गुरुकुल स्कूल की छात्रा कु. रिद्धिमा पिता शांतिलाल कुमावत ने कक्षा 10 वीं में 92% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही अपने स्कूल व शिक्षक एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया इसी तरह भंवरनाथ गुरुकुल स्कूल की छात्रा निवेदीका पिता शांतिलाल कुमावत ने कक्षा 8 वीं में 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व अपने शिक्षक एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया।  वहीं उनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं इन्हें इनके इष्ट मित्रों ने बधाई दी है इस अवसर पर दशरथ धाकड़, दिनेश यादव, ब्रजमोहन राठौर, भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, अभय नागर, निक्की नामदेव, चेतन यादव, राजेंद्र यादव, संतोष जायसवाल, प्रदीप मंत्री, बद्रीलाल लोधी , प्रमोद पालीवाल, सहित आदि लोगों ने इन्हें बधाई दी है ।

मुख्यमंत्री मोहन यादव सोनकच्छ में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रही है। इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बुधवार 8 मई शाम 4:30 बजे सोनकच्छ की कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुथ स्तरीय सम्मेलन एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील करेंगें।

संस्था मां शारदा ने वैशाख के माह में करवाया रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन

Image
भीषण गर्मी में भी महिलाओ ने बड़ चढ़ कर लिया आयोजन में हिस्सा भारत सागर न्यूज़/भौंरासा निप्र/चेतन यादव।  नगर में लगातार हर माह संस्था मां शारदा इंदौर के द्वारा पार्थिव शिवपिंड निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके चलते वैशाख माह के अंतर्गत भी रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सेकडो की तादाद में महिलाओ ने भाग लिया भीषण गर्मी के चलते भी महिलाओ की संख्या भारी तादात में आयोजन में रही जिसके चलते भक्ति की शक्ति यह नजर आई इंदौर से पधारे पंडित धनीराम जी तिवारी ने पूर्ण विधि विधान से 12 ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक करवाया जिसके बाद आरती की गई वही संस्था के संवरक्षक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए आयोजन में पधारी महिलाओ का आभार व्यक्त किया वहीं सभी महिलाओ को घरों में छोटे छोटे रोजगार चालू करने के लिए प्रोत्साहित किया वही रोजगार के लिए कई प्रकार के शिविर लगाने की बात भी सभी के सामने रखी जिसमे महिलाओ ने भी नए काम सीखने को लेकर रुचि जताई उन्होंने महिलाओं को सशक्त होने को लेकर सभी से चर्चा की आयोजन में संस्था के व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे,,,,,, ।

गीत संगीत निशा के साथ मतदान की प्रेरणा

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । लवकुश सुर संगम संस्था द्वारा आयोजित गीत संगीत निशा के अवसर पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु देश हित में राष्ट्रहित में मतदान करने का संकल्प लेते हुए सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया। साथ ही केक काटकर ग्रुप के कलाकार प्रीति चौधरी और अंकित सोनगरा का जन्मदिन मनाते हुए सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं द। पीथमपुर से पधारी अचीवर अकैडमी स्कूल पीथमपुर की संचालिका अर्चना जोशी द्वारा बधाई जन्मदिन की तुमको हमारी 100 वर्ष की हो आयु तुम्हारी बहुत सुंदर गीत प्रस्तुति दी गई।  जिसमे ग्रुप के सभी कलाकारों ने साथ दिया। इसी प्रकार संचालक अनिल नाईक एवं विजया नाईक द्वारा झूमो नाचो खुशी मनाओ लाख दुआएं पाओ, विवेक धवले द्वारा हम भी अगर बच्चे होते नाम हमारा होता बब्लू डब्लू अन्य कलाकार संतोष शर्मा, जयंत रेडेकर, रानी सोलंकी अमोल मोरे इंदौर, दीप्ति निगम साधना श्रीवास्तव, रानी तंवर, गणेश तंवर आशा दुबे अभिषेक शर्मा नीतू श्रीवास्तव राजेंद्र वडनेरे रानी तंवर, हरिराम राजपूत राजेंद्र पाल सिंह अजय दायमा डी के यादव माधुरी दायमा नीरज सैंगर जीवनलाल, ऋषिकेश उपाध्याय मानसी,विप्लव उपाध्याय, नन्ही सी बिटिया

अमलतास अस्पताल द्वारा शहर को तीन नई बड़ी सौगात

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास – अमलतास अस्पताल द्वारा क्षेत्रवासियों को तीन बड़ी सौगात दी गई है | जिसमे मुख्य अथिति श्री ऋषव गुप्ता देवास कलेक्टर द्वारा अत्याधुनिक तकनिकी से भरपूर एमआरआई मशीन का शुभारम्भ किया गया जिससे अब शरीर के भीतरी सूक्ष्म अंगो की तस्वीरों का विस्तृत विवरण से बीमारीयों का पता लगाना आसान होगा एवं निजी अस्पतालों में जो एमआरआई की जाँच की लागत है उनसे आधे एवं किफायती दरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरी बड़ी सौगात संस्थान में काम करने वाली उन माताओं के लिए झूला घर का उद्घाटन किया गया जिनके छोटे बच्चे हैं। ये माताएं अपने छोटे बच्चे को झूला घर में छोड़ सकती हैं और बिना तनाव के अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं, उनके बच्चों की देखभाल झूला घर के कर्मचारी करेंगे।  इस कल्याणकारी पहल की सभी ने सराहना की एवं तीसरा महत्वपूर्ण बिंदु कलेक्टर एव ज़िला निर्वाचन अधिकारी के आह्वान पर मतदान दिवस पर वोट डालकर आये मतदाता द्वारा अपनी ऊँगली पर स्याही का निशान दिखाने पर अमलतास अस्पताल द्वारा निशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया जायेगा साथ ही अमलतास ग्रुप की विभिन्न संस्था जैसे वाटर पार्क एवं

परिंदों के लिए टेकरी पर जगह-जगह बांधे सकोरे

Image
नगर जनहित सुरक्षा समिति ने किया प्रेरणादायी कार्य भारत सागर न्यूज़/देवास । गर्मी के मौसम में पानी के परंपरागत स्त्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में परिंदे दाना-पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। इन परिंदों के लिए नगर जनहित सुरक्षा समिति सक्रियता से प्रयास कर रही है। परिंदों की प्यास बुझाने के लिए समिति ने माता टेकरी पर जगह-जगह सकोरे बांधे एवं उनमें पानी भरा। सोमवार सुबह समिति के सदस्य टेकरी पर सकोरे लेकर पहुंचे और जगह-जगह उन्हें रस्सी के सहारे बांधा। टेकरी पर बड़ी संख्या में परिंदो की चह-चहाहट सुनाई देती है। यहां हरियाली अधिक होने से कई प्रजातियों के परिंदों का बसेरा है। समिति के अनिलसिंह बैस ने कहा, कि गर्मी के दिनों में परिदों के लिए दाना-पानी उपलब्ध नहीं होता। हमारी समिति हर साल गर्मी के दिनों में इस प्रकार के सेवा कार्य करती है। इस प्रकार का सेवा कार्य आगे भी चलते रहेगा। समिति के विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, सत्यनारायण यादव, उमेश राय, अनूप दुबे आदि ने शहरवासियों से अपील की है, कि वे अपने-अपने घरों की छत पर परिदों के लिए दाना-पानी के इंतजाम अवश्य करें। बेजुबानों

बीज निगम के जिला प्रक्रिया प्रभारी प्रतुल जैन को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । बीज निगम बालगढ़ में जिला प्रक्रिया प्रभारी के रूप में पदस्थ प्रतुल जैन गत दिवस अपनी 43 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। उन्हें कार्यालय में समारोहपूर्वक विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर मप्र शासन से सम्मानित युवा किसान धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री जैन का किसानों को भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। उनके खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास अनुकरणीय रहे। श्री जैन के कार्यकाल में किसानों को उन्नत प्रामाणिक बीज के लिए कभी परेशानी नहीं हुई। हम किसान उनके स्वस्थ्य भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही हमारा सुझाव भी है कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी किसानों का इसी प्रकार से मार्गदर्शन करते रहे। इस अवसर पर बीज निगम में प्रक्रिया प्रभारी के रूप में राजेश भट्ट ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में मप्र बीज निगम के संभाग अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, कृषि उप संचालक आरपी कनेरिया, सहायक संचालक लोकेश गंगराड़े, श्री मुजाल्दे, जीवन बर्डे, कृभको के प्रक्रिया प्रभारी जयप्रकाश पाटीदार, आरएमओ ऑफिस उज्जैन के गणेश यादव, शाजापुर के परसराम नेगवाल, सतीश वर्म

प्रेस क्लब ने मनाई सेन जयंती

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724वीं जयंती प्रेस क्लब द्वारा सिविल लाईन स्थित सेन जी महाराज प्रतिमा के समक्ष मनाई गई। सर्वप्रथम प्रेस क्लब के सदस्यों सेन जी महाराज की पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात मिठाई बांटी। इस अवसर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, मुन्ना वारसी, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, धमेन्द्र पिपलोदिया, अरविंद चौकसे, अरूण परमार, प्रिसं बैरागी, पं. रोहित उपाध्याय, जितेन्द्र मारू आदि पत्रकार उपस्थित थे।  

आबकारी विभाग ने सोनकच्छ में कार से अवैध मदिरा जप्‍त कर 1 प्रकरण किया दर्ज

Image
कार्यवाही में कार से 150 पाव देसी मदिरा प्लेन, 24 केन विदेशी मदिरा बीयर जब्त       भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्दे कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल ने वृत्त सोनकच्छ में कार में अवैध मदिरा का भंडारण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध किया। कार्यवाही में 150 पाव देसी मदिरा प्लेन, 24 केन विदेशी मदिरा बीयर जब्त की गई। जप्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 05 लाख 13 हजार 620 रुपए है।      कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, आबकारी आरक्षक विकास गौतम, दीपक तटवाड़े शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।एल

5वीं वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में म.प्र. रहा द्वितीय स्थान पर

Image
33 स्वर्ण 11 रजत 15 कांस्य पदक सहित कुल 59 जीते  भारत सागर न्यूज़/देवास । पंचगनी, महाबलेश्वर (महाराष्ट्र) में 1 से 3 मई तक सेंट पीटर्स इंटरनेशनल स्कूल के विलियम्स हॉल मे पांचवी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप संपन्न हुई । उक्त जानकारी देते हुए पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में मप्र के 46 खिलाड़ियों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर 33 स्वर्ण 11 रजत 15 कांस्य पदक सहित कुल 59 जीतकर 5वीं वेस्ट जोन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान प्राप्त किया। साथ ही देवास के खिलाड़ीयों ने भी अपने अपने वर्ग समूह में पदक जीते। बालक, बालिका, वर्ग टेंडिंग (फाइट) में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी लक्ष्मी मालवीय, दिशा रेड्डी, हर्षिल पटेरिया, वैष्णवी झाला, जान्हवी सरकार, गौरी सोनी,आर क्रिश अन्नामलाई, आर्य सिवासवामी, जीत वधेर, धैर्य पांडे सभी देवास, अरित्रि पुरोहित, आरोही जिराती, आरना पुरोहित, पूर्वांशी विरहे, दक्ष पाठक, महेंद्र स्वामी, धनंजय वीर सभी इंदौर, हिमांशु शर्मा भोपाल, निशिका दीप्ति भरोस जबलपुर, आर्यन तिवारी सतन